Budh Grah Kamjor Hone Ke Lakshan: ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को ग्रहों का राजकुमार कहा गया है। यह ग्रह बुद्धि, वाणी, सोचने-समझने की क्षमता, तर्क, संचार और व्यापार का प्रतिनिधित्व करता है। बुध को मिथुन और कन्या राशि का स्वामी माना गया है। मान्यता है कि जिन जातकों की कुंडली में बुध मजबूत स्थिति में होता है, वे अपनी समझदारी से सही फैसले लेते हैं और जीवन के अलग-अलग क्षेत्रों में सफलता हासिल करते हैं। वहीं कुंडली में बुध कमजोर होने पर व्यक्ति निर्णय लेने में चूक कर सकता है, जिसका असर उसके करियर, शिक्षा और रिश्तों पर भी पड़ता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि कमजोर बुध के कौन-कौन से संकेत दिखाई देते हैं।
Budh Grah: बार-बार अपने फैसलों पर होता है पछतावा, तो कुंडली में कमजोर है ये ग्रह, जानें इसके लक्षण और उपाय
कुंडली में बुध कमजोर होने पर व्यक्ति निर्णय लेने में चूक कर सकता है, जिसका असर उसके करियर, शिक्षा और रिश्तों पर भी पड़ता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि कमजोर बुध के कौन-कौन से संकेत दिखाई देते हैं।
कमजोर बुध के संकेत
1. गलत फैसले लेना- कुंडली में बुध दुर्बल होने पर व्यक्ति सही निर्णय नहीं ले पाता, जिससे बार-बार गलत विकल्प चुनने की स्थिति बनती है।
2. याददाश्त कमजोर होना- अशुभ बुध के प्रभाव से चीजें जल्दी भूल जाना, एकाग्रता की कमी और कामों में जल्दबाजी देखने को मिलती है।
3. वाणी से जुड़ी परेशानी- बुध कमजोर होने पर बोलने में हिचकिचाहट, शब्दों का सही प्रयोग न कर पाना या बात स्पष्ट न रख पाना जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
4. तनाव और चिंता- ऐसे जातक छोटी-छोटी बातों को लेकर मानसिक दबाव या चिंता में आ जाते हैं।
5. व्यापार में नुकसान- बुध व्यापार का कारक ग्रह है। इसकी कमजोर स्थिति बिजनेस में बार-बार हानि और गलत रणनीति का कारण बन सकती है।
6. त्वचा और नसों से जुड़ी दिक्कतें- अशुभ बुध के कारण त्वचा एलर्जी, झनझनाहट या हाथ-पैर सुन्न होने जैसी परेशानियां हो सकती हैं।
7. संवाद में कठिनाई- दूसरों के सामने अपनी बात ठीक से न रख पाने के कारण गलतफहमियां पैदा होती हैं।
8. पढ़ाई में बाधा- कमजोर बुध के चलते पढ़ाई में मन नहीं लगता और विषयों को समझने में परेशानी होती है।
- बुधवार के दिन बुध ग्रह के बीज मंत्र “ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः” का जाप करें।
- बुधवार को हरे रंग के वस्त्र धारण करें।
Kamzor Surya Ke Lakshan: कैसे पहचाने कुंडली में खराब है सूर्य? जानें लक्षण और इससे बचने के उपाय
- इस दिन हरी सब्जियों का दान करें और गाय को हरा चारा या पालक खिलाएं।
- बुध के शुभ फल पाने के लिए बुधवार को दूर्वा, पान आदि भगवान गणेश को अर्पित करें।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।

कमेंट
कमेंट X