Love Horoscope 20 September in Hindi: ज्योतिष शास्त्र में आपकी कुंडली में शुक्र की सकारात्मकता ही आपके प्रेम जीवन का भविष्य तय करती है। यदि किसी भी समय शुक्र आपकी कुंडली में सकारात्मक अवस्था में है, तो आपको रिश्तों में कम संघर्ष और प्रेम में अधिक अवसर दिखाई देंगे। प्रेम और वैवाहिक जीवन में जो जातक एक-दूसरे से प्रेम के बंधन में बंधे हुए हैं चंद्र राशि की गणना के आधार पर रोज होने वाली वार्ता के संबंध में भविष्यवाणी की जाती है।
यहां दिया गया दैनिक लव राशिफल (Daily Love Rashifal) चंद्र राशि पर आधारित है। जानें प्रेम जीवन के लिहाज से कैसे गुजरेगा आपका दिन। यह दैनिक प्रेम राशिफल चंद्रमा की गणना पर आधारित है। जैसे दिन विशेष में प्रेमी-प्रेमिका के बीच दिन कैसा रहेगा, एक दूसरे के प्रति आपसी रिश्ता मजबूती की ओर बढ़ेगा या फिर किसी तरह की रुकावट आने वाली है इन सबके बारे में संकेत मिल जाता है। वहीं जो जातक वैवाहिक जीवन में है उनके लिए दिन कैसा रहने वाला होगा, जीवनसाथी के प्रति संबंध पहले से मजबूत होगा या किसी तरह का मनमुटाव तो नहीं होगा आदि के संकेत मिल जाते हैं।
Swapna Shastra: बार-बार आते हैं दुर्घटनाओं के सपने? जानें ये किस बात का है संकेत
2 of 13
आज का लव राशिफल
- फोटो : amar ujala
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope): रिश्तों में प्रेम बना रहेगा लेकिन आपको मन की बात कहने के लिए प्रयास अधिक करना होगा। परिवार में सभी लोगों से मनचाहा साथ मिलेगा। शादीशुदा लोगों को पार्टनर के प्रति प्यार उमड़ सकता है।
3 of 13
आज का लव राशिफल
- फोटो : amar ujala
वृषभ लव राशिफल (Taurus Love Horoscope): आप किसी डिनर डेट पर जाएंगे। यहां आप दोनों एक दूसरे को एक और मौका देते हुए नए सिरे से चीजें प्रारंभ करेंगे। हालांकि, आपके रिश्तों में प्यार बना रहेगा। इस समय सिंगल लोगों की पुराने दोस्तों से मुलाकात भी होगी।
4 of 13
आज का लव राशिफल
- फोटो : amar ujala
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope): आपके जीवन में आज कोई आ सकता है। विवाह का प्रस्ताव भी आपको मिलेगा। आज का दिन आपके प्यार में नई ऊर्जा से भर देगा। हालांकि, लव लाइफ को शानदार बनाने की पहल रिश्ते को मजबूत करेगी। अविवाहित लोगों को आज किसी खास से जुड़ाव महसूस हो सकता है।
5 of 13
आज का लव राशिफल
- फोटो : amar ujala
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope): रिश्तों में हुई गलतियों को आपको सुधारना है, इसका एहसास आपको होगा। इस दौरान यह सोचने और समझने में दिक्कतें आएंगी कि आगे बढ़ें या रिश्तों की गुत्थी को सुलझाएं।
कमेंट
कमेंट X