Shukra Nakshatra Parivartan: साल समाप्ति से पहले सुख-समृद्धि के कारक शुक्र देव नक्षत्र परिवर्तन करेंगे। वह 29 नवंबर 2025 को अनुराधा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। यह गोचर ज्योतिषीय दृष्टि से बेहद शुभ माना जाता है, क्योंकि शुक्र सौंदर्य, कला, भाग्य, प्रेम, धन और रचनात्मकता के कारक है। इसलिए उनके इस नक्षत्र गोचर का सीधा प्रभाव कई राशियों पर पड़ेगा। इस अवधि में जातकों को धन लाभ के अवसर, व्यापार में प्रगति, नौकरी में उन्नति और कलात्मक क्षेत्रों में विशेष परिणाम मिलेंगे। वहीं अनुराधा नक्षत्र सफलता का कारक है। ऐसे में यह संयोग इन 3 राशियों के लिए कल्याणकारी रहेगा। आइए इसके बारे में जानते हैं।
Shukra Gochar: शुक्र के गोचर से इन राशि वालों की चमकेगी किस्मत, धन लाभ से लेकर आकर्षण तक में होगी वृद्धि
Shukra Nakshatra Parivartan: साल समाप्ति से पहले सुख-समृद्धि के कारक शुक्र देव नक्षत्र परिवर्तन करेंगे। वह 29 नवंबर 2025 को अनुराधा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। यह गोचर ज्योतिषीय दृष्टि से बेहद शुभ माना जाता है, क्योंकि शुक्र सौंदर्य, कला, भाग्य, प्रेम, धन और रचनात्मकता के कारक है।
कर्क राशि
शुक्र के गोचर का कर्क राशि वालों पर शुभ असर दिखाई देगा। इस समय नौकरीपेशा जातकों को नए अवसरों की प्राप्ति होगी। आपको अपने काम के क्षेत्र में लाभ के विशेष मौके भी प्राप्त होंगे। निवेश करने से बड़ी धनराशि मिलेगी, जिससे वाहन या कोई वस्तु आप घर लेकर आएंगे। इस दौरान व्यवसाय से जुड़े लोगों को नए और बेहतर ऑर्डर मिलने की पूरी संभावना है। अगर आप प्रेम विवाह करना चाहते हैं, तो प्रयास सफल होने के योग है। घर के बुजुर्गों का साथ बना रहेगा। कर्क राशि वालों की मेहनत का सकारात्मक फल मिलने से उनका मन खुश तो होगा ही साथ ही आय में तेजी से वृद्धि होगी।
Angel Numbers: बार-बार नजर आती हैं 11:11, 2:22 और 3:33 जैसी संख्या? जानें क्या है एंजल नंबर का मतलब
Surya Mangal Rajyog 2026: शनि की राशि में बन रहा शक्तिशाली राजयोग, नए साल में चार राशियों की किस्मत चमकेगी
धनु राशि
धनु राशि वालों के लिए जीवन में कई तरह के बदलाव आएंगे। इस समय आपका आकर्षण बढ़ेगा। नए लोग आपसे जुड़ने का प्रयास करेंगे। विलासिता जीवन आप जिएंगे और वह सभी चीजों को अपने पास ला सकते हैं, जिन्हें पाने की इच्छा आपके मन में हैं। लोगों से प्रभावशाली संवाद छवि को निखार के लेकर आएगा। जो लोग व्यवसाय में हैं, उन्हें निवेश से अच्छा लाभ होगा। आपका प्रभाव लोगों पर होने से नए व्यापारी आपसे संवाद करेंगे। लगन के बल पर आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त करेंगे। मित्रों और सहयोगियों का मजबूत समर्थन मिलेगा।
Budh Shani Margi 2025: बुध-शनि की सीधी चाल के साथ खुलेंगे भाग्य के द्वार, 3 राशियों को मिलेगा बड़ा लाभ
मीन राशि
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
शुक्र के प्रभाव से मीन राशि वालों के भौतिक सुख में वृद्धि होगी। आपकी वह सभी इच्छाएं पूरी होंगी, जिनके लिए आप प्रयासरत है। वाहन या घर लेने का सपना पूरा होता हुआ नजर आएगा। कला लोगों के बीच निखर के आएगी। नए-नए मित्र भी बनेंगे। नेटवर्किंग क्षेत्र में आपका नाम ऊपर रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में लोग आपकी कला से आपको जानेंगे।शादीशुदा जातकों के लिए यह समय रिश्तों में मिठास लाएगा। परिवार वालों का नाम रौशन आप कर सकते हैं। आमदनी में जबरदस्त वृद्धि देखने को मिलेगी। समाज और परिवार में मान-सम्मान बढ़ेगा। वित्तीय मामलों में सकारात्मक परिणाम दिखाई देंगे।

कमेंट
कमेंट X