Shadashtak Yog 2026: ज्योतिष में ग्रहों की चाल का विशेष प्रभाव देश-दुनिया के साथ सभी 12 राशियों के पर देखने को मिलता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी ग्रह एक निश्चिच अंतराल पर राशि और नक्षत्र परिवर्तन करते हैं। जिसके कारण कई तरह के शुभ और अशुभ दोनों ही तरह के संयोग देखने को मिलते हैं। कुछ ऐसा संयोग गुरु और बुध के बीच बना हुआ है। जिससे षडाष्टक योग का निर्माण हो रहा है। आपको बता दें कि गुरु और बुध का खास महत्व होता है। गुरु को देवताओं का गुरु माना जाता है। यह धन, वैभव, भाग्य, विवाह, धर्म, संतान, शिक्षा ,ज्ञान और समृद्धि का कारक मान जाता है। वहीं दूसरी तरफ बुध को बुद्धि, वाणी ,संचार, गणित, तर्क, व्यापार और लेखन आदि का कारक माना जाता है। ज्योतिष गणना के अनुसार इस समय देवगुरु बृहस्पति मिथुन राशि में हैं और बुध मकर राशि में हैं। 31 जनवरी को बुध और गुरु दोनों ही एक-दूसरे से 150 डिग्री पर आ चुके हैं जिससे षडाष्टक योग का निर्माण हुआ है। आइए जानते हैं इससे किन-किन राशि वालों को लाभ होगा।
{"_id":"697dc3b065c7bed34808cbeb","slug":"shadashtak-yog-2026-mercury-jupiter-on-150-degree-make-shadashtak-yog-these-zodiac-signs-will-be-lucky-2026-01-31","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"गुरु-बुध से बना शक्तिशाली योग, इन राशियों के लिए शुभ साबित होगा आने वाले कुछ दिन","category":{"title":"Predictions","title_hn":"बोले तारे","slug":"predictions"}}
गुरु-बुध से बना शक्तिशाली योग, इन राशियों के लिए शुभ साबित होगा आने वाले कुछ दिन
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
Published by: विनोद शुक्ला
Updated Sat, 31 Jan 2026 02:27 PM IST
सार
shadashtak yog 2026: 31 जनवरी को बुध गुरु के संयोग से षडाष्टक योग बना हुआ है जिससे कुछ राशि वालों को आने वाले दिनों में जबरदस्त लाभ मिलने के योग हैं।
विज्ञापन
shadashtak yog 2026
- फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
कर्क राशि
- फोटो : amar ujala
कर्क राशि
- कर्क राशि वालों के लिए बुध-गुरु के संयोग से बना षडाष्टक योग बहुत ही शुभ और लाभकारी साबित होगा।
- आपकी राशि से बुध सप्तम जबकि गुरु बारहवें भाव में विराजमान हैं। ऐसे में आपको बहुत अच्छा लाभ होने के संकेत हैं।
- आपके लिए जो काम रुके हुए थे वह पूरे होंगे।
- धन लाभ के स्त्रोतों में तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है।
- जो लोग इस दौरान उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत हैं उनको जबरदस्त लाभ मिलने के योग हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुंभ राशि
- फोटो : amar ujala
कुंभ राशि
- कुंभ राशि के लिए गुरु-बुध संयोग से बना षडाष्टक योग अच्छा बीतेगा।
- इस दौरान कुंभ राशि वालों के धन लाभ और आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी।
- आय के स्त्रोतों में लगातार इजाफा देखने को मिलेगा।
- व्यापार में इस दौरान कोई अच्छी डील हो सकती है।
- संतान की तरफ कोई अच्छी खबरें सुनने को मिल सकती है।
February Rashifal 2026: फरवरी का मासिक राशिफल, ये 4 राशियां रहेंगी भाग्यशाली, 3 को रहना होगा सावधान
तुला राशि
- फोटो : amar ujala
तुला राशि
- तुला राशि के लोगों के लिए गुरु-बुध से बनान षडाष्टक योग बहुत ही लाभकारी साबित होगा।
- आपके लिए गुरु नवम और बुध चौथे भाव में विराजमान रहेंगे। जिसे सुखों की प्राप्ति होगी और भाग्य का साथ मिलेगा।
- धन में वृद्धि की अच्छी संभावना है जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में बेहतर सुधार देखने को मिलेगा।
- निवेश संबंधी योजना में आपको आपको जबदस्त लाभ मिलेगा।

कमेंट
कमेंट X