Laxmi Narayan Yog 2026: ज्योतिषियों के मुताबिक, सभी ग्रह समय-समय पर अन्य ग्रहों के साथ युति निर्माण करते हैं। इसके प्रभाव से कई शक्तिशाली राजयोग बनते हैं, जिसका खास प्रभाव 12 राशियों संग देश-दुनिया पर दिखाई देता है। इन्हीं में लक्ष्मी नारायण योग भी शामिल है, जो बुध-शुक्र के किसी एक राशि में होने पर बनता है। जल्द यह राजयोग शनि की राशि कुंभ में बनने जा रहा है। दरअसल, 3 फरवरी को राजकुमार बुध कुंभ में गोचर करेंगे। फिर 6 फरवरी शुक्र भी इस राशि में अपना स्थान लेंगे। ऐसे में दोनों युति से लक्ष्मी नारायण योग का शुभ संयोग बनेगा, जो कुछ राशियों के लिए लाभकारी साबित हो सकता है। इससे जातकों को नौकरी के नए अवसर, व्यापार में धन लाभ और घर-वाहन आदि का सुख प्राप्त हो सकता है। ऐसे में आइए इन लकी राशियों के नाम जान लेते हैं।
{"_id":"697320e5e3bfcb6c0a05f813","slug":"laxmi-narayan-yog-in-kumbh-rashi-2026-these-three-zodiac-sign-will-be-lucky-2026-01-23","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Laxmi Narayan Yog 2026: लक्ष्मी नारायण योग से इन राशि वालों को मिलेगा प्रमोशन, मनचाही यात्रा के बनेंगे योग","category":{"title":"Predictions","title_hn":"बोले तारे","slug":"predictions"}}
Laxmi Narayan Yog 2026: लक्ष्मी नारायण योग से इन राशि वालों को मिलेगा प्रमोशन, मनचाही यात्रा के बनेंगे योग
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
Published by: मेघा कुमारी
Updated Fri, 23 Jan 2026 12:59 PM IST
सार
Laxmi Narayan Yog 2026: जल्द लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण होने वाला है, जो बुध-शुक्र की युति से बनेगा। यह बेहद शुभ और कल्याणकारी होता है। इसका प्रभाव जातकों के धन-धान्य में वृद्धि करता है।
विज्ञापन
Laxmi Narayan Yog 2026
- फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
Laxmi Narayan Yog 2026
- फोटो : अमर उजाला
मेष राशि
- लक्ष्मी नारायण योग आपके लिए लकी हो सकता है।
- नई नौकरी की तालाश समाप्त होगी और जीवन में सकारात्मक बदलाव आएंगे।
- नौकरी कर रहे लोगों को कोई बड़ा प्रोजेक्ट या काम मिल सकता है।
- अविवाहित लोगों को इस अवधि में विवाह के प्रस्ताव मिलने के योग बनेंगे।
- पार्टनर से संबंध मधुर होगा और रिश्तों में चल रही अनबन समाप्त होती हुई नजर आएंगी।।
- पारिवारिक जीवन सुखमय होगा रहने वाला है।
- कार्यस्थल पर आपके प्रयासों को सराहा जाएगा।
- पिता के साथ संबंध भी मधुर और सुदृढ़ रहेंगे।
Numerology: मूलांक 1 वाले लोग किस करियर में होते हैं सफल? जानें इनकी रुचियां और भविष्य संकेत
Lucky Numerology Numbers: इन मूलांक के जातक मेहनत से ज्यादा भाग्य से आगे बढ़ते हैं, मिलता है फायदा
विज्ञापन
विज्ञापन
Laxmi Narayan Yog 2026
- फोटो : daily rashifal
सिंह राशि
- लक्ष्मी नारायण योग से सिंह राशि वालों को विशेष फलों की प्राप्ति होने की पूरी संभावनाएं हैं।
- अपने प्रिय साथी के साथ बेहतरीन समय बिताएंगे।
- व्यवसाय कर रहे लोगों को मुनाफा कमाने का अवसर मिलेगा।
- आपके घर में सुख-शांति और समृद्धि का माहौल बना रहेगा।
- सरकारी नौकरी से जुड़े लोगों को बड़ा पद मिल सकता है।
- नए काम या प्रोजेक्ट्स में सफलता मिलने के संकेत हैं।
- यदि निवेश किया था, तो अब अच्छा रिटर्न आप हासिल करेंगे।
Numerology: मेहनत करने से कभी नहीं घबराते इस मूलांक के लोग, कमाते हैं खूब दौलत-शोहरत
12 महीने बाद ग्रहों की शुभ चाल, शनि के घर में प्रवेश करेंगे बुध ग्रह, इन राशियों को मिलेगा लाभ
Laxmi Narayan Yog 2026
- फोटो : अमर उजाला
कुंभ राशि
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
- कुंभ राशि वालों के लिए समय खास रहेगा, क्योंकि घर में मांगलिक कार्य होंगे।
- नौकरी मिलने के अच्छे अवसर नजर आ रहे हैं।
- महत्वपूर्ण कार्यों और लक्ष्यों को हासिल करने में आपको सफलता मिलेगी।
- इस समय कुंभ राशि वालों के भाग्य में वृद्धि होगी।
- रोजी-रोजगार के क्षेत्र से जुड़े लोगों को मनचाहे अवसर हासिल होने के योग है।
- घर परिवार से आपको बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।
- यह योग आपके जीवन में सुख, समृद्धि और स्थिरता बढ़ाएगा।
Budh Nakshatra Gochar 2026: बुध ने किया नक्षत्र परिवर्तन, इन राशियों को नौकरी-निवेश में होगा धन लाभ
Lucky Number Girls: इस अंक की लड़कियों की प्रेम कहानी रहती है अधूरी, पर किस्मत की होती हैं भाग्यशाली
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।

कमेंट
कमेंट X