अमूमन लोगों में यह धारणा होती है कि किसी भी ग्रह के वक्री होने पर सिर्फ और सिर्फ नुकसान होता है, जबकि इसके विपरीत वक्री ग्रह किसी जातक के जीवन में खुशहाली लाने और उसे शून्य से शिखर तक पहुंचाने में मददगार साबित होते हैं। दरअसल यह सब ग्रहों की स्थिति पर शुभाशुभ भाव में स्थित होने के कारण होता है। बुध जो कि वृश्चिक राशि में विराजमान हैं, 18 नवंबर 2018 को वक्री हो गये हैं। आइए जानते हैं कि उनके वक्री होने पर 12 राशियों पर कैसा पड़ेगा असर —
वक्री बुध: आपके जीवन में लाने जा रहे हैं ये बड़े बदलाव
मेष -
मेष राशि के जातकों के लिए अब तक बुध सरकार से मान-सम्मान, इज्जत और स्त्री पक्ष से लाभ प्राप्त करा रहे थे। अब बुध के वक्री होने पर कंप्यूटर और केमिस्ट आदि की दुकानों में कार्यरत व्यक्तियों की चांदी हो जाएगी और उन्हें अप्रत्याशित लाभ होगा। यदि इस राशि के जातक के विवाह में कोई बाधा आ रही है, तो अब वह समाप्त हो जायेगी।
वृषभ -
वृषभ राशि के जातकों को अब तक जीवन साथी का भरपूर साथ प्राप्त हो रहा था और व्यापार में भी खूब सफलता प्राप्त हो रही थी, लेकिन अब जबकि बुध वक्री हो रहें हैं, तो अब उनकी धन हानि की आशंका है। किसी भी योजना आदि में सोच-समझकर निवेश करें।
मिथुन -
मिथुन राशि के जातकों के लिए अब तक बुध उनके परिश्रम का फल नहीं दे रहें थे, परन्तु अब जब वह वक्री हैं, तो जातकों को अपने परिश्रम का पूरा फल प्राप्त होने लगेगा एवं व्यापार में भी लाभ होगा।
कर्क -
कर्क राशि के जातकों का धन सिर्फ अभी तक संतान पर ही व्यय हो रहा था, लेकिन अब बुध के वक्री हो जाने पर जातक का धन मित्र, वाहन, मनोरंजन आदि पर भी व्यय हो सकता है। इस दौरान इस राशि के जातक का अपनी माता के साथ मतभेद पैदा हो सकता है।

कमेंट
कमेंट X