{"_id":"6971126471f740878f00cb3a","slug":"22-january-2026-ka-rashifal-daily-prediction-mesh-singh-tula-makar-kumbh-in-hindi-2026-01-21","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Aaj Ka Rashifal 22 Janaury: मेष, वृषभ और मिथुन राशि के जातकों के लिए सफलता और वैभव, जानें अन्य राशियों का हाल","category":{"title":"Predictions","title_hn":"बोले तारे","slug":"predictions"}}
Aaj Ka Rashifal 22 Janaury: मेष, वृषभ और मिथुन राशि के जातकों के लिए सफलता और वैभव, जानें अन्य राशियों का हाल
Today Astrology Prection 2026: ज्योतिषाचार्य डॉ. सुरभि भटनागर के अनुसार 22 जनवरी 2026 का दिन राशिफल की दृष्टि से विशेष महत्व रखता है। ग्रहों की चाल यह संकेत दे रही है कि आज का दिन जीवन के कई पहलुओं में निर्णायक भूमिका निभा सकता है। करियर से जुड़े मामलों में महत्वपूर्ण फैसले लेने पड़ सकते हैं, वहीं धन से संबंधित योजनाओं पर भी गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता रहेगी।
विज्ञापन
1 of 13
आज का राशिफल
- फोटो : अमर उजाला
Link Copied
Daily Horoscope Prediction of 22 January 2026: 22 जनवरी, गुरुवार का दिन माघ मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को पड़ रहा है, जिसे तिलकुंद विनायक चतुर्थी भी कहा जाता है। आज चंद्रमा गुरु ग्रह की दृष्टि से शुभ योग बनाएंगे, जिससे दिन की ऊर्जा सकारात्मक और लाभकारी रहेगी। इसके अलावा सूर्य, बुध, मंगल और शुक्र की युति से चतुर्ग्रही योग का निर्माण भी हो रहा है, जो जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में सफलता और अवसरों के संकेत देता है।
फरवरी में बन रहा है शक्तिशाली शुक्रादित्य राजयोग, इन राशियों को मिलेगा धन, सफलता और मान-सम्मान
ज्योतिषाचार्य डॉ. सुरभि भटनागर के अनुसार, इस योग का प्रभाव विशेष रूप से वृषभ और कन्या राशि के जातकों सहित कुल पांच राशियों पर सकारात्मक रहेगा। आज के दिन धन, रोजगार, शिक्षा और वैवाहिक जीवन से जुड़े मामलों में प्रगति के योग बन रहे हैं। ऐसे शुभ संयोग में यह जानना महत्वपूर्ण है कि कौन सी राशियां आज अपने भाग्य के अनुसार विशेष लाभ उठा सकती हैं।
Basant Panchami 2026: इस साल वसंत पंचमी पर विष योग का साया, इन राशियों को व्यापार-सेहत में आएंगी दिक्कतें
Trending Videos
2 of 13
आज का राशिफल
- फोटो : Amar Ujala
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
मंगल-शनि राजयोग के प्रभाव से स्थायी नेतृत्व और दीर्घकालिक धन संचय का ऐतिहासिक दिन। कार्यक्षेत्र में प्रमोशन की औपचारिक घोषणा, लंबी अवधि अनुबंध हस्ताक्षर या स्थायी संपत्ति निवेश हेतु सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त। सरकारी नौकरी में पोस्टिंग आदेश, कॉर्पोरेट में टीम लीड पद पुष्टि निश्चित। व्यापारिक विस्तार और निर्यात सौदे सफल। स्वास्थ्य ऊर्जावान। कुल मिलाकर साम्राज्य स्थापना का स्वर्णिम अवसर।
प्रेम और रोमांस: जीवनसाथी के साथ संयुक्त वित्तीय योजना सफल। जॉइंट इनकम 40% वृद्धि। अविवाहितों को स्थायी विवाह प्रस्ताव।
