Weekly Rashifal (2- 8 Feb 2026): जानें कैसा रहेगा 12 राशियों के लिए फरवरी का पहला सप्ताह
Weekly Horoscope (2 to 8 Feb 2026): साल के दूसरे माह के पहले सप्ताह की शुरुआत 2 फरवरी से होगी और 8 फरवरी तक चलेगा। नौकरी, व्यापार, सेहत, करियर और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा सप्ताह? आइए जानते हैं चंद्र राशि के आधार पर सभी 12 राशियों का साप्ताहिक राशिफल।
मेष
मेष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अनुकूल रहने वाला है। इस सप्ताह आपको घर और बाहर दोनों जगह लोगों का सहयोग और समर्थन मिलेगा। आत्मीय लोगों की मदद से बीते कुछ हफ्तों से चली आ रही किसी बड़ी समस्या से निजात मिलेगी. इस दौरान आप अपने करियर और कारोबार में खासी प्रगति करेंगे।
सप्ताह के पूर्वार्ध में कारोबार के सिलसिले में की जाने वाली यात्राएं सुखद एवं लाभप्रद साबित होंगी। सप्ताह के मध्य में मानसिक तनाव दूर होने के योग बन रहे हैं। यह सप्ताह सेहत की दृष्टि से अनुकूल बना हुआ है। सप्ताह के उत्तरार्ध में युवाओं का अधिक समय मौज-मस्ती करते हुए बीतेगा। यदि आप बीते कुछ समय से मौसमी बीमारी या किसी अन्य रोग, चोट से पीड़ित चल रहे थे तो इस दौरान आपको आराम मिलेगा।
प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। लव पार्टनर के साथ अच्छी ट्यूनिंग देखने को मिलेगी। पारिवारिक सुख-शांति बनी रहेगी। विवाह योग्य युवक-युवतियों के रिश्ते आने की सम्भावना है।
उपाय: प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा में चालीसा का पाठ करें।
वृषभ
वृषभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिले जुले फल देने वाला रहेगा। हालांकि सप्ताह की शुरुआत आपके लिए शुभ रहेगी। इस दौरान आपकी आय के नये स्रोत बनेंगे। कारोबार में लाभ होगा। बीते कुछ समय से आप जहां आर्थिक तंगी महसूस कर रहे थे, वहीं अब घरेलू खर्चों में नियन्त्रण लगने से आप राहत महसूस करेंगे। यदि आपने किसी को कारोबार के सिलसिले में उधार दिया था अप्रत्याशित रूप से वह धन निकल आएगा।
सप्ताह के मध्य के समय आपको धैर्य एवं विवेक से काम लेने की जरूरत है। इस दौरान कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी सक्रिय रह सकते है। यह समय आपके लिए मिश्रित फलदायी रहेगा। भाग्य का पूरा सहयोग नहीं मिलने के कारण आपको परिश्रम के मुकाबले कुछ कम फल की प्राप्ति होगी।
अचानक से कुछ एक बड़े खर्चे आने के कारण आपकी आर्थिक स्थिति सही नहीं रहेगी। हालांकि इस कठिन समय में आपका लव पार्टनर, मित्रगण और जीवनसाथी आपका संबल बनेंगे। माता-पिता की तरफ से भी आपको सुख-सहयोग प्राप्त होगा।
उपाय: प्रतिदिन देवी दुर्गा की पूजा में चालीसा का पाठ करें।
मिथुन
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अत्यंत ही शुभ और लाभप्रद साबित होगा। इस सप्ताह आपको करियर-कारोबार में अनुकूलता बनी रहेगी। परिश्रम और प्रयास करने पर मनचाहा फल प्राप्त होगा। सप्ताह के पूर्वार्ध में किसी शुभ समाचार के मिलने पर परिवार में हर्ष का माहौल रहेगा। इस दौरान घर में धार्मिक-मांगलिक कार्य भी सम्पन्न हो सकते हैं। अचानक से परिवार के सदस्यों के साथ लंबी अथवा छोटी दूरी की यात्रा पर निकलने का योग बन सकता है।
सप्ताह के मध्य में आप किसी व्यक्ति विशेष के चलते कुछ परेशान हो सकते हैं, लेकिन उत्तरार्ध तक चीजें आपके काबू में आ जाएंगी। इस दौरान करियर-कारोबार में प्रगति करने के नये रास्ते खुलते हुए नजर आएंगे। वित्तीय दृष्टि से यह समय बेहतर साबित होगा। नौकरीपेशा लोगों की आय के नये स्रोत बनेंगे। घर-परिवार के सदस्यों में प्रेम और सामंजस्य बना रहेगा। भाइयों तथा परिजनों का सहयोग मिलने से आप बड़े फैसले आसानी से ले पाएंगे। प्रेम संबंध में नजदीकियां बढ़ेंगी। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन भगवान श्री गणेश जी की पूजा में गणेश चालीसा का पाठ करें।
कर्क
कर्क राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह शुभता और सौभाग्य को लिए रहने वाला है। पूरे सप्ताह आपको करियर और कारोबार में अनुकूलता बनी रहेगी। सप्ताह की शुरुआत में कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामले में आपको बड़ी राहत मिल सकती है। इस दौरान परिस्थितियां आपके पक्ष में रहेंगी। आप जिस कार्य का बीड़ा उठाएंगे, उसमें आपको मनचाही सफलता और लाभ प्राप्त होगा। यदि बीते कुछ समय से किसी सरकारी मामले में फैसले का इंतजार कर रहे हैं तो उसमें निर्णय आपके पक्ष में आएगा।
पदोन्नति या तबादले जैसी कामना पूरी हो सकती है। सेहत सामान्य रहेगी। हालांकि किसी भी कार्य में जल्दबाजी से बचें। विशेष रूप से वाहन चलाते समय सावधानी अपेक्षित है। सप्ताह के उत्तरार्ध का समय आर्थिक दृष्टि से शुभ कहा जाएगा। इस दौरान आप किसी लाभप्रद योजना में धन निवेश कर सकते हैं। भूमि-भवन के कार्य से लाभ होगा। व्यवसायियों के लिए पूरा सप्ताह अनुकूल रहेगा। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। दांपत्य सुख की प्राप्ति होगी।
उपाय: प्रतिदिन भगवान शिव की पूजा में चालीसा का पाठ करें।

कमेंट
कमेंट X