Khatu Shyam Birthday: दशहरा, दिवाली और छठ जैसे साल के बड़े त्योहारों के बाद देवउठनी एकादशी का पावन पर्व आता है। इस दिन से सभी शुभ कार्यों की शुरुआत हो जाती है। इसके साथ ही इसे खाटू श्याम बाबा के जन्मोत्सव के रूप में भी मनाया जाता है। आइए जानते हैं इस साल “हारे के सहारे, खाटू श्याम बाबा का जन्मदिन कब मनाया जाता है।
Khatu Shyam Birthday: कब है खाटू श्याम जी का जन्मदिन? जानें तिथि और बाबा श्याम का प्रिय भोग
देवउठनी एकादशी के दिन को खाटू श्याम बाबा के जन्मोत्सव के रूप में भी मनाया जाता है। आइए जानते हैं इस साल “हारे के सहारे, खाटू श्याम बाबा का जन्मदिन कब मनाया जाता है।
घर पर कैसे मनाएं खाटू श्याम बाबा का जन्मदिन
- सबसे पहले सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और स्वच्छ पीले या लाल रंग के वस्त्र धारण करें।
- पूजा स्थल को अच्छी तरह साफ करें और वहां गंगाजल का छिड़काव करें ताकि स्थान शुद्ध और पवित्र बने।
- अब एक चौकी या पटरे पर लाल या पीले रंग का कपड़ा बिछाएं और उस पर खाटू श्याम जी की प्रतिमा या तस्वीर स्थापित करें।
- प्रतिमा के चारों ओर फूलों, मालाओं और गुब्बारों से सुंदर सजावट करें।
- पूजा स्थल के सामने रंगोली बनाना शुभ माना जाता है।
- अब घी का दीपक और अगरबत्ती या धूप जलाएं।
- बाबा को रोली और चंदन का तिलक लगाएं और उन्हें फूलों की माला अर्पित करें।
- सच्चे मन से बाबा के मंत्रों का जाप करें "ॐ श्री श्याम देवाय नमः" या "जय श्री श्याम"
- आप इनमें से किसी भी एक मंत्र का 11, 21, 51 या 108 बार जाप कर सकते हैं।
- इसके बाद बाबा को उनका प्रिय भोग खीर, चूरमा, मिश्री या पेड़े अर्पित करें।
- अंत में कपूर या घी के दीपक से आरती करें, घंटी बजाएं और बाबा के जन्मोत्सव के गीत गाएं।
- पूजा पूर्ण होने के बाद प्रसाद को परिवार के सभी सदस्यों में बांटें और साथ में भक्ति गीतों का आनंद लें।
बाबा श्याम को प्रिय है ये प्रसाद
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
भक्तों में यह विश्वास है कि बाबा श्याम जी को चूरमा और पेड़े का भोग अत्यंत प्रिय है। अगर आप भी इस शुभ अवसर पर बाबा को घर पर बने पेड़े का भोग लगाना चाहते हैं, तो जानिए इसे बनाने की आसान विधि।

कमेंट
कमेंट X