सब्सक्राइब करें

Labh Drishti Yog: 164 साल बाद शुक्र का पावरफुल योग, इन राशियों के बैंक बैलेंस में आएगी तेजी

ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला Published by: श्वेता सिंह Updated Tue, 02 Dec 2025 12:48 PM IST
सार

Labh Drishti Yog 2025: आज यानी 2 दिसंबर को शुक्र और वरुण का 60° योग लाएगा इन राशियों के लिए धन, सफलता और खुशहाली।

विज्ञापन
Shukra-Varun Gochar 2025 these Zodiac Signs Will Shine with Labha Drishti Yog in hindi
लाभ दृष्टि योग - फोटो : amar ujala

Labh Drishti Yog Zodiac Effects: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में सिर्फ नौ ग्रह ही नहीं, बल्कि कुछ ऐसे ग्रह भी महत्वपूर्ण माने जाते हैं जिन्हें आधुनिक खगोल विज्ञान में हमेशा सौर मंडल का हिस्सा नहीं माना जाता। इन्हीं में वरुण ग्रह भी शामिल है, जिसे ज्योतिष में अत्यंत प्रभावशाली माना जाता है। वरुण लगभग 13 साल तक एक ही राशि में रहता है और पूरे राशि चक्र को पार करने में लगभग 164 वर्ष लग जाते हैं। इसकी स्थिति जातकों के जीवन में गहरा प्रभाव डालती है। वर्तमान में वरुण मीन राशि में स्थित है और विभिन्न ग्रहों के साथ संयोग कर रहा है।


6 दिन बाद बन रहा है बृहस्पति का महाशक्तिशाली राजयोग, इन राशियों को मिलेगा अचानक धन लाभ
इस समय, वरुण ग्रह का गुरु शुक्र के साथ 60 डिग्री का कोण बनाना शुरू हो गया है, जिसे त्रिएकादश योग या लाभ दृष्टि योग कहा जाता है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार, यह योग खासकर तीन राशियों के लिए अत्यधिक शुभ है। इस योग के कारण इन राशियों के जातकों को जीवन के हर क्षेत्र में सफलता और धन लाभ मिलने की संभावना है। यह विश्लेषण चंद्र राशि के आधार पर किया गया है। आज यानी 2 दिसंबर को प्रातः 7:21 बजे यह विशेष योग बना है, जो इन राशियों के लिए भाग्यशाली अवसर लेकर आ सकता है।
Shani And Budh Margi 2025: मार्गी हुए शनि-बुध, कई राशियों को मिलेंगे सुनहरे अवसर

Trending Videos
Shukra-Varun Gochar 2025 these Zodiac Signs Will Shine with Labha Drishti Yog in hindi
सिंह राशि के जातकों के लिए यह समय धन, करियर और व्यक्तिगत जीवन में सफलता और संतोष लेकर आएगा। - फोटो : amar ujala

सिंह राशि 
सिंह राशि के जातकों के लिए शुक्र और वरुण के संयोग से बना त्रिएकादश योग अत्यंत लाभकारी साबित हो सकता है। इस राशि के चौथे भाव में शुक्र की स्थिति है, जो अचानक धन की प्राप्ति और जीवन में सुख-सुविधाओं की वृद्धि के संकेत देती है। करियर के मामले में भी यह योग सफलता और लाभ लेकर आएगा। आपके कामकाज के सिलसिले में कुछ यात्रा करनी पड़ सकती है, लेकिन यह यात्राएँ आपके लिए लाभकारी साबित होंगी। पहले किए गए निवेशों से भी अब अच्छे लाभ मिलने की संभावना है। व्यापार में भी इस समय मुनाफा मिलने की संभावना बढ़ जाएगी। निजी जीवन में भी इस योग का सकारात्मक असर दिखेगा। जीवनसाथी के साथ आपका संबंध मजबूत रहेगा और आप अपने रिश्ते में सामंजस्य और समझदारी महसूस करेंगे। स्वास्थ्य की स्थिति भी संतोषजनक रहने की संभावना है, बशर्ते आप अपनी दिनचर्या और खान-पान पर ध्यान दें। कुल मिलाकर सिंह राशि के जातकों के लिए यह समय धन, करियर और व्यक्तिगत जीवन में सफलता और संतोष लेकर आएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
Shukra-Varun Gochar 2025 these Zodiac Signs Will Shine with Labha Drishti Yog in hindi
अध्यात्म और मानसिक विकास की ओर आपकी रुचि भी बढ़ सकती है। - फोटो : amar ujala

कन्या राशि 
कन्या राशि के जातकों के लिए भी शुक्र-वरुण का त्रिएकादश योग अत्यंत शुभ फलदायी रहेगा। इस राशि के तीसरे भाव में शुक्र की स्थिति यह संकेत देती है कि आपके प्रयासों में सफलता मिलने की संभावना बहुत अधिक है। आपके जीवन में खुशियां और सकारात्मक घटनाएँ बढ़ेंगी। अध्यात्म और मानसिक विकास की ओर आपकी रुचि भी बढ़ सकती है। करियर और व्यापार के क्षेत्र में यह समय लाभदायक रहेगा। आउटसोर्सिंग या किसी नए व्यावसायिक प्रोजेक्ट के माध्यम से आर्थिक लाभ प्राप्त हो सकता है। नए आय के स्रोत खुलने और धन की बचत करने में भी सहूलियत मिलने की संभावना है। लव लाइफ के मामले में भी यह योग मददगार रहेगा; आप अपने जीवनसाथी से खुलकर बात कर पाएंगे, जिससे वैवाहिक जीवन खुशहाल रहेगा। स्वास्थ्य की स्थिति सामान्य रूप से अच्छी रहने वाली है, बशर्ते आप तनाव और थकान से बचें।

Shukra-Varun Gochar 2025 these Zodiac Signs Will Shine with Labha Drishti Yog in hindi
करियर के क्षेत्र में लंबे समय से चले आ रहे दबाव और परेशानियां अब कम हो सकती हैं। - फोटो : amar ujala

धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए वरुण और शुक्र के संयोग से बन रहा त्रिएकादश योग भी बेहद शुभ है। इस राशि में शुक्र बारहवें भाव में स्थित है, जो अप्रत्याशित सफलता और अवसरों की ओर संकेत करता है। बैंक से लोन लेने या वित्तीय सहायता प्राप्त करने में सफलता मिलने की संभावना बढ़ रही है। करियर के क्षेत्र में लंबे समय से चले आ रहे दबाव और परेशानियां अब कम हो सकती हैं। व्यापार में भी पुराने मुद्दे हल होने लगेंगे और धन लाभ के अवसर बनेंगे। निजी जीवन में यह योग प्रेम और संबंधों में सामंजस्य बनाए रखने में मदद करेगा। पार्टनर के साथ अच्छे पल बिताने और रिश्ते में सामंजस्य बढ़ाने का समय है। स्वास्थ्य सामान्य रूप से अच्छा रहेगा, लेकिन मानसिक शांति बनाए रखना आवश्यक है।



डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Astrology News in Hindi related to daily horoscope, tarot readings, birth chart report in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Astro and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed