Saptahik Rashifal (12 Jan 2026 to 18 Jan 2026): साल 2026 का दूसरा सप्ताह 12 जनवरी से शुरू होकर 18 जनवरी तक चलेगा। साल का यह सप्ताह माघ माह के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि से शुरू हो रहा है। इस सप्ताह अगर ग्रहों की चाल की बात करें तो सप्ताह के मध्य में मकर राशि में पंचग्रही योग बन रहा है। 13 जनवरी को शुक्र, 14 जनवरी को सूर्य, 15 जनवरी को मंगल, 17 जनवरी को बुध और अंत में 18 जनवरी को चंद्रमा सभी मकर राशि में गोचन करेंगे हैं, जिससे एक दुर्लभ पंचग्रही योग बनेगा। वहीं सूर्य-चंद्र की युति करियर और मान-सम्मान पर सकारात्मक प्रभाव दे सकती है। ऐसे में आइए जानते हैं सभी 12 राशियों के जातकों के लिए नया सप्ताह कैसा रहेगा इसका ज्योतिषीय विश्लेषण करते हैं।
Weekly Rashifal (12-18 Jan 2026): जानें कैसा रहेगा 12 राशियों के लिए जनवरी का यह सप्ताह?
Weekly Horoscope (12 Jan 2026 to 18 Jan 2026): नए साल का दूसरा सप्ताह 12 जनवरी से शुरू होकर 18 जनवरी तक चलेगा। नौकरी, व्यापार, सेहत, करियर और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा सप्ताह? आइए जानते हैं चंद्र राशि के आधार पर सभी 12 राशियों का साप्ताहिक राशिफल।
मेष
मेष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह पूर्वार्ध में थोड़ा उतार-चढ़ाव लिए हुए तो वहीं उत्तरार्ध में राहतकारी साबित होगा। सप्ताह की शुरुआत में दैनिक जीवन से जुड़े कार्यों में बाधाएं आने के कारण मन खिन्न रहेगा। कार्यक्षेत्र में छोटे-छोटे कार्यों को पूरा करने के लिए भी अधिक परिश्रम और प्रयास करना होगा। कार्यक्षेत्र में विरोधी पक्ष के सक्रिय रहने और सीनियर से मनचाहा सहयोग न मिलने पर आपके मन में नौकरी में बदलाव का विचार आ सकता है। इस दौरान अनावश्यक चीजों पर होने वाला खर्च आपकी जमापूंजी को प्रभावित कर सकता है।
सप्ताह की शुरुआत का समय व्यवसाय से जुड़ा भी औसत फलदायी रहने वाला है, लेकिन उत्तरार्ध आते-आते कारोबार पटरी पर आ जाएगा और मनचाहा लाभ प्राप्त होने लगेगा। इस दौरान आपको परिश्रम और प्रयास करने पर मनचाहे फल की प्राप्ति होगी। छात्र वर्ग को परीक्षा-प्रतियोगिता में मनचाहा परिणाम प्राप्त होगा। मेष राशि के जातकों को इस सप्ताह कोई भी निर्णय आवेश में आकर लेने से बचना चाहिए। विशेष रूप से पारिवारिक और प्रेम संबंधी मामलों को धैर्यपूर्वक सुलझाएंं। इस सप्ताह जीवनसाथी की सेहत को लेकर मन चिंतित रह सकता है।
उपाय: प्रतिदिन हनुमान जी की विधि-विधान से पूजा और हनुमानष्टक का पाठ करें।
वृष
वृष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिश्रित फलदायी कहा जाएगा। इस सप्ताह वृषभ राशि के जातकों को अपने समय, धन और ऊर्जा का प्रबंधन करके चलना उचित रहेगा। सप्ताह की शुरुआत में अचानक करियर-कारोबार से जुड़ी छोटी-बड़ी यात्रा संभव है। यात्रा सुखद एवं लाभप्रद साबित होगी। यात्रा के दौरान प्रभावी लोगों के साथ संबंध स्थापित होंगे। इस दौरान लंबे समय बाद किसी कार्य में आ रही बाधा दूर होने पर आपको सुकून मिलेगा। हालांकि सप्ताह के मध्य में अचानक से संतान से जुड़ी कोई समस्या आपकी चिंता का कारण बन सकती है।
