सब्सक्राइब करें

Vakri Shani: 138 दिन वक्री रहेंगे शनि, किस राशि को मिलेगा लाभ, किसे रहना होगा सतर्क

ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्वेता सिंह Updated Wed, 02 Jul 2025 04:57 PM IST
सार

Shani Vakri Effects: 13 जुलाई 2025 से शनि मीन राशि में वक्री होकर 138 दिन तक रहेंगे, जिससे सभी 12 राशियों के जीवन में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। यह अवधि कर्मों के फल, अनुशासन और मानसिक परिपक्वता की कसौटी साबित हो सकती है।

विज्ञापन
Saturn Retrograde 2025 Vakri Shani in Pisces from 13 July 2025 impact on all zodiac signs
saturn transit july 2025 - फोटो : adobe stock
loader
Saturn Transit July 2025: 13 जुलाई 2025 को सुबह 7 बजकर 24 मिनट पर न्याय के देवता शनि वक्री अवस्था में प्रवेश करने जा रहे हैं, वो भी मीन राशि में। शनि ग्रह को वैदिक ज्योतिष में कर्मों का न्यायाधीश कहा जाता है । ये ग्रह हमारे द्वारा किए गए अच्छे-बुरे कर्मों का फल देता है। इसी ग्रह की वजह से जीवन में अनुशासन, स्थायित्व और परिपक्वता भी आती है।
Guru Uday 2025: 9 जुलाई को देव गुरु बृहस्पति होंगे उदय, जानें देश-दुनिया पर क्या होगा प्रभाव ?
शनि देव अभी मीन राशि में हैं और 29 मार्च 2025 को उन्होंने अपनी स्वयं की राशि कुंभ से मीन राशि में प्रवेश किया था, जहाँ वे अब लगभग 138 दिन तक यानी 13 जुलाई से 28 नवंबर 2025 तक वक्री अवस्था में रहेंगे। यह एक लंबी अवधि है और इसका प्रभाव केवल व्यक्तिगत जीवन पर ही नहीं, बल्कि देश, समाज और वैश्विक घटनाओं पर भी पड़ेगा। आइए जानते हैं सभी 12 राशियों पर शनि की वक्री चाल का क्या प्रभाव पड़ेगा। 
Guru Gochar: गुरु का उच्च राशि में प्रवेश, जानिए किस राशि को मिलेगी सबसे बड़ी सफलता
Trending Videos
Saturn Retrograde 2025 Vakri Shani in Pisces from 13 July 2025 impact on all zodiac signs
daily rashifal - फोटो : अमर उजाला
मेष राशि 
13 जुलाई 2025 से शनि ग्रह आपकी कुंडली के द्वादश भाव में वक्री हो रहे हैं, जो खर्च, विदेश यात्रा और आत्मचिंतन का भाव माना जाता है। यह समय पिछले महीनों से चले आ रहे अनचाहे खर्चों और मानसिक थकावट में थोड़ी राहत ला सकता है। विदेश यात्रा की योजना बना रहे लोगों के लिए अब अवसर बन सकते हैं, लेकिन योजना पक्की और व्यावहारिक होनी चाहिए। स्वास्थ्य में सुधार संभव है, विशेषकर नींद और मानसिक स्थिरता से जुड़ी समस्याएं कम हो सकती हैं।भावनात्मक रूप से खुद को थोड़ा अकेला महसूस कर सकते हैं, परिवार से दूरी बनी रह सकती है। यह समय आत्मनिरीक्षण और गहरे मनोवैज्ञानिक पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करने के लिए अनुकूल रहेगा। पुराने अनुभवों से सबक लेकर आगे की रणनीति बनाना फायदेमंद रहेगा। संयम, अनुशासन और नियमित पूजा-पाठ से नकारात्मक प्रभावों को कम किया जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Saturn Retrograde 2025 Vakri Shani in Pisces from 13 July 2025 impact on all zodiac signs
कार्यक्षेत्र में समर्थन कम मिल सकता है, इसलिए आत्मनिर्भरता पर जोर दें। - फोटो : अमर उजाला
वृषभ राशि 
शनि इस समय आपके लाभ भाव में वक्री हो रहे हैं। यह गोचर आपके सामाजिक दायरे, मित्रों और आकस्मिक लाभ पर प्रभाव डालेगा। पहले जो लाभ सहजता से मिल रहे थे, उनमें अब कुछ विलंब हो सकता है या अपेक्षाएं अधूरी रह सकती हैं। निवेश को लेकर आशंका बनी रह सकती है लेकिन योजनाबद्ध तरीके से काम करने पर लंबे समय में लाभ मिल सकता है। कार्यक्षेत्र में समर्थन कम मिल सकता है, इसलिए आत्मनिर्भरता पर जोर दें। स्वास्थ्य में मामूली उतार-चढ़ाव संभव है, विशेष रूप से जोड़ों या त्वचा से जुड़ी समस्याएं।
Saturn Retrograde 2025 Vakri Shani in Pisces from 13 July 2025 impact on all zodiac signs
कार्य की गुणवत्ता पर ध्यान केंद्रित करने से स्थिति धीरे-धीरे अनुकूल हो सकती है। - फोटो : अमर उजाला
मिथुन राशि 
शनि आपके दशम भाव में वक्री हो रहे हैं जो करियर, पिता और सामाजिक प्रतिष्ठा से संबंधित है। यह समय करियर में कुछ अवरोध, विलंब या अनिश्चितता लेकर आ सकता है। हालांकि नुकसान की आशंका नहीं है, लेकिन आपको दोगुनी मेहनत करनी पड़ सकती है। बॉस या वरिष्ठों के साथ टकराव से बचें और सरकारी कामों में सावधानी बरतें। किसी लंबित कार्य की गति धीमी हो सकती है। कार्य की गुणवत्ता पर ध्यान केंद्रित करने से स्थिति धीरे-धीरे अनुकूल हो सकती है।
विज्ञापन
Saturn Retrograde 2025 Vakri Shani in Pisces from 13 July 2025 impact on all zodiac signs
मानसिक रूप से ऊहापोह की स्थिति बनी रह सकती है। - फोटो : अमर उजाला
कर्क राशि 
शनि का भाग्य भाव में वक्री होना आपके लिए मिला-जुला समय लेकर आएगा। इस समय किस्मत पर कम और कर्म पर अधिक भरोसा करना होगा। धार्मिक यात्रा या उच्च शिक्षा से संबंधित कार्यों में विलंब संभव है, लेकिन प्रयास जारी रखने से सफलता मिलेगी। मानसिक रूप से ऊहापोह की स्थिति बनी रह सकती है। भाग्य भरोसे न बैठें, व्यावहारिक दृष्टिकोण अपनाएं।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Astrology News in Hindi related to daily horoscope, tarot readings, birth chart report in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Astro and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed