{"_id":"695f41f41102d4fc370d8151","slug":"numerology-prediction-people-born-on-these-dates-get-success-from-luck-2026-01-08","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Lucky Numerology Numbers: इन मूलांक के जातक मेहनत से ज़्यादा भाग्य से आगे बढ़ते हैं, मिलता है फ़ायदा","category":{"title":"Numerology","title_hn":"अंक ज्योतिष","slug":"numerology"}}
Lucky Numerology Numbers: इन मूलांक के जातक मेहनत से ज़्यादा भाग्य से आगे बढ़ते हैं, मिलता है फ़ायदा
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
Published by: श्वेता सिंह
Updated Thu, 08 Jan 2026 11:04 AM IST
सार
Lucky Numbers: अंक ज्योतिष के अनुसार जन्म तिथि से मूलांक निकाला जाता है, जो व्यक्ति के भाग्य और स्वभाव के बारे में बताता है। जानें कौन-से लकी मूलांक होते हैं, जिन्हें जीवन में किस्मत का पूरा साथ मिलता है।
Bhagyshali Hote hain In Mulank Ke Jatak: अक्सर कहा जाता है कि जब किस्मत साथ देती है, तो इंसान के लिए बड़ी से बड़ी मंज़िल हासिल करना आसान हो जाता है। वहीं, भाग्य कमजोर हो तो मेहनत के बावजूद कई बार राह में रुकावटें आ जाती हैं। इसी वजह से लोग यह जानने में रुचि रखते हैं कि उनकी किस्मत कितनी मजबूत है और किन लोगों को जीवन में भाग्य का अधिक सहयोग मिलता है।
2026 में इन 3 राशि वालों पर रहेगी शनि की नजरें, नौकरी-कारोबार में आ सकती हैं परेशानियां
अंक ज्योतिष के अनुसार, व्यक्ति की जन्म तिथि से उसका मूलांक निकाला जाता है, जो उसके स्वभाव और भाग्य से जुड़ी कई अहम बातें बताता है। हर मूलांक का संबंध किसी न किसी ग्रह से माना जाता है और उसी ग्रह का प्रभाव उस मूलांक के जातकों के जीवन पर दिखाई देता है। आज हम आपको उन लकी मूलांकों के बारे में बताएंगे, जिन्हें जीवन में किस्मत का विशेष साथ मिलता है।
Trending Videos
2 of 4
मूलांक 2 से जुड़े लोग स्वभाव से शांत, धैर्यवान और विचारशील होते हैं।
- फोटो : adobe stock
आत्मनिर्भर और संतुलित सोच रखते हैं मूलांक 2 के जातक
जन्म तिथि: 2, 11, 20, 29
ग्रह स्वामी: चंद्रदेव
मूलांक 2 से जुड़े लोग स्वभाव से शांत, धैर्यवान और विचारशील होते हैं। इनमें भावनात्मक समझ और परिस्थितियों को संतुलित ढंग से संभालने की क्षमता होती है। ये लोग अपने फैसले खुद लेने में विश्वास रखते हैं और दूसरों पर निर्भर रहना पसंद नहीं करते। आत्मविश्वास इनके व्यक्तित्व की बड़ी ताकत होती है।भाग्य की दृष्टि से मूलांक 2 के जातक बुद्धि और मेहनत के बल पर सफलता हासिल करते हैं। जीवन में इन्हें सुख-शांति और स्थिरता प्राप्त होती है। समय के साथ आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती जाती है और पारिवारिक जीवन में संतुलन बना रहता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
किस्मत के मामले में मूलांक 6 के जातक काफी भाग्यशाली माने जाते हैं।
- फोटो : adobe stock
मूलांक 6 के जातकों को सुख-सुविधा और ऐशो-आराम है पसंद
जन्म तिथि: 6, 15, 24
ग्रह स्वामी: शुक्र देव
मूलांक 6 वाले लोग आकर्षक व्यक्तित्व के धनी होते हैं। ये खुशमिजाज, मिलनसार और रिश्तों को निभाने वाले होते हैं। सुंदरता, कला और लग्जरी चीजों के प्रति इनका खास झुकाव रहता है। इनकी मौजूदगी लोगों को आसानी से प्रभावित कर लेती है। किस्मत के मामले में मूलांक 6 के जातक काफी भाग्यशाली माने जाते हैं। इनके जीवन में धन, वैभव और शोहरत की कमी नहीं रहती। किस्मत का साथ मिलने से इन्हें आरामदायक जीवन, सुख-सुविधाएं और सामाजिक प्रतिष्ठा आसानी से मिल जाती है।
4 of 4
मूलांक 7 के लोग स्वभाव से आध्यात्मिक, गंभीर और चिंतनशील होते हैं।
- फोटो : adobe stock
आध्यात्मिक सोच और सौभाग्य से भरपूर होते हैं मूलांक 7 वाले
जन्म तिथि: 7, 16, 25
ग्रह स्वामी: केतु
मूलांक 7 के लोग स्वभाव से आध्यात्मिक, गंभीर और चिंतनशील होते हैं। इन्हें जीवन के गहरे अर्थों को समझने में रुचि होती है और ये अक्सर आत्ममंथन करने वाले होते हैं। शांति और एकांत इन्हें पसंद होता है। भाग्य के लिहाज से मूलांक 7 को लकी मूलांक माना जाता है। अच्छे भाग्य के कारण इन्हें कई बार बिना ज्यादा संघर्ष के भी सफलता मिल जाती है। चाहे करियर हो या व्यक्तिगत जीवन, किस्मत अक्सर इनका साथ देती है और सही समय पर सही अवसर मिलते हैं।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X