इस दौरान व्यवसाय से जुड़े लोगों को कागजी काम बेहद सावधानी के साथ करने चाहिए। यदि आप कोई भूमि या भवन को क्रय करने की योजना बना रहे हैं तो उसके कागज सही से चेक कर लें और बहुत सोच-समझकर फैसला लें। नौकरीपेशा लोगों के लिए सप्ताह का उत्तरार्ध थोड़ी परेशानी लिए रह सकता है। इस दौरान अनचाही जगह पर तबादले की आशंका के चलते मन तनाव में रहेगा। उच्च अधिकारियों से अपेक्षित सहयोग की प्राप्ति न होने के कारण आप किसी समस्या में उलझ सकते हैं। प्रेम संबंध में उतावलेपन से बचें और किसी भी तरह का दिखावा न करें। सुखी वैवाहिक जीवन के लिए अपने जीवनसाथी की भावनाओं का आदर करें।
उपाय: प्रतिदिन देवी दुर्गा की पूजा में चालीसा का पाठ करें तथा शुक्रवार के दिन देवी मां को पानी वाला नारियल अर्पित करें।
मिथुन
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह काफी आपाधापी भरा रह सकता है। सप्ताह की शुरुआत में करियर-कारोबार में अचानक से आई कोई समस्या आपकी चिंता का बड़ा कारण बनेगी। इस दौरान घरेलू मसले भी आपकी चिंताओं को बढ़ाने का काम करेंगे। यदि बात करें कामकाजी महिलाओं की तो उन्हें सप्ताह के पूर्वार्ध में घर और कार्यक्षेत्र के बीच सामंजस्य बिठाने में काफी दिक्कतें आ सकती हैं। इस सप्ताह नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में अत्यधिक सतर्कता बरतनी होगी। किसी भी कार्य को दूसरे के भरोसे छोड़ने की भूल न करें और जो भी बात कहें उसे सोच-समझकर ही कहें।
इस सप्ताह आपको अपने कार्यक्षेत्र के अलावा निजी जीवन में भी अपने शुभचिंतकों और इष्ट मित्रों से अपेक्षित सुख-सहयोग नहीं मिल पाएगा। सप्ताह के मध्य में अचानक से कुछ एक बड़े खर्च आ सकते हैं, जिसके कारण आपका बना-बनाया बजट बिगड़ सकता है। इस सप्ताह घरेलू समस्याओं का समाधान निकालने को लेकर आपका परिवार के सदस्यों के साथ मतभेद हो सकता है। हालांकि पिता की तरफ से आपको अपेक्षित समर्थन मिलता रहेगा। प्रेम प्रसंग में लव पार्टनर के साथ सुख-सहयोग में कमी कही जाएगी। इस सप्ताह लव पार्टनर से मेल-मिलाप में दिक्कत भी आ सकती हैं। कठिन समय में जीवनसाथी आपका संबल बनेगा।
उपाय: प्रतिदिन भगवान विष्णु की पूजा करें तथा गुरुवार के दिन गुड़ और चना मंदिर के पुजारी को दान करें।
कर्क
कर्क राशि के जातकों के लिए सप्ताह के उत्तरार्ध दो दिन छोड़ दिये जाएं तो बाकी सप्ताह आपके मनमुताबिक सफलता और सुखों को लिए रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत किसी बहुप्रतीक्षित शुभ समाचार से होगी। जिसके मिलने से पूरे घर में खुशी का माहौल बना रहेगा। इस सप्ताह आपके द्वारा करियर-कारोबार के लिए की गई मेहनत रंग लाएगी। आर्थिक क्षेत्र में पूर्व में किए गये प्रसा भी सफल होंगे। सप्ताह की शुरुआत में आपका मन धार्मिक-सामाजिक कार्यों में खूब रमेगा। इस दौरान आपके घर में मांगलिक कार्य संपन्न हो सकते हैं या फिर आपको ऐसे पवित्र आयोजनों में शामिल होने या फिर धर्म स्थान पर जाने का अवसर प्राप्त हो सकता है।
कर्क राशि के जातक इस सप्ताह अपनी बुद्धि और विवेक से करियर-कारोबार में मनचाही सफलता प्राप्त करेंगे। नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान बढ़ेगा। इस सप्ताह युवाओं का अधिकांश समय मौज-मस्ती करते हुए बीतेगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में छात्रों का मन पढ़ाई से उचट सकता है। इस दौरान प्रेम-प्रसंग में किसी बात को लेकर समस्याएं पैदा हो सकती हैं। लव पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है। कर्क राशि के जातकों को घरेलू मामलों में भावनाओं में बहकर निर्णय लेने से बचना चाहिए।
उपाय: प्रतिदिन भगवान शिव की पूजा तथा रुद्राष्टकं का पाठ करें।

कमेंट
कमेंट X