20 September Ka Ank Jyotish: अंक ज्योतिष में व्यक्ति के भविष्य का आकलन मुख्य रूप से उसके मूलांक के आधार पर किया जा सकता है, जो जन्म तिथि से जाना जाता है। अंकशास्त्र, सामान्य तौर पर किसी व्यक्ति के जन्म की तारीख पर होने वाली संख्याओं के कुल योग का अध्ययन करता है। इसमें कुल मूलांक 1 से लेकर 9 तक होता है। सभी अंक किसी न किसी ग्रह का प्रतिनिधित्व करते हैं। और इनसे ही मूलांक और भाग्यांक की गणना करके दैनिक अंक ज्योतिष भविष्यफल, साप्ताहिक अंकज्योतिष भविष्यफल, मासिक अंकज्योतिष भविष्यफल और वार्षिक अंकज्योतिष भविष्यफल के साथ ही आपके जीवन से जुड़ी तमाम घटनाओं के बारे में यहां हम आपको जानकारी देते हैं जिससे आपका जीवन सुखमय और समृद्ध बन सके।
उदाहरण के लिए समझिए यदि किसी व्यक्ति का जन्म 23 अप्रैल को हुआ है तो उसकी जन्म तारीख के अंकों का योग 2+3=5 आता है। यानि 5 उस व्यक्ति का मूलांक कहा जाएगा। अगर किसी की जन्मतिथि दो अंकों यानी 11 है तो उसका मूलांक 1+1= 2 होगा। वहीं जन्म तिथि, जन्म माह और जन्म वर्ष का कुल योग भाग्यांक कहलाता है। जैसे अगर किसी का जन्म 22-04-1996 को हुआ है तो इन सभी अंकों के योग को भाग्यांक कहा जाता है। 2+2+0+4+1+9+9+6=33=6 यानी उसका भाग्यांक 6 है।
इस अंक ज्योतिष को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। जैसे दैनिक अंक ज्योतिष आपके मूलांक के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल हैं या नहीं। आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं। दैनिक अंक ज्योतिष की भविष्यवाणी को पढ़कर आप दोनों ही परिस्थिति के लिए तैयार हो सकते हैं। तो चलिए अंक शास्त्र के माध्यम से जानते हैं आपका मूलांक, शुभ अंक और लकी कलर कौन सा है।
चलिए, जानते हैं आज का पूरा दिन 1 से 9 तक के सभी मूलांकों के लिए कैसा रहेगा।
Surya Grahan 2025: सूर्य ग्रहण के समय भूलकर भी न करें ये पांच काम, मिल सकता है अशुभ परिणाम
2 of 10
numerology
- फोटो : adobe stock
अंक 1
आज का दिन व्यापार करने वालों के लिए खास रहेगा। आपकी अटकी योजनाएं सफल होंगी और छात्रों को भी शिक्षा में अच्छे अंक प्राप्त होंगे। हालांकि, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को विशेष सफलता प्राप्ति के योग है। निवेश से भी लाभ होगा।
शुभ अंक- 3
शुभ रंग- बैंगनी
3 of 10
numerology
- फोटो : adobe stock
अंक 2
आज आपको अपने धन की बचत करते हुए खर्चों पर नियंत्रण करना होगा। इस समय व्यापार से जुड़े फैसले आपको अनुभवी व्यक्ति के साथ सोच-समझकर ही लेने होंगे। रिश्तों में बढ़ती हुई आपसी समझ सकारात्मक परिणाम देगी।
शुभ अंक- 31
शुभ रंग-केसरिया
4 of 10
numerology
- फोटो : adobe stock
अंक 3
आज का दिन आपके लिए लाभकारी रहेगा। करियर के लिए जो भी फैसले आपने लिए थे, उनसे अच्छा खासा लाभ होगा। परिवार में पुरानी बातों की वजह से कलह होगी। सरकारी योजनाओं का आपको पूरा लाभ मिलेगा।
शुभ अंक- 7
शुभ रंग-सफेद
5 of 10
numerology
- फोटो : adobe stock
अंक 4
आपको आर्थिक संतुलन बनाए रखना होगी नहीं तो कर्ज लेने की नौबत आएगी। व्यापार को आगे ले जाने की योजनाएं भी सफल होती दिखेगी। आप किसी यात्रा पर जाएंगे, तो वह आपके लिए अच्छी रहेगी।
शुभ अंक- 10
शुभ रंग-ग्रे
कमेंट
कमेंट X