Feng Shui Tips For Lucky Coins: लाख कोशिश करने के बाद भी अगर आपका व्यापार सही ढ़ग से नहीं चल पा रहा है, हमेशा घर में परिवार के सदस्यों के बीच तनाव बना रहता है तो ऐसा हो सकता आपके आस पास नकारात्मक ऊर्जा रहती हो।हर व्यक्ति चाहता है कि उसके घर में हमेशा खुशहाली, सुख-समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का वास बना रहे। सकारात्मक ऊर्जा के लिए फेंगशुई जो कि एक प्राचीन चीनी शास्त्र है, इसमें कई तरह के उपायों के बारे में बताया गया है। फेंगशुई के ये उपाय घर में वातावरण को संतुलित करने और जीवन में सुख-समृद्धि और धन वृद्धि के लिए बहुत ही सहायक होते हैं।
Feng Shui Tips For Lucky Coins: घर में इस जगह रखें फेंगशुई के 3 सिक्के, हर काम में मिलेगी अपार सफलता
Lucky Coins Feng Shui: चीनी शास्त्र फेंगशुई के अनुसार घर में 3 सिक्के (Lucky Coins) रखने को लेकर कई नियम बताए गए हैं। माना जाता है कि घर में सही स्थान में इन्हें रखने से धन, समृद्धि और सौभाग्य आकर्षित होता है।
मुख्य द्वार पर लगाएं 3 सिक्के
हर व्यक्ति की चाह होती है कि उसका व्यापार खूब तरक्की करे। अगर लाख कोशिशे करने के बाद भी आपका व्यवसाय नहीं चल पा रहा है और आप लाल धागे में बंधे 3 सिक्के को अपने दुकान या ऑफिस के मुख्य द्वार पर उत्तर दिशा में लटका दें। इससे आपको बिजनेस में लाभ होने के साथ-साथ आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी।
कई बार उधार दिए हुए पैसे की वापसी होने में देरी होती है और दिए हुए पैसे वापस पाने में भी कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उधार पैसे की वापसी के लिए आपको अपने बेडरूम की खि़ड़की पर लाल धागे में 3 सिक्के टांगने चाहिए।इससे सौभाग्य बढ़ता है।
Feng Shui Tips For Bedroom: फेंगशुई के अनुसार बेडरूम में रखें ये चार चीजें, वैवाहिक जीवन में बनी रहेगी खुशहाली
Feng Shui Tips: कारोबार में तेजी से होगी तरक्की, ऑफिस में रखें फेंगशुई से जुड़ी ये 6 चीजें
लाख कोशिश करने के बाद भी अगर आपको नौकरी पाने में दिक्कत आ रही है और बार-बार असफल हो रहे हैं तो आपको अपने कमरे की दक्षिण दिशा में 3 सिक्के लटका देने चाहिए। इससे आपको नौकरी पाने में आ रही बाधा दूर हो जाएगी। ऐसा माना जाता है कि ये सिक्के सफलता को आकर्षित करते हैं।
घर में अक्सर छोटी-छोटी वजहो से परिवार में तनाव रहता है। इस समस्या को दूर करने के लिए घर के मुख्य कमरे में 3 सिक्को को बांध दें। इसके अलावा घर के मुख्य दरवाजे पर भी इन सिक्कों को बांधना बेहद शुभ होता है। इससे घर में सुख-शांति और खुशहाली की माहौल बना रहता है।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।

कमेंट
कमेंट X