Feng Shui Tips For Home Pictures On The Walls: घर की दीवारों पर लगी तस्वीरें सिर्फ सजावट का काम ही नहीं करती, बल्कि हमारे जीवन पर भी गहरा असर डालती हैं। अक्सर इन्हीं वजहों से लोग अपने घर के दीवारों पर अच्छी या भगवान की तस्वीरें लगाते हैं। घर में लगी तस्वीरों का सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव हम सभी के जीवन पर पड़ता है। इसलिए इन तस्वीरों का सही दिशा और सही चयन बेहद जरूरी है। कुछ लोग परिवार की फोटो का फ्रेम दीवार पर लगाते हैं। कमरे की दीवारों में तस्वीरों को लगाने से घर की खूबसूरती तो बढ़ती ही है लेकिन अगर फेंगशुई नियम से इन तस्वीरों को न लगाया जाए तो परिवार में कलह की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है।
Feng Shui Tips: भूलकर भी कमरे की दीवारों पर न लगाएं ये तस्वीरें, घर की खुशियों पर लग सकता है ग्रहण
Feng Shui Tips For Home: कमरे में लगी तस्वीरें घर की खूबसूरती बढ़ाने का काम करती हैं। फेंगशुई के अनुसार, कमरे की दीवारों पर लगी तस्वीरों का हमारे घर और जीवन पर सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह का प्रभाव पड़ता है। जिससे परिवार में कलह की स्थिति के साथ परेशानी और दुख का कारण बन सकती है। उत्पन्न हो सकती है।
तीन लोगों की फोटो एक फ्रेम में लगाना अशुभ होता है। फेंगशुई के अनुसार, इससे रिश्तों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। अगर आपके घर की दीवार पर भी ऐसी कोई तस्वीर लगी हैं तो आज ही उसे हटा दें।
Feng Shui Tips For Lucky Coins: घर में इस जगह रखें फेंगशुई के 3 सिक्के, हर काम में मिलेगी अपार सफलता
Feng Shui Tips For Bedroom: फेंगशुई के अनुसार बेडरूम में रखें ये चार चीजें, वैवाहिक जीवन में बनी रहेगी खुशहाली
भगवान की तस्वीरों को घर पर लगाना शुभ माना जाता है, मगर घर के कमरे की हर दीवार पर भगवान की तस्वीर लगाना उचित नहीं होता है। फेंगशुई के अनुसार, ऐसा करने से धन की हानि होती है। इसलिए भगवान की तस्वीरों के लिए एक पवित्र स्थान बनाएं।
कमरे की दीवार पर पहाड़ से गिरते हुए झरने की तस्वीर नहीं लगानी चहिए। फेंगशुई के अनुसार झरने की तस्वीर लगाने से जिस तरह पानी बहता है ठीक उसी तरह से घर से पैसा बहने लगता है। कई बार अच्छी आमदनी होने के बावजूद आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए ऐसी तस्वीरों को घर में लगाने से बचना चाहिए।
घर के कमरों की दीवारों पर किसी भी पहाड़ या समुद्र किनारे डूबते हुए सूरज की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए। फेंगशुई के अनुसार, डूबते हुए सूरज को का नकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है। ऐसी तस्वीर देखने से आशा की बजाए निराशा होती है। इसलिए भूलकर भी घर में ऐसी तस्वीर न लगाएं।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।

कमेंट
कमेंट X