Budh Uday 2026: ग्रहों के राजकुमार बुध 10 फरवरी 2026 को शनि की राशि कुंभ में उदय होने जा रहे हैं। उनकी यह अवस्था सकारात्मक ऊर्जा और प्रभावशाली मानी जाती हैं। ज्योतिषियों के मुताबिक, बुध जब भी उदित होते हैं, तो उनका प्रभाव सामान्य से अधिक हो जाता है। यही नहीं इससे जातकों को भी अच्छे परिणाम, बेहतर सोचने-समझने की क्षमता और करियर-व्यापार से जुड़े मामलों में नई संभावनाएं भी मिलती हैं। अब चूंकि बुध नववर्ष में पहली बार उदय होने जा रहे है, इसलिए इन 3 राशियों को शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षाओं और निवेश क्षेत्र में बेहतर रिजल्ट मिल सकते हैं। आइए इन लकी राशियों को जानते हैं।
{"_id":"6971cd52ee22e578e50c97c8","slug":"budh-uday-in-kumbh-rashi-2026-know-date-time-and-impact-on-zodiac-sign-in-hindi-2026-01-22","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Budh Uday 2026: बुध के उदय होने से इन राशि वालों के करियर में आएगा बड़ा उछाल, कार्यों में मिलेगी सफलता","category":{"title":"Predictions","title_hn":"बोले तारे","slug":"predictions"}}
Budh Uday 2026: बुध के उदय होने से इन राशि वालों के करियर में आएगा बड़ा उछाल, कार्यों में मिलेगी सफलता
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
Published by: मेघा कुमारी
Updated Thu, 22 Jan 2026 12:48 PM IST
सार
Budh Uday 2026: फरवरी में बुध उदय होने जा रहे हैं। उनकी यह स्थिति 12 राशियों पर शुभ-अशुभ प्रभाव डाल सकती हैं। लेकिन इन 3 राशियों को विशेष लाभ की प्राप्ति संभव हैं।
विज्ञापन
Budh Uday 2026
- फोटो : amar ujala
Trending Videos
Budh Uday 2026
- फोटो : अमर उजाला
मेष राशि
Mangal Gochar 2026: अभिजित नक्षत्र में मंगल की एंट्री, मेष सहित इन राशि वालों की चमक उठेगी किस्मत
- मेष राशि वालों का भाग्योदय हो सकता है और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आ सकते हैं।
- नौकरी को लेकर परेशान चल रहे थे, तो वह दूर होगी।
- तनाव पहले से कम महसूस करेंगे।
- अचानक से धन लाभ की प्रबल संभावना हैं।
- वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा।
- करियर में सफलता और लाभ के अवसरों की प्राप्ति होगी।
Mangal Gochar 2026: अभिजित नक्षत्र में मंगल की एंट्री, मेष सहित इन राशि वालों की चमक उठेगी किस्मत
Vastu Rules: क्या आप भी ऑफिस बैग में रखते हैं ये चीजें? बिगड़ सकते हैं बनते हुए काम, न करें ये गलती
विज्ञापन
विज्ञापन
Budh Uday 2026
- फोटो : अमर उजाला
वृषभ राशि
- बुध के प्रभाव से लंबे समय से अटके काम पूरे होंगे और आप स्वयं को भाग्यशाली महसूस कर सकते हैं।
- भाग्य का भरपूर साथ आपको मिलेगा। करियर-कारोबार में बेहतर अवसर मिलने के योग हैं।
- कारोबार में कोई अच्छी डील हासिल हो सकती है।
- परिस्थितियों से आसानी के साथ मुकाबला करने में कामयाबी मिलेगी।
- करियर-कारोबार में अच्छी ग्रोथ मिलेगी।
- अच्छा परिणाम देखने को मिल सकता है।
Budh Gochar 2026: बुध करेंगे शनि के घर प्रवेश, कुंभ सहित इन राशि वालों का चमक उठेगा भाग्य
Numerology: मूलांक 1 वाले लोग किस करियर में होते हैं सफल? जानें इनकी रुचियां और भविष्य संकेत
Budh Uday 2026
- फोटो : अमर उजाला
कुंभ राशि
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
- कुंभ राशि वालों को लाभ होगा।
- नई नौकरी के लिए किए गए प्रयास अब सफल होंगे।
- दांपत्य जीवन में सुख और जीवनसाथी संग मधुर संबंध स्थापित होंगे।
- कार्यक्षेत्र में आपको मान-सम्मान और पद-प्रतिष्ठा का प्राप्ति होगी।
- विदेश यात्रा या दूर की यात्राओं का योग बनेगा।
- नौकरी की तलाश थी, उन्हें शुभ समाचार मिलने की उम्मीद है।
100 साल बाद बनने जा रहा है पावरफुल त्रिग्रही योग, इन राशियों को मिलेगा अचानक धनलाभ
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।

कमेंट
कमेंट X