धन और वित्त: प्रमोशन बोनस (25-35%), एलटीए निवेश, फिक्स्ड डिपॉजिट (9.5%+) और ब्लूचिप स्टॉक्स शुभ। दीर्घकालिक धन साम्राज्य निर्माण।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 13
आज का राशिफल
- फोटो : Amar Ujala
वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
शुक्र-शनि राजयोग के प्रभाव से स्थायी वैभव संचय और भौतिक सुखों का चरमोत्कर्ष। कार्यक्षेत्र में प्रॉपर्टी सौदे, लक्जरी खरीदारी या पारिवारिक निवेश योजना सफल। दोपहर 1 बजे से सायं 4:00 बजे तक सर्वशुभ मुहूर्त संपत्ति दस्तावेज हस्ताक्षर हेतु। व्यापारिक विस्तार विशेषकर ज्वेलरी, इंटीरियर या लक्जरी क्षेत्र में उछाल। स्वास्थ्य उत्तम। कुल मिलाकर वैभव साम्राज्य स्थापना का ऐतिहासिक दिन।
प्रेम और रोमांस: जीवनसाथी के साथ जॉइंट इनकम 45% वृद्धि। लक्जरी खरीदारी योजना। अविवाहितों को वैभवशाली विवाह प्रस्ताव।
धन और वित्त: प्रॉपर्टी लाभ, गोल्ड ईटीएफ (9.5%+), लक्जरी वाहन/आभूषण खरीदी। जॉइंट फैमिली इनवेस्टमेंट शुभ। हीरा रत्न धारण करें।
4 of 13
आज का राशिफल
- फोटो : Amar Ujala
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
बुध स्वराशि गोचर के प्रभाव से संचार क्रांति और बौद्धिक प्रगति का विशेष दिन। कार्यक्षेत्र में मीटिंग्स, प्रस्तुतियाँ और डिजिटल परियोजनाएँ अभूतपूर्व सफल होंगी। नेटवर्किंग से अप्रत्याशित लाभ, मीडिया-आईटी क्षेत्र चमकेगा। प्रातः 10 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक सर्वशुभ मुहूर्त कंटेंट लॉन्च हेतु। स्वास्थ्य हेतु तंत्रिका तंत्र का ध्यान रखें। कुल मिलाकर बौद्धिक साम्राज्य स्थापना का स्वर्णिम अवसर।
प्रेम और रोमांस: जीवनसाथी के साथ संयुक्त कंटेंट प्रोजेक्ट सफल। बौद्धिक रोमांस चरम पर। अविवाहितों को संचार विशेषज्ञ विवाह प्रस्ताव।
धन और वित्त: कंटेंट रॉयल्टी, मार्केटिंग कमीशन से लाभ। टेक स्टार्टअप्स, डिजिटल एसेट्स निवेश शुभ। ई-कॉमर्स बिक्री में उछाल।
विज्ञापन
5 of 13
आज का राशिफल
- फोटो : Amar Ujala
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
चंद्रमा स्वराशि गोचर से पारिवारिक साम्राज्य स्थापना और भावनात्मक वैभव संचय का ऐतिहासिक दिन। कार्यक्षेत्र में पैतृक संपत्ति दस्तावेज, माता स्वास्थ्य लाभ, संतान शिक्षा सफलता सुनिश्चित। दोपहर 2:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक महाशुभ मुहूर्त गृह प्रवेश व पारिवारिक निवेश हेतु। फूड बिजनेस, प्रॉपर्टी रेंटल में उछाल। स्वास्थ्य हेतु जल तत्व संतुलन। कुल मिलाकर मातृसुख राजयोग का चरमोत्कर्ष।
प्रेम और रोमांस: जीवनसाथी संग गृह रिनोवेशन योजना सफल। संयुक्त फैमिली इनकम वृद्धि। अविवाहितों को पारिवारिक मूल्य आधारित विवाह प्रस्ताव।
धन और वित्त: पैतृक लाभ, रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी, फूड ईटीएफ, फैमिली एफडी शुभ। माता पेंशन व ज्वेलरी वैल्यूएशन से लाभ। चाँदी आभूषण धारण करें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X