2026 Saturn Effects On Zodiac Signs: नव वर्ष 2026 में कर्म के कारक शनि मीन राशि में अपनी निर्णायक भूमिका में रहेंगे। कर्म, अनुशासन और न्याय के प्रतीक शनि अपने स्वभाव के अनुसार धीरे-धीरे, पर स्थायी प्रभाव डालते हैं। शनि 28 नवंबर 2025 को मीन राशि में मार्गी हुए है। साल 2026 की शुरुआत में मीन राशि में मार्गी ही रहने वाले है। 27 जुलाई 2026 को मीन राशि में वक्री हो जाएंगे और इसके बाद 11 दिसंबर 2026 को वापिस मीन राशि में मार्गी हो जायेंगे।
Saturn 2026: साल 2026 में शनि होंगे इन राशियों पर मेहरबान, चमकेगी किस्मत और मिलेगी ग्रोथ
Shani Ki Chaal 2026: वर्ष 2026 पुराने कर्मों का हिसाब चुकाने और भविष्य की मजबूत नींव रखने का अवसर लेकर आएगा। आइए समझते है कि शनि की चाल 2026 में आपकी राशि के लिए क्या विशेष संदेश लेकर आई है।
मेष राशि
साल 2026 में मेष राशि वालों के लिए शनि मीन राशि में द्वादश भाव में स्थित रहेंगे, जिससे खर्च, एकांत और आत्मचिंतन बढ़ेगा और भीतर से परिपक्वता आएगी। शनि की तीसरी दृष्टि द्वितीय भाव पर पड़ने से धन संचय में बाधा, पारिवारिक जिम्मेदारियों में वृद्धि और वाणी में संयम की आवश्यकता रहेगी। सप्तम दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से रोग, ऋण और विरोधियों को लेकर सावधानी जरूरी होगी, जबकि दशम दृष्टि नवम भाव पर पड़ने से भाग्य से सही पर परिश्रम के बाद साथ देगा। करियर में वर्ष की शुरुआत धीमी रहेगी, पदोन्नति में विलंब और कार्यस्थल पर दबाव संभव है। जुलाई से दिसंबर वक्री अवस्था में पुराने प्रोजेक्ट, अनुबंध और रिश्तों की समीक्षा होगी, पर दिसंबर के बाद स्थितियां सुधरेंगी। प्रेम और दांपत्य जीवन में संवाद की कमी से गलतफहमी बढ़ सकती है, इसलिए धैर्य आवश्यक होगा। स्वास्थ्य में पेट, नींद और तनाव से जुड़ी दिक्कतें रह सकती हैं, अतः दिनचर्या सुधार, योग और ध्यान अपनाएँ। विदेश यात्रा, सेवा और अध्यात्म के योग लाभ देंगे और मानसिक शांति बढ़ाएँगे।
वृषभ राशि
साल 2026 में वृष राशि वालों के लिए शनि मीन राशि में एकादश भाव में रहेंगे, जिससे आय, मित्र और लक्ष्य धीरे-धीरे पर स्थायी रूप से पूरे होते दिखेंगे। शनि की तीसरी दृष्टि लग्न पर पड़ने से आत्मविश्वास में उतार-चढ़ाव और स्वास्थ्य के प्रति अनुशासन जरूरी रहेगा, सप्तम दृष्टि पंचम भाव पर होने से प्रेम, संतान और रचनात्मक कार्यों में धैर्य तथा स्पष्टता आवश्यक होगी, जबकि दशम दृष्टि अष्टम भाव पर पड़ने से अचानक परिवर्तन और वित्तीय मामलों में सतर्कता बढ़ेगी। वर्ष की शुरुआत में लाभ सीमित प्रतीत होंगे, लेकिन निरंतर प्रयास से स्थितियाँ सुधरेंगी। 