Solar Eclipse 2026 In India Date And Time: वर्ष 2026 में पड़ने वाला पहला सूर्य ग्रहण ज्योतिष और धार्मिक दृष्टि से खास माना जा रहा है। यह सूर्य ग्रहण 17 फरवरी 2026, मंगलवार को फाल्गुन अमावस्या के दिन लगेगा। ग्रहण की शुरुआत शाम 5:26 बजे होगी और इसका समापन रात 7:57 बजे होगा। यह सूर्य ग्रहण भारत में दृश्य नहीं होगा, इसलिए देश में सूतक काल मान्य नहीं रहेगा। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भारत में दृश्य न होने के बावजूद इस ग्रहण का असर सभी 12 राशियों पर किसी न किसी रूप में देखा जा सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि यह किन राशियों पर शुभ प्रभाव डालेगा और किनको इस दौरान सावधान रखने की जरूरत होगी।
{"_id":"6960b21e5cd10f00e60a706b","slug":"surya-grahan-2026-in-india-date-and-time-effect-on-zodiac-sign-surya-grahan-kab-lagega-2026-01-09","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Solar Eclipse 2026: कब लगेगा साल 2026 का पहला सूर्य ग्रहण, आपकी राशि पर क्या होगा इसका असर?","category":{"title":"Predictions","title_hn":"बोले तारे","slug":"predictions"}}
Solar Eclipse 2026: कब लगेगा साल 2026 का पहला सूर्य ग्रहण, आपकी राशि पर क्या होगा इसका असर?
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति मेहरा
Updated Fri, 09 Jan 2026 01:18 PM IST
सार
Surya Grahan 2026 Effect on Zodiac Sign: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भारत में दृश्य न होने के बावजूद 2026 का पहला सूर्य ग्रहण का असर सभी 12 राशियों पर किसी न किसी रूप में देखा जा सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि यह किन राशियों पर शुभ प्रभाव डालेगा और किनको इस दौरान सावधान रखने की जरूरत होगी।
विज्ञापन
वर्ष 2026 का पहला सूर्य ग्रहण कब है?
- फोटो : Amar Ujala
Trending Videos
किन राशियों को रहना होगा सतर्क?
- फोटो : adobe stock
किन राशियों को रहना होगा सतर्क?
- इस सूर्य ग्रहण का प्रभाव कुछ राशियों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है। इसमें मेष, सिंह और कुंभ राशि के जातकों को इस दौरान अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।
- ग्रहण के समय सूर्य देव कुंभ राशि में स्थित रहेंगे, जिस कारण कुंभ राशि वालों को मानसिक दबाव, निर्णयों में भ्रम और कार्यक्षेत्र में रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
किन राशियों को रहना होगा सतर्क?
- फोटो : Freepik
- वहीं सिंह राशि के स्वामी स्वयं सूर्य हैं, इसलिए इस राशि के जातकों को स्वास्थ्य, मान-सम्मान और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में सचेत रहने की आवश्यकता है।
- इसके अलावा कन्या, वृश्चिक और मीन राशि के लिए भी यह समय पूरी तरह अनुकूल नहीं माना जा रहा।
- खासकर मीन राशि के जातकों को धन, संपत्ति और पारिवारिक विवादों से दूरी बनाकर रखने की सलाह दी जाती है, ताकि किसी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।
किन राशियों को मिल सकता है लाभ?
- फोटो : adobe stock
किन राशियों को मिल सकता है लाभ?
- सूर्य ग्रहण का प्रभाव सभी के लिए नकारात्मक हो, ऐसा नहीं है। मिथुन और मकर राशि के जातकों के लिए यह ग्रहण कुछ मामलों में सकारात्मक परिणाम भी दे सकता है। मिथुन राशि वालों के लिए अचानक धन लाभ, रुका हुआ पैसा मिलने या नए अवसर मिलने के संकेत हैं।
- वहीं मकर राशि से जुड़े लोग, विशेषकर रियल एस्टेट, निर्माण या भूमि से संबंधित कार्य करने वाले जातक, इस दौरान लाभ की स्थिति में रह सकते हैं।
विज्ञापन
किन राशियों को रहना होगा सतर्क?
- फोटो : Adobe Stock
- वृषभ और कर्क राशि वालों के लिए ग्रहण का असर मिला-जुला रहेगा। यदि चल रही महादशा और अंतर्दशा अनुकूल रही, तो अचानक आर्थिक लाभ या करियर में कोई अच्छा मौका मिल सकता है।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।

कमेंट
कमेंट X