Feng Shui Tips For Bedroom In Mirror: घर में लगा शीशा नकारात्मक ऊर्जा को सोख कर सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ा सुख और समृद्धि लाता है। कही जाने के लिए तैयार होते वक्त हमें आईने की जरूरत जरूर पड़ती है, तो सहूलियत के लिए हम शीशे को अपने बेडरूम में भी लगा लेते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बेडरूम में रखा शीशा आपके वैवाहिक जीवन को भी प्रभावित कर सकता है। चीनी शास्त्र फेंगशुई के अनुसार, घर में शीशा रखने को लेकर कई नियम बताए गए हैं। जिसे अपनाकर आपके घर में हमेशा खुशहाली, सुख-समृद्धि का वास बना रहेगा।
Feng Shui Tips: बेडरूम में रखा शीशा बिगाड़ सकता है आपका वैवाहिक जीवन, फेंगशुई के इन नियमों का करें पालन
Bedroom Mirror Feng Shui Tips: चीनी शास्त्र फेंगशुई के अनुसार घर में शीशा रखने को लेकर कई नियम बताए गए हैं। माना जाता है कि गलत दिशा या स्थान पर रखा शीशा व्यक्ति के जीवन पर नकारात्मक प्रभाव डालता है। तो वहीं क्या आप जानते हैं कि बेडरूम में शीशे का होना आपके वैवाहिक जीवन को भी प्रभावित कर सकता है।
फेंगशुई के अनुसार, बेडरूम में कभी भी शीशा नहीं लगाना चाहिए। शीशे को बेडरूम में रखने से पति-पत्नी के बीच झगड़े शुरू होने लगते हैं। कपल्स को कभी ऐसे नहीं सोना चाहिए कि सोते वक्त वो शीशे में दिखाई दें। ऐसा होने से कपल्स के बीच अलगाव तक की स्थिति बन सकती है। या फिर दो लोगों के बीच जल्द ही कोई तीसरा शख्स भी आ सकता है।
घर में सही दिशा या स्थान पर रखा शीशा व्यक्ति के जीवन पर काफी सकारात्मक प्रभाव डालता है। फेंगशुई के अनुसार, शीशे को हमेशा घर या कमरे के ईशान कोण पर ही रखना चाहिए। इस दिशा को देवताओं का स्थान माना जाता है और यह सबसे पवित्र और शुभ दिशा भी है।
Feng Shui Tips: सही दिशा और स्थान में रखा कछुआ खोल देगा आपकी किस्मत का ताला, खिंची चली आएगी सुख-समृद्धि
Feng Shui Tips: फेंगशुई के इन उपायों से पर्स में कभी नहीं होगी पैसों की कमी, खूब होगी बरकत
बेडरूम के सामने न रखें शीशा
माना जाता है कि कभी भी बेड के ठीक सामने या आसपास भी शीशा नहीं लगाना चाहिए। फेंगशुई के अनुसार, ऐसा करने से कमरे में नकारात्मकता आने लगती है और इससे भारी दोष भी उत्पन्न हो सकता है।
1. जगह न होने की वजह से बेडरूम में शीशा रखना आपकी मजबूरी हो जाए तो कोशिश करें कि शीशा आपके बेड के ठीक सामने न हो।
2. बेड के सामने शीशा होने पर सोते समय उसे किसी कपड़े से ढक दें। इससे शीशे से निकलने वाली नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह भी आपसे दूर रहेगा।
3. शीशे को कभी भी दक्षिण-पूर्व दिशा में नहीं लगाना चाहिए। ऐसा करने से परिवार के सदस्यों को जीवन में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
4. शीशे को हमेशा साफ और चमकदार रखना चाहिए। फेंगशुई के अनुसार, साफ-सुथरा शीशा घर में सकारात्मक ऊर्जा और समृद्धि लाता हैं, जबकि गंदे, टूटे या धुंधले शीशे नकारात्मक ऊर्जा और दुर्भाग्य का कारण बन सकते हैं।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।