सब्सक्राइब करें

Feng Shui Tips: फेंगशुई के इन उपायों से पर्स में कभी नहीं होगी पैसों की कमी, खूब होगी बरकत

ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: सोनिया चौहान Updated Sun, 30 Nov 2025 09:28 PM IST
सार

Feng Shui Wallet Tips: चीनी शास्त्र फेंगशुई के अनुसार कुछ वस्तुओं को रखने को लेकर कई नियम बताए गए हैं। जिनको अपनाकर आर्थिक स्थिति को बेहतर किया जा सकता है। पर्स को समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है। आइए जानते हैं कि आपको अपने पर्स से जुड़ी किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। जिनकी मदद से आपका पर्स कभी खाली नहीं रहेगा।

विज्ञापन
Feng Shui Tips there will never be a shortage of money in your wallet  .
पर्स से जुड़े फेंगशुई उपाय - फोटो : freepik

Feng Shui Tips For Wallet:  जिस प्रकार भारत में वास्तु शास्त्र को सकारात्मक ऊर्जा और समृद्धि के लिए महत्व दिया जाता है, उसी तरह चीन में फेंगशुई का विशेष महत्व है। फेंगशुई में घर और जीवन में खुशहाली लाने के लिए विभिन्न उपाय बताए गए हैं। अब भारत में भी फेंगशुई की मान्यताओं को अपनाया जाने लगा है, खासकर शोपीस, पेंटिंग और पौधों से जुड़े नियमों को लोग अपने जीवन में शामिल कर रहे हैं।


फेंगशुई के अनुसार कुछ सरल उपायों को अपनाकर आर्थिक स्थिति को बेहतर किया जा सकता है। पर्स को सिर्फ पैसे रखने का साधन नहीं बल्कि समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक भी माना जाता है। पर्स में कुछ चीजें रखने से धन की बरकत होती है। आइए जानते हैं कि आपको अपने पर्स से जुड़ी किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। जिनकी मदद से आपका पर्स कभी खाली नहीं रहेगा। 

Trending Videos
Feng Shui Tips there will never be a shortage of money in your wallet  .
पर्स से जुड़े फेंगशुई उपाय - फोटो : Freepik
सिक्कों को एक स्थान पर रखें


पर्स में सिक्कों को एक निर्धारित स्थान पर रखना चाहिए। फेंगशुई के अनुसार, घर या कार्यालय में भी सिक्कों को एक नियत स्थान पर रखने से आर्थिक स्थिरता बढ़ती है। फेंगशुई के इन उपायों को अपनाकर आप अपने जीवन में धन वृद्धि और समृद्धि प्राप्त कर सकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
Feng Shui Tips there will never be a shortage of money in your wallet  .
फेंगशुई उपाय - फोटो : Freepik
वॉलेट में नगदी का सही क्रम में रखें


अपने पर्स में नोट और कार्ड्स को व्यवस्थित ढंग से रखें। फेंगशुई के अनुसार, अगर पैसे और अन्य वस्तुएं सुव्यवस्थित होती हैं, तो आर्थिक लाभ में वृद्धि होती है। इसलिए पर्स में नगदी, नोट और कार्ड्स को ठीक से रखने की आदत डालनी चाहिए।


Feng Shui Tips For Married Life: वैवाहिक जीवन में मिठास के लिए जरूर अपनाएं, फेंगशुई के ये पांच उपाय


Feng Shui Tips: घर में रखें ये 3 वस्तुएं बदल देगी आपका भाग्य, नहीं होगी धन से जुड़ी समस्याएं

Feng Shui Tips there will never be a shortage of money in your wallet  .
फेंगशुई उपाय - फोटो : Freepik
नोट को सही तरीके से रखें


वॉलेट में पैसे रखते समय सावधानी बरतनी चाहिए। नोटों को मोड़कर या बिना किसी क्रम के नहीं रखना चाहिए। फेंगशुई के अनुसार, धन को सुव्यवस्थित तरीके से रखने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और आर्थिक स्थिरता बनी रहती है।

विज्ञापन
Feng Shui Tips there will never be a shortage of money in your wallet  .
पर्स से जुड़े फेंगशुई उपाय - फोटो : Freepik
अधिक से अधिक पेपर करेंसी रखें


आजकल लोग डिजिटल पेमेंट का अधिक उपयोग करते हैं, लेकिन फेंगशुई के अनुसार पर्स में कुछ नकद राशि अवश्य रखनी चाहिए। ध्यान रखें कि छोटी मुद्रा सबसे ऊपर हो और नोटों को एक क्रम में रखा जाए। इससे आर्थिक समृद्धि बनी रहती है।




डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Astrology News in Hindi related to daily horoscope, tarot readings, janam kundali in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Astro and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed