Surya And Rahu Ki Yuti 2026: वैदिक ज्योतिष शास्त्र, के अनुसार ग्रह समय-समय पर ऐसे योग बनाते हैं, जिनका प्रभाव व्यक्ति के जीवन के साथ-साथ देश और दुनिया पर भी देखने को मिलता है। कई बार ग्रहों की विशेष युति शुभ फल देती है, तो कई बार अशुभ परिणाम भी सामने आते हैं।
{"_id":"6977283243f6a593aa05d7fc","slug":"surya-gochar-2026-surya-rahu-ki-yuti-grahan-yog-february-2026-effect-on-zodiac-sign-2026-01-26","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Surya Rahu Ki Yuti: फरवरी में बन रहा है अशुभ ग्रहण योग, इन तीन राशियों के लिए कठिन रहेगा समय","category":{"title":"Predictions","title_hn":"बोले तारे","slug":"predictions"}}
Surya Rahu Ki Yuti: फरवरी में बन रहा है अशुभ ग्रहण योग, इन तीन राशियों के लिए कठिन रहेगा समय
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति मेहरा
Updated Mon, 26 Jan 2026 02:24 PM IST
सार
Surya And Rahu Ki Yuti 2026: फरवरी में सूर्य और राहु की युति से अशुभ ग्रहण योग का निर्माण होगा। इस दौरान कुछ राशियों को सेहत, मानसिक तनाव और आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं वे कौन-सी तीन राशियां हैं, जिनके लिए यह समय चुनौतीपूर्ण रह सकता है।
विज्ञापन
सूर्य और राहु की युति से बढ़ेगी मुश्किलें
- फोटो : Amar Ujala
Trending Videos
कर्क राशि
- फोटो : अमर उजाला
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
- सूर्य और राहु की युति से बनने वाला ग्रहण योग कर्क राशि के जातकों के लिए नुकसानदायक माना जा रहा है।
- यह योग आपकी कुंडली के अष्टम भाव में बनेगा, जो स्वास्थ्य और अचानक आने वाली परेशानियों से जुड़ा होता है।
- इस दौरान सेहत को लेकर लापरवाही न करें।
- खासतौर पर हृदय रोग से पीड़ित लोग सावधानी बरतें, क्योंकि सूर्य हृदय से संबंधित रोगों के कारक माने जाते हैं।
- इसके अलावा मानसिक तनाव भी बढ़ सकता है और किसी गुप्त समस्या के कारण चिंता बनी रह सकती है।
- संयम और सतर्कता से काम लेना इस समय बेहद जरूरी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कन्या राशि
- फोटो : अमर उजाला
कन्या राशि (Virgo Zodiac)
- कन्या राशि के जातकों के लिए सूर्य-राहु का संयोग अनुकूल नहीं कहा जा सकता।
- यह युति आपकी राशि से छठे भाव में बनेगी, जो शत्रु, रोग और कानूनी मामलों से जुड़ा होता है।
- इस दौरान कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों में परेशानी आ सकती है।
- गुप्त शत्रु सक्रिय हो सकते हैं, इसलिए किसी पर आंख बंद कर भरोसा न करें।
- स्वास्थ्य की दृष्टि से गले और छाती से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं।
- साथ ही निवेश के मामलों में भी नुकसान की आशंका है।
- इस समय सूर्य को नियमित जल अर्पित करना शुभ रहेगा।
मीन राशि
- फोटो : अमर उजाला
मीन राशि (Pisces Zodiac)
- मीन राशि वालों के लिए सूर्य और राहु का संयोग गोचर कुंडली के बारहवें भाव में बनेगा
- यह खर्च और नुकसान का स्थान माना जाता है।
- इस दौरान अनावश्यक खर्च बढ़ सकते हैं, जिससे आपका बजट बिगड़ सकता है।
विज्ञापन
मीन राशि
- फोटो : adobe stock
- साथ ही झूठे आरोप या बदनामी की स्थिति भी बन सकती है, जिससे सामाजिक छवि प्रभावित हो सकती है।
- प्रेम संबंधों में भी निराशा का सामना करना पड़ सकता है।
- इस समय शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव भी बना हुआ है, इसलिए सेहत को लेकर विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।

कमेंट
कमेंट X