{"_id":"67e286e3afa5e7f383067670","slug":"surya-grahan-2025-combination-of-10-rare-yogas-including-pishach-yoga-these-zodiac-signs-should-be-careful-2025-03-25","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Grah Gochar: आज शनि का सबसे बड़ा राशि परिवर्तन, 57 साल बाद 10 दुर्लभ ग्रह संयोग से होगी उथल-पुथल","category":{"title":"Predictions","title_hn":"बोले तारे","slug":"predictions"}}
Grah Gochar: आज शनि का सबसे बड़ा राशि परिवर्तन, 57 साल बाद 10 दुर्लभ ग्रह संयोग से होगी उथल-पुथल
शैली प्रकाश
Published by: श्वेता सिंह
Updated Sat, 29 Mar 2025 10:46 AM IST
सार
Shani Gochar: शनि 29 मार्च को रात 10 बजकर 7 मिनट पर मीन राशि में प्रवेश करेंगे। इस दुर्लभ संयोग में, शनि का राशि परिवर्तन और सूर्य ग्रहण एक ही दिन पड़ रहा है। इसमें से कुछ योग अशुभ है तो कुछ शुभ योग भी हैं परंतु ग्रहण योग के चलते यह दिन अशुभ माना जा रहा है।
विज्ञापन
1 of 12
Shani Gochar 2025: 29 मार्च को शनि का गोचर मीन राशि में होगा
- फोटो : अमर उजाला
Grah Gochar and Surya Grahan: 29 मार्च 2025 शनिवार के दिन 57 वर्षों के बाद षष्टग्रही योग से दुर्लभ योग-संयोग का निर्माण हो रहा है। शनि 29 मार्च को रात 10 बजकर 7 मिनट पर मीन राशि में प्रवेश करेंगे। इस दुर्लभ संयोग में, शनि का राशि परिवर्तन और सूर्य ग्रहण एक ही दिन पड़ रहा है। इसमें से कुछ योग अशुभ है तो कुछ शुभ योग भी हैं परंतु ग्रहण योग के चलते यह दिन अशुभ माना जा रहा है। इस दिन दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर सूर्य ग्रहण आरंभ होगा और सायं 6 बजकर 13 मिनट पर समाप्त होगा। इसलिए इस दिन सावधान रहकर कार्य करने की जरूरत है। खासकर कुछ राशियों को सतर्क रहना होगा। आइए जानते हैं विस्तार से।
षष्टग्रही योग
इस दिन बृहस्पति की मीन राशि में शनि, राहु, सूर्य, बुध, शुक्र और चंद्र की युति बन रही है। यानि छह ग्रह एक ही राशि में हैं जो कि बहुत दुर्लभ योग है। इस योग से कई अन्य योगों का निर्माण भी हो रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 12
शनिश्चरी अमावस्या
- फोटो : adobe stock
शनिश्चरी अमावस्या
इस दिन उपरोक्त योग शनिवार की अमावस्या के दिन बन रहे हैं। अमावस्या को वैसे ही अशुभ दिन माना जाता है और शनिवार एवं अमावस्या दोनों ही शनि के दिन है। इसलिए शनि के कोई भी मंदे कार्य न करें।
4 of 12
शनि मीन योग
- फोटो : adobe
शनि मीन योग
29 मार्च 2025 को शनि ग्रह खुद की कुंभ राशि से निकलकर बृहस्पति की मीन राशि में प्रवेश करेगा। शनि का बृहस्पति की राशि में गोचर करना अच्छा नहीं माना जाता है। कहा जा रहा है कि शनि जब भी राशि परिवर्तन करते हैं तो देश और दुनिया में बहुत बड़े बदलाव होते हैं। युद्ध, प्राकृतिक आपदा और आंदोलन के साथ ही शनि की वस्तुओं में भी तेजी देखी जा सकती है। पहले हम जान लेते हैं कि किस तरह शनि ने पूर्व में राशि परिवर्तन करके तबाही मचाई थी और अब आगे वह क्या तबाही मचाएंगे।
विज्ञापन
5 of 12
पिशाच योग
- फोटो : adobe stock
पिशाच योग
इस दिन मीन राशि में शनि और राहु की युति के चलते पिशाच योग का निर्माण हो रहा है। ज्योतिष के अनुसार इसे चांडाल योग और कालसर्प योग से भी ज्यादा अशुभ माना गया है। इस योग से जातक को हर कदम पर संघर्ष करना होता है। अचानक से घटना या दुर्घटना का योग बनता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X