सब्सक्राइब करें

Hans Malavya Mahapurush Rajyog: 500 साल बाद बनेगा दुर्लभ राजयोग, 2026 में इन राशियों को मिलेगा धनलाभ और सफलता

ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला Published by: श्वेता सिंह Updated Thu, 04 Dec 2025 12:02 PM IST
सार

Hans-Malavya Rajyog:  हंस महापुरुष और मालव्य महापुरुष राजयोग 2026 में गुरु और शुक्र के उच्च गोचर से बन रहे शुभ राजयोग कई राशियों के लिए सौभाग्य, तरक्की, धनलाभ और सफलता के नए अवसर लेकर आएंगे।

विज्ञापन
Hansa-Malavya Mahapurush Rajyoga  A Rare Yoga After 500 Years Will Bring Luck for These Zodiac Signs in 2026
महापुरुष योग - फोटो : amar ujala

Hans And Malavya Mahapurush Rajyog 2026 : साल 2026 वैदिक ज्योतिष की दृष्टि से बेहद विशेष रहने वाला है, क्योंकि इस वर्ष कई शुभ और शक्तिशाली राजयोग बनने जा रहे हैं। इनमें प्रमुख हैं, हंस महापुरुष राजयोग और मालव्य महापुरुष राजयोग। जब गुरु ग्रह अपनी उच्च राशि कर्क में प्रवेश करेगा, तब हंस राजयोग का निर्माण होगा, जो बुद्धि, सम्मान, प्रतिष्ठा और आध्यात्मिक उन्नति देने वाला माना जाता है। वहीं जब शुक्र ग्रह अपनी उच्च राशि मीन में गोचर करेगा, तब मालव्य राजयोग बनेगा, जो विलास, संपत्ति, आकर्षण, सौभाग्य और भौतिक सुखों में वृद्धि का संकेत देता है। इन दोनों राजयोगों का एक साथ सक्रिय होना कई राशियों के लिए दुर्लभ और अत्यंत शुभ समय का निर्माण करेगा।


Guru Gochar 2026: देव गुरु बृहस्पति 2026 में करेंगे 3 राशियों में गोचर, जानें कर्क राशि के लिए कैसा रहेगा साल
इन राजयोगों की कृपा से कुछ जातकों पर भाग्य का विशेष आशीर्वाद रहेगा। उनके जीवन में तरक्की, यश, सम्मान और आर्थिक मजबूती की संभावनाएँ बढ़ेंगी। विदेश यात्रा, नए अवसर, करियर में उत्थान और रुके हुए कार्यों में तेजी आने के योग बनेंगे। मानसिक तनाव कम होगा और जीवन में नई ऊर्जा व सकारात्मकता का संचार होगा। कुल मिलाकर, 2026 कई राशियों के लिए जीवन को नई दिशा देने वाला, सफलता से भरा और सौभाग्यशाली वर्ष साबित हो सकता है। आगे जानिए, वे कौन-सी राशियाँ हैं जो इन राजयोगों का सबसे अधिक लाभ उठाने वाली हैं …
Shukra Gochar 2025: केतु के नक्षत्र में शुक्र की एंट्री, इन राशि वालों का बढ़ेगा मान-सम्मान और होगा धन लाभ

Trending Videos
Hansa-Malavya Mahapurush Rajyoga  A Rare Yoga After 500 Years Will Bring Luck for These Zodiac Signs in 2026
सुख-सुविधा, संपत्ति लाभ, करियर उन्नति का शुभ वर्ष साबित होगा। - फोटो : amar ujala

मेष राशि 
मेष राशि वालों के लिए हंस और मालव्य राजयोग का समय जीवन में सुख-सुविधाओं का विस्तार करने वाला हो सकता है। हंस राजयोग आपकी कुंडली के चतुर्थ भाव में बनेगा, जिसके प्रभाव से आपको घर से संबंधित सुख प्राप्त होंगे। इस अवधि में वाहन खरीदने, भूमि लेने या किसी संपत्ति में निवेश करने का शुभ योग बन रहा है। नौकरीपेशा लोगों के लिए भी यह समय लाभकारी रहेगा। कार्यस्थल पर आपकी मेहनत की सराहना होगी और प्रतिष्ठा बढ़ेगी। पद, अधिकार या जिम्मेदारियों में वृद्धि संभव है। साथ ही पैतृक संपत्ति से लाभ मिलने का भी योग बन रहा है। कुल मिलाकर यह वर्ष आपके लिए मानसिक शांति, आर्थिक मजबूती और पारिवारिक सुख बढ़ाने वाला साबित हो सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Hansa-Malavya Mahapurush Rajyoga  A Rare Yoga After 500 Years Will Bring Luck for These Zodiac Signs in 2026
आर्थिक मजबूती और व्यापारिक सफलता का शुभ फल मिलेगा। - फोटो : amar ujala

कन्या राशि 
कन्या राशि वालों के लिए यह समय अनेक शुभ संकेत लेकर आ रहा है। मालव्य राजयोग शुक्र के सप्तम भाव में गोचर से बनेगा, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी और व्यापार में लाभकारी समझौते होने की संभावना बनेगी। पार्टनरशिप में काम शुरू करने वालों के लिए यह अवधि बेहद अनुकूल रहेगी। साथ ही गुरु का 11वें भाव में गोचर आपकी आय में भारी बढ़ोतरी का योग बना रहा है। इस दौरान नए स्रोतों से धन प्राप्त होगा और बैंक बैलेंस मजबूत होगा। समाज में प्रभावशाली लोगों से संपर्क बढ़ेगा, जिससे भविष्य में लाभदायक अवसर मिल सकते हैं। शेयर बाजार, सट्टा या लॉटरी जैसे क्षेत्रों में भी अप्रत्याशित लाभ मिलने के संकेत हैं—हालाँकि सावधानी के साथ कदम बढ़ाना उचित रहेगा।

Hansa-Malavya Mahapurush Rajyoga  A Rare Yoga After 500 Years Will Bring Luck for These Zodiac Signs in 2026
वैवाहिक सुख, निवेश लाभ और सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। - फोटो : amar ujala

मकर राशि 
साल 2026 में बनने वाले हंस और मालव्य राजयोग मकर राशि वालों के लिए बेहद मंगलकारी सिद्ध हो सकते हैं। हंस राजयोग आपकी गोचर कुंडली के सप्तम भाव में सक्रिय होगा, जिससे वैवाहिक जीवन और साझेदारी संबंधों में सकारात्मक बदलाव दिखेंगे। जीवनसाथी के करियर में उन्नति होगी और रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी। अविवाहित लोगों को इस दौरान विवाह के शुभ प्रस्ताव प्राप्त हो सकते हैं। वहीं मालव्य राजयोग आपकी राशि से तीसरे भाव में बनेगा, जो साहस, प्रयास और आय में वृद्धि के संकेत देता है। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, निवेश से अच्छा लाभ मिलने की संभावना रहेगी और नए आय–स्रोत बन सकते हैं। इस समय सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी और व्यवसाय में नए अवसर मिलेंगे, जिससे आपकी प्रगति की रफ्तार तेज हो सकती है।



डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Astrology News in Hindi related to daily horoscope, tarot readings, birth chart report in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Astro and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed