Weekly Horoscope (24 To 30 December 2025): दिसंबर माह का पहला सप्ताह खास रहने वाला है। इस सप्ताह ग्रह-नक्षत्रों की चाल से कुछ राशियों को विशेष लाभ मिलने की संभावना है, वहीं कुछ राशियों के लिए सावधानी और सतर्कता की आवश्यकता रहेगी। यह समय बदलाव और नए अवसर लेकर आएगा, जिससे आपकी जिंदगी के कई पहलुओं में प्रभाव देखने को मिलेगा। इस सप्ताह आपको अपने कार्यों में नई ऊर्जा और उत्साह के साथ आगे बढ़ना होगा, लेकिन कुछ राशियों को अनावश्यक विवादों और उलझनों से बचने की सलाह दी जाती है। आर्थिक मामले, स्वास्थ्य, और संबंधों में संतुलन बनाना इस समय बेहद महत्वपूर्ण होगा।
Saptahik Rashifal (01 To 07 Dec 2025): जानें 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा दिसंबर का पहला सप्ताह
Weekly Horoscope (24 To 30 December 2025): नौकरी, व्यापार, सेहत, करियर और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा सप्ताह? सभी प्रश्नों के उत्तर को जानने के लिए पढ़ें चंद्र राशि के आधार पर साप्ताहिक राशिफल में।
मेष
मेष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिश्रित फलदायी रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत से आपके सिर पर कामकाज का दबाव बना रहेगा। कार्यक्षेत्र में मिले टारगेट को पूरा करने के लिए आपको अतिरिक्त परिश्रम और प्रयास करने होंगे। इस सप्ताह करियर-कारोबार में मनचाही सफलता पाने के लिए लोगों के साथ बेहतर तालमेल बिठाने की आवश्यकता रहेगी। लोगों से बातचीत करते समय वाणी का संयम बनाए रखें। सप्ताह की शुरुआत में कुछ एक पारिवारिक समस्याएं आपकी चिंता का बड़ा कारण बनेंगी, हालांकि सप्ताह के उत्तरार्ध तक किसी शुभचिंतक की मदद से आप उसका काफी हद तक समाधान खोजने में कामयाब हो जाएंगे।
मेष राशि के जातकों को इस सप्ताह किसी काम को जल्दबाजी में करने से बचना चाहिए। वाहन सावधानी से चलाएं और किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहें, अन्यथा शारीरिक एवं सामाजिक समस्याएं झेलनी पड़ सकती हैं। व्यवसाय की दृष्टि से सप्ताह के पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध थोड़ा बेहतर रहेगा। इस सप्ताह आपका अपने लव पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है. किसी भी सूरत में मतभेद को मनभेद में न बदलने दें अन्यथा संबंध में दरार भी आ सकती है।
उपाय: प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा में बजरंग बाण का पाठ करें।
वृष
वृष राशि के जातकों को इस सप्ताह किसी भी कार्य को आधे-अधूरे मन से करने से बचना चाहिए। यदि आप किसी कार्य में आलस्य या फिर लापरवाही करते हैं तो बनता काम भी बिगड़ सकता है। सप्ताह की शुरुआत खुशियां लिए रहने वाली है। इस दौरान किसी प्रिय व्यक्ति के घर में आने से खुशियों का माहौल बना रहेगा। वृषभ राशि के जातक सप्ताह के पूर्वार्ध में सुख-सुविधा से जुड़ी किसी महंगी वस्तु का क्रय कर सकते हैं। जिसका असर आपकी आर्थिक स्थिति पर देखने को मिल सकता है।
सप्ताह के मध्य का समय नौकरीपेशा लोगों के लिए थोड़ा प्रतिकूल रह सकता है। इस दौरान आप पर कामकाज का अतिरिक्त बोझ आ सकता है। हालांकि आप अपनी बुद्धि और विवेक से तमाम तरह की समस्याओं का अंतत: समाधान खोजने और कार्य को समय पर निपटाने में काफी हद तक कामयाब हो जाएंगे। वृषभ राशि के जातक इस सप्ताह विपरीत लिंग की तरफ आकर्षित हो सकते हैं। किसी के साथ हाल फिलहाल में हुई मित्रता प्रेम संबंध में बदल सकती है। पूर्व से चले आ रहे प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। छात्र वर्ग पूरे मनोयोग से अध्ययन करेंगे।
उपाय: प्रतिदिन स्फटिक के शिवलिंग की पूजा एवं चालीसा का पाठ करें।
मिथुन
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह थोड़ा उतार-चढ़ाव लिए रह सकता है। सप्ताह की शुरुआत में आपको सोचे हुए कार्यों को पूरा करने के लिए जरा ज्यादा ही भागदौड़ करनी पड़ सकती है। इस दौरान आपको गुप्त शत्रुओं से हानि होने का भय बना रहेगा। यदि आप नौकरीपेशा व्यक्ति हैं तो आपका अनचाहे स्थान पर तबादला या फिर अनचाही जिम्मेदारी का बोझ झेलना पड़ सकता है।
इस सप्ताह आपको तमाम तरह की परिस्थितियों के बीच अपने आत्मविश्वास को खोने से बचाना होगा। साथ ही साथ लोगों की छोटी-मोटी बातों को इग्नोर करते हुए सबके साथ बेहतर तालमेल बिठाने का प्रयास करना होगा क्योंकि सप्ताह का पूर्वार्ध भले आपके लिए थोड़ा प्रतिकूल साबित हो लेकिन उत्तरार्ध काफी राहत भरा रहने वाला है। इस दौरान करियर-कारोबार के लिए किया गया प्रयास और परिश्रम रंग लाएगा।
कार्यक्षेत्र में सीनियर आपके कामकाज की सराहना करेंगे। कारोबार में लाभ होगा। व्यवसाय विस्तार की योजनाएं सफल होंगी। यदि आप साझेदारी में कोई काम करते हैं तो आपको अपने पार्टनर की तरफ से पूरा समर्थन और सहयोग मिलेगा। प्रेम संबंध में मधुरता बनी रहेगी। जीवनसाथी के साथ हंसी-खुशी समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे।
उपाय: प्रतिदिन गणपति की पूजा में दूर्वा चढ़ाकर चालीसा का पाठ करें।
कर्क
कर्क राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिश्रित फलदायी साबित होगा। सप्ताह की शुरुआत में किसी कार्य विशेष में अचानक से बड़ी अड़चन आ जाने के कारण मन खिन्न रहेगा। इस दौरान करियर-कारोबार से जुड़े क्षेत्र में विरोधी सक्रिय रहेंगे। व्यवसाय से जुड़े लोगों को कारोबार में मंदी का सामना करना पड़ सकता है। इस सप्ताह आय के मुकाबले खर्च की अधिकता रहेगी। सप्ताह के मध्य में आपको अपनी सेहत और संबंध पर विशेष फोकस करने की आवश्यकता रहेगी। इस दौरान स्वजनों की भावनाओं की कद्र करें और लोगों के साथ विनम्रता से पेश आएं। प्रतिकूल समय में आपका जीवनसाथी आपको संबल बनेगा।
सप्ताह के उत्तरार्ध में ससुराल पक्ष से भी सहयोग की संभावना बनेगी। नौकरीपेशा लोगों को सप्ताह के उत्तरार्ध में विरोधियों से सावधान रहने की आवश्यकता रहेगी। इस दौरान वे आपके बनते काम में बाधा डालने की साजिश रच सकते हैं। अधिकारियों और सहकर्मियों के साथ अपना व्यवहार अच्छा बनाए रखने की कोशिश करें। भूलकर भी अपने कार्यों को दूसरों के भरोसे न छोड़ें और न ही कल पर टालें अन्यथा नुकसान झेलना पड़ सकता है। प्रेम संबंध को बेहतर बनाए रखने के लिए दिल के साथ दिमाग का भी प्रयोग करें।
उपाय: प्रतिदिन शिव भगवान की पूजा जल और बेलपत्र चढ़ाकर करें तथा शिव चालीसा का पाठ करें।

कमेंट
कमेंट X