{"_id":"697ddfa9372945984002e600","slug":"today-numerology-prediction-01-february-2026-aaj-ka-ank-jyotish-in-hindi-2026-01-31","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Ank Jyotish 01 February: मूलांक 6 वालों के कार्य में आ सकती है बाधा, पढ़ें दैनिक अंक ज्योतिषफल","category":{"title":"Numerology","title_hn":"अंक ज्योतिष","slug":"numerology"}}
Ank Jyotish 01 February: मूलांक 6 वालों के कार्य में आ सकती है बाधा, पढ़ें दैनिक अंक ज्योतिषफल
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
Published by: श्वेता सिंह
Updated Sat, 31 Jan 2026 04:43 PM IST
सार
Numerology Prediction Today in Hindi: 01 फरवरी 2026 की माघी पूर्णिमा पर गंगा स्नान और दान का विशेष फल मिलता है। इस दिन पुष्य नक्षत्र और प्रीति योग का शुभ संयोग बन रहा है, जो समृद्धि और सकारात्मकता बढ़ाता है। तिथि के अंकों से बनने वाला मूलांक 4 कर्म, अनुशासन और भविष्य की मजबूत नींव का संकेत देता है।
विज्ञापन
1 of 10
आज का अंक ज्योतिषफल
- फोटो : amar ujala
Link Copied
Ank Jyotish 01 February 2026 | दैनिक अंक ज्योतिष भविष्यवाणी
01 फरवरी 2026, रविवार के दिन माघ माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि है, जिसे माघी पूर्णिमा कहा जाता है। यह दिन न केवल धार्मिक दृष्टि से, बल्कि अंक ज्योतिष के लिहाज़ से भी विशेष महत्व रखता है। इस दिन गंगा स्नान, दान-पुण्य और धार्मिक कार्यों से पुण्य की प्राप्ति होती है। पुष्य नक्षत्र और प्रीति योग का शुभ संयोग इस तिथि की सकारात्मकता को और अधिक बढ़ा देता है।
Numerology: प्रेम में सबकुछ न्योछावर कर देते हैं मूलांक 2 के जातक, अक्सर खा बैठते हैं धोखा
उदाहरण के तौर पर, यदि किसी का जन्म 23 अप्रैल को हुआ है, तो जन्म तिथि के अंकों का योग होगा 2 + 3 = 5। इस प्रकार उस व्यक्ति का मूलांक 5 होगा। इसी तरह, यदि किसी का जन्म 11 तारीख को हुआ है, तो 1 + 1 = 2 होगा और उसका मूलांक 2 होगा। वहीं, जन्म तिथि, जन्म माह और जन्म वर्ष के सभी अंकों का योग करने पर जो अंतिम अंक प्राप्त होता है, उसे भाग्यांक कहते हैं। उदाहरण के लिए, यदि किसी का जन्म 22-04-1996 को हुआ, तो अंकों का योग होगा 2 + 2 + 0 + 4 + 1 + 9 + 9 + 6 = 33, और फिर 3 + 3 = 6। इस प्रकार उस व्यक्ति का भाग्यांक 6 होगा।
Mulank 4: इनके लिए पार्टनर को समय देना होता है मुश्किल, लेकिन जीवनभर निभाते हैं सुरक्षित और मजबूत रिश्ता
अंक ज्योतिष के माध्यम से आप अपनी दैनिक योजनाओं को अधिक प्रभावशाली और सफल बना सकते हैं। दैनिक अंक ज्योतिष आपको आपके मूलांक के अनुसार यह संकेत देता है कि आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा या नहीं। साथ ही, यह आपको संभावित चुनौतियों और अवसरों के बारे में पहले से सचेत करता है, ताकि आप हर परिस्थिति के लिए पूरी तरह तैयार रह सकें। आइए, अंक ज्योतिष की मदद से जानें आपका मूलांक, शुभ अंक और लकी कलर।
Trending Videos
2 of 10
आज का अंक ज्योतिषफल
- फोटो : amar ujala
अंक – 1
आज आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है, क्योंकि कोई विरोधी आपकी सरलता का गलत लाभ उठाने की कोशिश कर सकता है। हालांकि पारिवारिक जीवन में राहत मिलेगी और जीवनसाथी के साथ लंबे समय से चला आ रहा मनमुटाव समाप्त हो सकता है। आपकी मेहनती और आगे बढ़ने वाली प्रवृत्ति आज तरक्की के नए रास्ते खोलेगी। दिन मनोरंजन से भरा रह सकता है, किसी खूबसूरत जगह पर घूमने का कार्यक्रम बन सकता है या फिर दोस्तों और परिवार के साथ पार्टी का आयोजन भी संभव है।
शुभ अंक – 6
शुभ रंग – गुलाबी
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 10
आज का अंक ज्योतिषफल
- फोटो : amar ujala
अंक – 2
आज का दिन भागदौड़ से भरा रहने वाला है। काम की अधिकता के कारण आप परिवार को पर्याप्त समय नहीं दे पाएंगे, जिससे मन में हल्की बेचैनी रह सकती है। विदेश यात्रा या दूर स्थान से जुड़े अवसर सामने आ सकते हैं। घरेलू खर्चों में बढ़ोतरी के संकेत हैं, इसलिए धन का उपयोग सोच-समझकर करें। निवेश से जुड़े फैसलों में जल्दबाजी से बचना आपके लिए बेहतर रहेगा।
शुभ अंक – 12
शुभ रंग – भूरा
4 of 10
आज का अंक ज्योतिषफल
- फोटो : amar ujala
अंक – 3
आज आपके भाग्य के रास्ते में कुछ रुकावटें आ सकती हैं। किसी करीबी व्यक्ति से विश्वासघात की आशंका है, इसलिए आंख मूंदकर भरोसा न करें। इसके बावजूद आप अपने करियर को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए लगातार प्रयास करते रहेंगे। दांपत्य जीवन में थोड़ी खटास आ सकती है, लेकिन बच्चों से जुड़ी कोई सुखद खबर दिन को बेहतर बना देगी।
शुभ अंक – 1
शुभ रंग – हरा
विज्ञापन
5 of 10
आज का अंक ज्योतिषफल
- फोटो : amar ujala
अंक – 4
आज आप अपनी योग्यता और क्षमता का सही उपयोग करियर, व्यवसाय, अध्यात्म और धार्मिक गतिविधियों में करेंगे। सामाजिक दायरा बढ़ेगा और लोगों से मुलाकात का अवसर मिलेगा। मन रोमांटिक रहेगा और भावनाओं में बहने का मन करेगा। हालांकि किसी भी नए काम की शुरुआत करने से पहले गंभीरता से विचार करना आवश्यक है, तभी सफलता मिलेगी।
शुभ अंक – 46
शुभ रंग – नीला
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X