Numerology 2026: साल 2026 की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में हर नए जोश और नई तैयारी के साथ नए साल का इंतजार कर रहे हैं। अंक ज्योतिष के अनुसार साल 2026 कई मामलों में अच्छा साबित होने वाला है। यह वर्ष कुछ खास मूलांकों के प्रेम जीवन में सकारात्मक बदलाव लेकर आने वाला है। इस साल ग्रहों और अंकों की ऊर्जा कुछ ऐसे संयोग बना रही है, जिससे रिश्तों में स्थिरता, विश्वास और नई शुरुआत के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं किन मूलांकों के लिए 2026 लव लाइफ के लिहाज से शुभ साबित हो सकता है।
{"_id":"694bd26c2e314bf9e105043d","slug":"new-year-2026-numerology-2026-love-life-prediction-mulank-1-love-life-mulank-2-mulank-5-2025-12-24","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"New Year 2026: इन मूलांकों की लव लाइफ के लिए 2026 रहेगा खास, रिश्तों में आएगी नई ऊर्जा","category":{"title":"Numerology","title_hn":"अंक ज्योतिष","slug":"numerology"}}
New Year 2026: इन मूलांकों की लव लाइफ के लिए 2026 रहेगा खास, रिश्तों में आएगी नई ऊर्जा
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति मेहरा
Updated Wed, 24 Dec 2025 06:29 PM IST
सार
New Year 2026: इस साल ग्रहों और अंकों की ऊर्जा कुछ ऐसे संयोग बना रही है, जिससे रिश्तों में स्थिरता, विश्वास और नई शुरुआत के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं किन मूलांकों के लिए 2026 लव लाइफ के लिहाज से शुभ साबित हो सकता है।
विज्ञापन
2026 में इन मूलांक के लोगों के प्रेम जीवन में आएगी बहार
- फोटो : Amar Ujala
Trending Videos
मूलांक 2 (जन्म तारीख 2, 11, 20, 29)
- फोटो : adobe stock
मूलांक 2 (जन्म तारीख 2, 11, 20, 29)
मूलांक 2 भावनात्मक और संवेदनशील स्वभाव का होता है। 2026 में इनकी भावनाओं को सही सम्मान मिलेगा। पार्टनर के साथ भावनात्मक जुड़ाव मजबूत होगा और गलतफहमियां दूर होंगी। यह साल उन लोगों के लिए भी अनुकूल है, जो अपने रिश्ते को परिवार की मंजूरी दिलाने की कोशिश कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मूलांक 5 (जन्म तारीख 5, 14, 23)
- फोटो : adobe stock
मूलांक 5 (जन्म तारीख 5, 14, 23)
मूलांक 5 के जातकों के लिए 2026 रोमांच और नए अनुभवों से भरा रहेगा। इस साल लव लाइफ में ताजगी आएगी। सिंगल लोगों को यात्रा, काम या सोशल नेटवर्क के जरिए प्रेम मिलने के योग हैं। जो लोग पहले से रिश्ते में हैं, उनके बीच संवाद बेहतर होगा और रिश्ता बोझ नहीं बल्कि खुशी का कारण बनेगा।
मूलांक 5 के जातकों के लिए 2026 रोमांच और नए अनुभवों से भरा रहेगा। इस साल लव लाइफ में ताजगी आएगी। सिंगल लोगों को यात्रा, काम या सोशल नेटवर्क के जरिए प्रेम मिलने के योग हैं। जो लोग पहले से रिश्ते में हैं, उनके बीच संवाद बेहतर होगा और रिश्ता बोझ नहीं बल्कि खुशी का कारण बनेगा।
मूलांक 6 (जन्म तारीख 6, 15, 24)
- फोटो : adobe stock
मूलांक 6 (जन्म तारीख 6, 15, 24)
मूलांक 6 को प्रेम, सौंदर्य और रिश्तों का अंक माना जाता है। 2026 में इस मूलांक वालों की लव लाइफ सबसे अधिक संतुलित और सुखद रह सकती है। विवाह के योग प्रबल हैं और लंबे समय से चल रहे रिश्ते स्थायित्व की ओर बढ़ेंगे। पार्टनर के साथ भावनात्मक और मानसिक तालमेल मजबूत होगा।
मूलांक 6 को प्रेम, सौंदर्य और रिश्तों का अंक माना जाता है। 2026 में इस मूलांक वालों की लव लाइफ सबसे अधिक संतुलित और सुखद रह सकती है। विवाह के योग प्रबल हैं और लंबे समय से चल रहे रिश्ते स्थायित्व की ओर बढ़ेंगे। पार्टनर के साथ भावनात्मक और मानसिक तालमेल मजबूत होगा।
विज्ञापन
मूलांक 9 (जन्म तारीख 9, 18, 27)
- फोटो : adobe stock
मूलांक 9 (जन्म तारीख 9, 18, 27)
मूलांक 9 के लोग जुनूनी और समर्पित प्रेमी होते हैं। 2026 में इनके रिश्तों में परिपक्वता आएगी। पुराने मतभेद खत्म होंगे और एक-दूसरे को समझने का मौका मिलेगा। यह साल पुराने रिश्तों को नई शुरुआत देने और टूटते संबंधों को संभालने का अवसर प्रदान करेगा।
2026 कुछ मूलांकों के लिए प्रेम जीवन में स्थिरता, विश्वास और सच्चे जुड़ाव का वर्ष साबित हो सकता है। हालांकि अंक ज्योतिष संकेत देता है, लेकिन किसी भी रिश्ते की मजबूती आपसी समझ, सम्मान और संवाद पर ही निर्भर करती है।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
मूलांक 9 के लोग जुनूनी और समर्पित प्रेमी होते हैं। 2026 में इनके रिश्तों में परिपक्वता आएगी। पुराने मतभेद खत्म होंगे और एक-दूसरे को समझने का मौका मिलेगा। यह साल पुराने रिश्तों को नई शुरुआत देने और टूटते संबंधों को संभालने का अवसर प्रदान करेगा।
2026 कुछ मूलांकों के लिए प्रेम जीवन में स्थिरता, विश्वास और सच्चे जुड़ाव का वर्ष साबित हो सकता है। हालांकि अंक ज्योतिष संकेत देता है, लेकिन किसी भी रिश्ते की मजबूती आपसी समझ, सम्मान और संवाद पर ही निर्भर करती है।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।

कमेंट
कमेंट X