{"_id":"688af3737899331012013d80","slug":"surya-grahan-2025-second-solar-eclipse-on-21-september-zodiac-sign-need-to-be-cautious-2025-07-31","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Second Surya Grahan 2025: 21 सितंबर को लगेगा का साल का दूसरा सूर्य ग्रहण, इन राशियों को रहना होगा सतर्क","category":{"title":"Predictions","title_hn":"बोले तारे","slug":"predictions"}}
Second Surya Grahan 2025: 21 सितंबर को लगेगा का साल का दूसरा सूर्य ग्रहण, इन राशियों को रहना होगा सतर्क
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्वेता सिंह
Updated Thu, 31 Jul 2025 11:06 AM IST
सार
Surya Grahan 2025: 21 सितंबर 2025 को साल का दूसरा सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है। यह ग्रहण कुछ राशियों के लिए अशुभ फल दे सकता है। आइए जानते हैं कौन सी हैं वो राशियां।
विज्ञापन
1 of 5
Surya grahan par rashiyon ka prabhav
- फोटो : adobe stock
Surya Grahan Effects On Zodiac Sign: साल 2025 का आखिरी सूर्य ग्रहण 21 सितंबर को लगने वाला है। यह एक कंकणाकृति होगा, जिसमें सूर्य की परिधि अंगूठी के आकार में दिखाई देती है। यह ग्रहण ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया और दक्षिण प्रशांत महासागर के कुछ हिस्सों में ही दिखेगा। भारत में यह ग्रहण दृश्य नहीं होगा, लेकिन ज्योतिषीय दृष्टि से इसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा।
संयम और शांतिपूर्ण व्यवहार ही इस समय को सरल बना सकता है।
- फोटो : amar ujala
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों को स्वास्थ्य और पारिवारिक मामलों में विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए। इस समय गैरजरूरी बहस, तनाव या झगड़े से दूरी बनाकर रखें, नहीं तो मामूली बातें भी बड़े विवाद में बदल सकती हैं। संयम और शांतिपूर्ण व्यवहार ही इस समय को सरल बना सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
ग्रहों की स्थिति भ्रम की स्थिति पैदा कर सकती है।
- फोटो : amar ujala
कन्या राशि
इस सूर्य ग्रहण का सबसे अधिक प्रभाव कन्या राशि पर पड़ सकता है। इस दौरान जातकों को मानसिक तनाव, आत्मविश्वास की कमी और कामों में बार-बार रुकावट जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय टालना बेहतर रहेगा, क्योंकि ग्रहों की स्थिति भ्रम की स्थिति पैदा कर सकती है। खुद को स्थिर और संतुलित बनाए रखें।
4 of 5
कोई भी दस्तावेज़ बिना अच्छी तरह पढ़े साइन न करें
- फोटो : amar ujala
धनु राशि
धनु राशि वालों के लिए यह सूर्य ग्रहण कानूनी और व्यक्तिगत मामलों में उलझन पैदा कर सकता है। खासकर अगर आपके ऊपर पहले से कोई मुकदमा या विवाद चल रहा है, तो स्थितियां और भी तनावपूर्ण हो सकती हैं। कोई भी दस्तावेज़ बिना अच्छी तरह पढ़े साइन न करें और हर बात में कानूनी सलाह जरूर लें।
विज्ञापन
5 of 5
इस समय खुद को व्यवस्थित रखने और सोच-समझकर कदम उठाने की जरूरत है।
- फोटो : amar ujala
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए यह समय आर्थिक और करियर से जुड़े फैसलों में सतर्कता का है। जल्दबाजी में कोई निर्णय लेना हानिकारक हो सकता है। खर्चों में अचानक वृद्धि, भ्रम की स्थिति और काम में अस्थिरता संभव है। इस समय खुद को व्यवस्थित रखने और सोच-समझकर कदम उठाने की जरूरत है।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
कमेंट
कमेंट X