27 जुलाई से 11 दिसंबर तक शनि की वक्री अवस्था पुराने लक्ष्यों, निवेश और रिश्तों की समीक्षा कराएगी, इसलिए बड़े निर्णय सोच-समझकर लें। दिसंबर के बाद मार्गी होने पर अटके कार्य आगे बढ़ेंगे और आय में सुधार दिखेगा। करियर में जिम्मेदारियां बढ़ेंगी लेकिन प्रशंसा भी मिलेगी। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, बस नींद और तनाव पर ध्यान दें। वरिष्ठों और मित्रों का सहयोग मिल सकता है, यदि संवाद संतुलित रखें। दान, सेवा और संयम वर्ष को बेहतर बनाएँगे।
मिथुन राशि
साल 2026 में मिथुन राशि वालों के लिए शनि मीन राशि में दशम भाव में रहेंगे, जिससे करियर, प्रतिष्ठा और कार्यशैली में धीरे पर ठोस बदलाव आएँगे। शनि की तीसरी दृष्टि द्वादश भाव पर पड़ने से अनचाहे खर्च, नींद में बाधा और अकेलेपन की प्रवृत्ति बढ़ सकती है, सप्तम दृष्टि चतुर्थ भाव पर होने से गृहस्थी, माता और संपत्ति मामलों में जिम्मेदारियां बढ़ेंगी, जबकि दशम दृष्टि सप्तम भाव पर पड़ने से साझेदारी और वैवाहिक जीवन में परिपक्वता की परीक्षा होगी। वर्ष की शुरुआत में कार्य दबाव रहेगा, पर कौशल निखरने के अवसर भी मिलेंगे। 27 जुलाई से 11 दिसंबर तक शनि की वक्री अवस्था पुराने प्रोजेक्ट, पदस्थापन और संबंधों की समीक्षा कराएगी, इसलिए अनुबंध और निवेश सोच-समझकर करें। दिसंबर में मार्गी होते ही अटके काम गति पकड़ेंगे और वरिष्ठों का समर्थन बढ़ेगा। धन प्रवाह सामान्य रहेगा, पर बचत पर अनुशासन जरूरी होगा। स्वास्थ्य में पीठ, नींद और तनाव से जुड़ी छोटी परेशानियाँ रह सकती हैं, अतः नियमित व्यायाम करें। संवाद संतुलित रखें, लाभ मिलेगा और मन स्थिर होगा।
कर्क राशि
साल 2026 में कर्क राशि वालों के लिए शनि मीन राशि में नवम भाव में रहेंगे, जिससे भाग्य, उच्च शिक्षा और धर्म विषयों में धीरे-धीरे पर ठोस परिवर्तन होंगे। शनि की तीसरी दृष्टि एकादश भाव पर पड़ने से आय और मित्र–वर्ग में छंटनी जैसी स्थिति बनेगी, लेकिन सच्चे सहयोगी टिके रहेंगे। सप्तम दृष्टि तृतीय भाव पर होने से साहस, संवाद और छोटे प्रयासों में धैर्य की आवश्यकता होगी, जबकि दशम दृष्टि षष्ठ भाव पर पड़ने से कार्यस्थल पर विरोध, ऋण और स्वास्थ्य के मामलों में सावधानी रखनी होगी। वर्ष की शुरुआत में योजनाएं अपेक्षा से धीमी दिखेंगी, पर निरंतर प्रयास से राह खुलेगी। 27 जुलाई से 11 दिसंबर तक शनि की वक्री अवस्था पुराने निर्णयों, यात्राओं और कानूनी विषयों की समीक्षा कराएगी, इसलिए जल्दबाजी से बचें। दिसंबर में मार्गी होने पर रुके कार्य गति पकड़ेंगे और भाग्य का सहयोग बढ़ेगा। करियर में जिम्मेदारियां बढ़ेंगी, पर सीखने के अवसर भी मिलेंगे। धन सामान्य रहेगा, पर खर्च नियंत्रण आवश्यक होगा। स्वास्थ्य में पेट और तनाव से जुड़ी परेशानी आ सकती है, अतः दिनचर्या सुधारें। पारिवारिक संबंधों में संयम और समझदारी से संतुलन बना रहेगा।