{"_id":"67b318f188b8e77c77020bcd","slug":"17-to-23-february-2025-saptahik-rashifal-know-weekly-lucky-rashifal-in-hindi-2025-02-17","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Lucky Rashiyan: इस सप्ताह इन चार राशि वालों को नौकरी में मिल सकता है विशेष लाभ","category":{"title":"Predictions","title_hn":"बोले तारे","slug":"predictions"}}
Lucky Rashiyan: इस सप्ताह इन चार राशि वालों को नौकरी में मिल सकता है विशेष लाभ
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
Published by: मेघा कुमारी
Updated Mon, 17 Feb 2025 04:52 PM IST
सार
Weekly Horoscope (17 to 23 February): 17 फरवरी 2025 से फरवरी महीने के नए सप्ताह की शुरुआत हो चुकी है, जो सभी 12 राशियों के लिए बेहद खास है।
विज्ञापन
1 of 5
Weekly Horoscope (17 to 23 February
- फोटो : अमर उजाला
Weekly Horoscope (17 to 23 February): 17 फरवरी 2025 से फरवरी महीने के नए सप्ताह की शुरुआत हो चुकी है, जो सभी 12 राशियों के लिए बेहद खास है। बता दें इस सप्ताह चंद्रमा का संचार तुला, वृश्चिक और धनु राशि में होगा। ऐसे में यह समय कुछ राशियों के लिए लाभकारी हो सकता है। ज्योतिषियों की मानें तो ग्रहों के गोचर के प्रभाव से इन चार राशियों को नौकरी, परिवार, बिजनेस, सेहत व निवेश में शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है, साथ ही कई लाभकारी यात्राएं भी संभव है। ऐसे में आइए इन लकी राशियों के नाम जानते हैं...
Trending Videos
2 of 5
इस सप्ताह पार्टनर से भावनात्मक जुड़ाव बढ़ेगा।
- फोटो : amar ujala
वृषभ राशि
ज्योतिष गणना के अनुसार फरवरी का नया सप्ताह वृषभ राशि वालों के लिए बेहद खास रहने वाला है। आपको किसी पैतृक संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है। सप्ताह के मध्य में कारोबार के सिलसिले में की गई यात्रा लाभकारी रहेगी। पूर्व में किसी योजना में किए गए निवेश से लाभ होगा। व्यापार की नई योजनाएं भी लाभप्रद साबित हो सकती है। निवेश करने के लिए यह समय बेहद शुभ रहेगा। वहीं रिश्ते-नाते की दृष्टि से भी यह सप्ताह खास है। वैवाहिक जीवन में मधुरता बनी रहेगी। इस सप्ताह पार्टनर से भावनात्मक जुड़ाव बढ़ेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। नवविवाहितों में आपसी प्यार और समझ बढ़ेगी।
- फोटो : amar ujala
सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए नया सप्ताह नौकरी के दृष्टि से खास रहेगा। आपके पद और वेतन में वृद्धि हो सकती है। इस दौरान आप विरोधियों पर भी जीत हासिल करेंगे। यह सप्ताह आर्थिक दृष्टि से भी बेहतर है। आय के माध्यम बढ़ेंगे। बेवजह के खर्चों को नियंत्रित करने में कामयाब रहेंगे। मानसिक तनाव भी समाप्त होगा। लव पार्टनर से मेल-मुलाकात की दिक्कतें दूर होंगी। संतान पक्ष से जुड़ी कोई समस्या का भी हल होगा। कोर्ट-कचहरी से राहत मिलेगी। स्वास्थ्य समस्याएं समाप्त होंगी। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। नवविवाहितों में आपसी प्यार और समझ बढ़ेगी।
4 of 5
सेहत को लेकर चल रही चिंता दूर होगी। कुल मिलाकर यह सप्ताह गुडलक लिए हुए है
- फोटो : amar ujala
वृश्चिक राशि
इस सप्ताह विदेश यात्रा के योग बन सकते हैं। कार्यक्षेत्र में किए गए परिश्रम और प्रयास का फल मिलेगा। इस दौरान आपको अपने कंपटीटर से कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है, जिसमें जीत मिलने की संभावना है। व्यापार विस्तार की योजनाएं फलीभूत होती नजर आएंगी। प्रेम संबंध में आपसी विश्वास बना रहेगा। सेहत को लेकर चल रही चिंता दूर होगी। कुल मिलाकर यह सप्ताह गुडलक लिए हुए है, क्योंकि इस सप्ताह सोचे हुए अधिकांश कार्य मनचाहे तरीके से पूरे होंगे।
विज्ञापन
5 of 5
ज्योतिष गणना के अनुसार मीन राशि के लिए यह सप्ताह लाभकारी है। निवेश में बड़ा धन लाभ होगा।
- फोटो : amar ujala
मीन राशि
ज्योतिष गणना के अनुसार मीन राशि के लिए यह सप्ताह लाभकारी है। निवेश में बड़ा धन लाभ होगा। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। मानसिक तनाव भी समाप्त होगा। यदि आप बेरोजगार हैं तो आपको मनचाहे रोजगार प्राप्ति होगी। आर्थिक दृष्टि से यह समय अनुकूल रहेगा। किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाकात के योग है। सिंगल लोगों के जीवन किसी की एंट्री होने के योग बन रहे हैं। पति-पत्नी के बीच खुशनुमा संबंध रहेंगे।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X