Shukra Rashi Parivartan 2026: सुख-सौभाग्य के ग्रह शुक्र देव 13 जनवरी 2026 को राशि परिवर्तन कर चुके है। वह सुबह 3 बजकर 40 मिनट पर धनु से अपनी यात्रा को विराम देते हुए शनि की राशि मकर में अपना स्थान ले चुके हैं। ज्योतिषियों के मुताबिक, नववर्ष में शुक्र का यह प्रथम गोचर है, जिसका प्रभाव 12 राशियों सहित देश-दुनिया पर पड़ सकता है। अब चूंकि शुक्र प्रेम, कला और विलासिता के कारक है, इसलिए कुछ जातकों का ऐश्वर्य बढ़ सकता है और उनके जीवन में कई तरह के सकारात्मक बदलावों की संभावनाएं भी बनी रहेंगी। लेकिन शुक्र शनि की राशि में आएं है, इसलिए कुछ पर इसका नकारात्मक असर भी होने वाला है। ऐसे में आइए शुक्र का मकर राशि में गोचर का आपकी राशि के ऊपर प्रभाव जानते हैं।
{"_id":"6965ddc3b4e1ed7a2e0a8e00","slug":"shukra-makar-rashi-gochar-2026-rashifal-and-impact-all-zodiac-sign-2026-01-13","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Shukra Gochar 2026: शुक्र ने ली शनि के घर में एंट्री, जानें किन राशि वालों को मिलेगा लाभ और किसे होगी हानि","category":{"title":"Predictions","title_hn":"बोले तारे","slug":"predictions"}}
Shukra Gochar 2026: शुक्र ने ली शनि के घर में एंट्री, जानें किन राशि वालों को मिलेगा लाभ और किसे होगी हानि
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
Published by: मेघा कुमारी
Updated Tue, 13 Jan 2026 11:33 AM IST
सार
Shukra Rashi Parivartan 2026: शुक्र मकर राशि में प्रवेश कर चुके हैं। उनके इस गोचर का आपकी राशि के ऊपर क्या प्रभाव पड़ने वाला है, आइए जानते हैं।
विज्ञापन
Shukra Rashi Parivartan 2026
- फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
Shukra Rashi Parivartan 2026
- फोटो : अमर उजाला
मेष राशि
- शुक्र गोचर मेष राशि वालों के दसवें भाव में हुआ है।
- करियर में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे।
- कला के क्षेत्र में नए परिवर्तन दिखाई देंगे।
- धन लाभ के योग बनेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
Shukra Rashi Parivartan 2026
- फोटो : अमर उजाला
वृषभ राशि
- वृषभ राशि वालों के लिए शुक्र गोचर कल्याणकारी है।
- शुक्र ग्रह आपके लग्न भाव और छठे भाव के स्वामी हैं, जो आपके नौवें भाव में प्रवेश कर चुके हैं।
- नौकरी के नए अवसर मिल सकते हैं।
- सेहत थोड़ी नरम रह सकती है।
Shukra Rashi Parivartan 2026
- फोटो : अमर उजाला
मिथुन राशि
- मिथुन राशि वालों के आठवें भाव में शुक्र गोचर कर चुके हैं।
- आपकी समस्याएं बढ़ सकती हैं।
- संतान के जीवन को लेकर कुछ परेशानियां आ सकती हैं।
- पैतृक संपत्ति के माध्यम से धन लाभ होगा।
विज्ञापन
Shukra Rashi Parivartan 2026
- फोटो : अमर उजाला
कर्क राशि
- कर्क राशि वालों के सातवें भाव में शुक्र गोचर कर चुके हैं।
- भीतर सुख-सुविधाओं को बढ़ाने की इच्छा प्रबल होगी।

कमेंट
कमेंट X