{"_id":"616e45aa1b451d757675df48","slug":"astrology-rashi-and-know-your-personality","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Astrology: आपकी राशि और आपका व्यक्तित्व","category":{"title":"Astrology","title_hn":"ज्योतिष","slug":"astrology"}}
Astrology: आपकी राशि और आपका व्यक्तित्व
पं जयगोविंद शास्त्री, ज्योतिषाचार्य, नई दिल्ली
Published by: विनोद शुक्ला
Updated Tue, 19 Oct 2021 09:42 AM IST
विज्ञापन
1 of 4
राशि
Link Copied
मेष राशि-
आपका स्वभाव चंचल, आंखें लाल, घूमने फिरने के शौकीन और अल्प भोजन करने वाले हैं। आपको जलीय रोगों अथवा नदी समुद्र तालाब से भय रहता है। झूठ बोलने से दूर ही रहना चाहिए अन्यथा अपने ही बुने जाल में उलझ सकते हैं।
वृषभ राशि-
आपका आकर्षक व्यक्तित्व, क्षमाशील, कुशलवाणी त्यागी धैर्यवान और मित्रों से प्रेम रहने वाले हैं। सभी भोगों को भोगने वाले, स्त्री प्रेमी और घरेलू पशुओं के शौकीन होते हैं। इस राशि के लोग मेहनत करने वाले और कृषि कार्य में दक्ष होते हैं।
मिथुन राशि-
आपके काले नेत्र, ऊंची नाक, घुंघराले बाल और नाच-गान के शौकीन होते हैं। अपने आप में ही संतुष्ट रहते हैं घूमने फिरने के कम शौकीन होते हैं। तर्कशास्त्र में पारंगत, दूसरों के मन की बात को समझ लेना आपके लिए आसान रहता है।
कर्क राशि-
आप सामान्य कद-काठी के, धर्मात्मा, गुरुजनों के प्रिय, बुद्धिमान, घूमने फिरनेके शौकीन और जलके प्रेमी होते हैं धन-धान्य से परिपूर्ण सुखद जीवन भौतिक यापन करते हैं किन्तु प्रेम संबंधी मामलों अस्थिरता एवं दांपत्य जीवनमें कमी रह जाती है।
Trending Videos
2 of 4
राशि
सिंह राशि-
आप क्षमावान, बड़ा चेहरा स्वाभिमानी, विनयी स्वभाव वाले किन्तु शत्रुओं से प्रतिशोध लेने वाले हैं। स्थिर बुद्धि वाले और मां के प्रति विशेष झुकाव रखने वाले हैं शीघ्रता से क्रोधित हो जाते हैं किंतु उतनी ही शीघ्रता से शांत भी हो जाते हैं।
कन्या राशि-
मेहनत करके स्वाभिमान से जीवन जीने वाले, सत्य का पालन करने वाले, आकर्षक व्यक्तित्व के धनी और सज्जनों को आनंद देने वाले हैं। अपनी कुशल वाणी के द्वारा दूसरों को अपनी ओर आकर्षित कर लेने की आपमें अद्भुत क्षमता रहती है।
तुला राशि-
आप देवताओं और ब्राह्मणों के भक्त, कोमल वचन बोलने वाले, चंचल और कृष शरीर वाले हैं। लंबा कद, खरीदारी में निपुण, धैर्यवान, ईमानदार और सत्यप्रिय पसंद है। घूमने फिरने के शौकीन और दान-पुण्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले हैं।
वृश्चिक राशि-
आपके पीले और विशाल नेत्र, हाथ-पैर में पद्म रेखा वाले, घूमने-फिरने के शौक़ीन, स्वयं के बल और साहस से धनोपार्जन करने वाले, ऐसे लोग बचपन में बीमारी का सामना करते रहते हैं। अपने आप में मस्त रहने वाले ऐसे लोग शत्रुमर्दी होते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
राशि
धनु राशि-
आप सत्यबुद्धि से युक्त, शूरवीर, शत्रुमर्दी, अपने आपको हमेशा व्यस्त रखने वाले, स्वयं ही लक्ष्यतक शीघ्र पहुंचने वाले त्यागभाव के धनी हैं। अपनी कुशल प्रशासनिक क्षमता और अदम्य साहस के बलपर कठिन परिस्थितियों पर भी विजय पाते हैं।
मकर राशि-
आपमें शारीरिक, मानसिक तथा आत्मिक शक्ति बहुत ज्यादा रहती है। ऐसे लोग आज्ञाकारी किंतु स्वभाव से थोड़ा आलसी होते हैं। धर्म की रक्षा करने वाले, घूमने फिरने के शौकीन ऐसे लोग नियमों का कड़ाई से पालन करने वाले समाजसेवी होते हैं।
4 of 4
राशि
कुंभ राशि-
आप सुगंधित पदार्थों के शौकीन, दानधर्म में आगे रहने वाले, दूसरों द्वारा कियेगए उपकार को मानने वाले, घूमने फिरने में रुचि रखने वाले साम, दाम, दंड, भेद से अपने कार्य साधने वाले हैं। आपकी आर्थिक स्थिति में उतार-चढ़ाव आता रहता है।
मीन राशि-
आप आकर्षक व्यक्तित्व वाले, विद्वान, वाणी कुशल, कृतज्ञ तथा धर्म और आध्यात्म के प्रति रुचि रखने वाले हैं। तीर्थाटन प्रेमी ऐसे लोगों का मन धार्मिक कार्यों एवं समाज सेवा के प्रति हमेशा लगा रहता है। इनके गुप्त शत्रुओंकी भी अधिकता रहती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X