Kamjor Mangal Ke Lakshan: ज्योतिष शास्त्र में मंगल ग्रह को ऊर्जा, साहस और आत्मविश्वास का प्रतीक माना गया है। यह ग्रह व्यक्ति को परिश्रमी, निडर और लक्ष्य के प्रति समर्पित बनाता है। करियर और प्रतिस्पर्धा के क्षेत्रों में सफलता दिलाने में भी मंगल की अहम भूमिका होती है। कुल मिलाकर जीवन में आगे बढ़ने के लिए मंगल का मजबूत होना बेहद जरूरी माना जाता है।
{"_id":"6973487cd4f8f764cf02d150","slug":"weak-mangal-in-kundli-remedies-kamjor-mangal-ke-lakshan-aur-upay-2026-01-23","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Mangal Ke Upay: करियर में संघर्ष और आत्मविश्वास में कमी देता है कमजोर मंगल, जानें इसके अन्य संकेत","category":{"title":"Predictions","title_hn":"बोले तारे","slug":"predictions"}}
Mangal Ke Upay: करियर में संघर्ष और आत्मविश्वास में कमी देता है कमजोर मंगल, जानें इसके अन्य संकेत
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति मेहरा
Updated Fri, 23 Jan 2026 03:38 PM IST
सार
Kamjor Mangal Ke Lakshan: यदि कुंडली में मंगल कमजोर या अशुभ स्थिति में हो, तो व्यक्ति को जीवन में बार-बार परेशानियों और उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता है। आइए जानते हैं कमजोर मंगल के संकेत और उसे मजबूत करने के उपाय।
विज्ञापन
कुंंडली में कमजोर मंगल के संकेत
- फोटो : Amar Ujala
Trending Videos
कुंडली में कमजोर मंगल के संकेत
- फोटो : Freepik.com
कुंडली में कमजोर मंगल के संकेत
- विवाद और उलझनें बढ़ना- कमजोर मंगल के कारण व्यक्ति पारिवारिक और सामाजिक स्तर पर बार-बार विवादों में फंस सकता है। कई बार कानूनी मामलों की स्थिति भी बन जाती है।
- अत्यधिक क्रोध- ऐसे जातकों को छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा आ जाता है और वे अपने स्वभाव पर नियंत्रण नहीं रख पाते।
- स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं- कमजोर मंगल के कारण रक्तचाप और रक्त से जुड़ी परेशानियां हो सकती हैं। शारीरिक कमजोरी और जल्दी थकान महसूस होना भी इसके लक्षण हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुंडली में कमजोर मंगल के संकेत
- फोटो : Freepik.com
- करियर में संघर्ष- मेहनत करने के बावजूद सफलता देर से मिलती है या अपेक्षित परिणाम नहीं मिल पाते, जिससे निराशा बढ़ती है।
- चिड़चिड़ापन और अधीरता- बिना किसी ठोस कारण के गुस्सा आना और बेचैनी महसूस करना कमजोर मंगल की पहचान मानी जाती है।
- आत्मविश्वास की कमी- निर्णय लेने में हिचकिचाहट होती है, मन में भय और संकोच बना रहता है और व्यक्ति स्वयं को उलझा हुआ महसूस करता है।
कमजोर मंगल को मजबूत करने के उपाय
- फोटो : adobe stock
कमजोर मंगल को मजबूत करने के उपाय
- यदि कुंडली में मंगल कमजोर हो तो प्रत्येक मंगलवार हनुमान चालीसा का पाठ करें। चाहें तो इसका नियमित पाठ भी कर सकते हैं।
- मंगलवार के दिन हनुमान जी को चोला अर्पित करना मंगल दोष से जुड़ी परेशानियों को कम करने में सहायक माना जाता है।
विज्ञापन
कमजोर मंगल को मजबूत करने के उपाय
- फोटो : adobe stock
- किसी अनुभवी ज्योतिषी की सलाह लेकर ही मूंगा रत्न धारण करें। बिना परामर्श के रत्न पहनने से बचें।
- मंगलवार को “ॐ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः” मंत्र का 108 बार जप करें। जप के समय हनुमान जी के समक्ष तिल के तेल का दीपक जलाना शुभ माना जाता है।
- मंगलवार का व्रत रखने से भी मंगल ग्रह को बल मिलता है और जीवन की बाधाएं धीरे-धीरे कम होने लगती हैं।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।

कमेंट
कमेंट X