Saptahik Rashifal (08 To 14 Dec 2025): जानें 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा दिसंबर का दूसरा सप्ताह
Weekly Horoscope (08 To 14 December 2025): नौकरी, व्यापार, सेहत, करियर और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा सप्ताह? सभी प्रश्नों के उत्तर को जानने के लिए पढ़ें चंद्र राशि के आधार पर साप्ताहिक राशिफल में।
मेष
मेष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है। यदि बीते कुछ समय से किसी समस्या से ग्रस्त चले आ रहे हैं तो वो इस सप्ताह भी बनी रह सकती है। सोचे हुए कार्यों में बाधा आने से मन खिन्न रहेगा। इष्ट मित्रों का सहयोग और समर्थन न मिल पाने के कारण अवसाद या निराशा की स्थिति से गुजरना पड़ सकता है। मेष राशि को सप्ताह के पूर्वार्ध में कामकाज के सिलसिले में लंबी अथवा छोटी दूरी की यात्रा पर निकलना पड़ सकता है। यात्रा थकान भरी और उम्मीद से कम फलदायी साबित होगी।
सप्ताह के मध्य का समय सेहत की दृष्टि से प्रतिकूल कहा जा सकता है। व्यवसाय की दृष्टि से यह सप्ताह सामान्य फलदायी कहा जाएगा तो वहीं नौकरीपेशा लोगों को इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में अपने सीनियर और जूनियर के साथ बेहतर तालमेल बनाकर रखना उचित रहेगा। इस सप्ताह अपनी वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण रखें और लोगों के साथ विनम्रता से पेश आएं। प्रेम संबंध में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं। प्रेम संबंध में उतावलेपन या फिर दिखावे से बचें अथवा मान-प्रतिष्ठा को हानि पहुंच सकती है। जीवनसाथी की सेहत का विशेष ख्याल रखें।
उपाय: प्रतिदिन तुलसी जी की सेवा और श्री हरि के मंत्र का कम से एक माला जप करें।
वृषभ
वृषभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिश्रित फलदायी कहा जाएगा। सप्ताह की शुरुआत में कामकाज को लेकर जरा ज्यादा व्यस्तता बनी रह सकती है। सप्ताह के पूर्वार्ध में छोटे-छोटे कार्यों को करने में जरा ज्यादा ही भागदौड़ करनी पड़ सकती है। सप्ताह की शुरुआत सेहत और संबंध की दृष्टि थोड़ी प्रतिकूल कही जाएगी। इस दौरान परिवार के सदस्यों के साथ किसी बात को लेकर मनमुटाव हो सकता है। माता-पिता की तरफ से अपेक्षित समर्थन और सहयोग न मिल पाने के कारण मन खिन्न रहेगा। इस दौरान पैतृक संपत्ति से जुड़े विवाद उभर सकते हैं।
यह सप्ताह परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे लोगों के लिए प्रतिकूल कहा जाएगा। इस दौरान उनका मन पढ़ाई-लिखाई से उचट सकता है। अध्ययन के प्रति लापरवाही से बचें। मनचाही सफलता के लिए उन्हें सामान्य से ज्यादा परिश्रम की आवश्यकता रहेगी। व्यवसाय से जुड़े लोगों को इस सप्ताह जोखिम भरे निवेश से बचना होगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में अचानक से कुछ एक बड़े खर्च आ सकते हैं, जिसके कारण आपका बना बनाया बजट गड़बड़ा सकता है। प्रेम संबंध सामान्य बने रहेंगे। जीवनसाथी के साथ विचारों में मतभेद हो सकता है।
उपाय: प्रतिदिन स्फटिक के श्रीयंत्र की पूजा एवं श्री सूक्त का पाठ करें।
मिथुन
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अत्यंत ही शुभ और लाभप्रद साबित होगा। इस सप्ताह आपको बहुप्रतीक्षित शुभ समाचार की प्राप्ति संभव है। यदि आप करियर-कारोबार के लिए प्रयासरत हैं तो आपका इस दिशा में प्रयास सार्थक साबित होगा। मनचाहा रोजी-रोजगार मिलने से मन प्रसन्नता बनी रहेगी और घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा। सप्ताह की शुरुआत में सुख-सुविधा से जुड़ी नई वस्तु लाने की योजना बनेगी।
यह सप्ताह नौकरीपेशा लोगों के लिए अत्यंत ही शुभ और लाभप्रद कहा जाएगा। पूरे सप्ताह आपको कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर की तरफ से भरपूर सहयोग मिलेगा। व्यवसाय की दृष्टि से भी पूरे सप्ताह शुभता बनी रहेगी। कारोबार में मनचाहा लाभ प्राप्त होगा। आय के अतिरिक्त साधन बनेंगे। यदि कोर्ट-कचहरी में कोई मामला चल रहा है तो उसमें फैसला आपके पक्ष में आने से बड़ी राहत मिलेगी।
सत्ता-सरकार से जुड़े लोगों के साथ नजदीकियां बढ़ेंगी। प्रेम संबंध में मधुरता बनी रहेगी। लव पार्टनर के साथ नजदीकियां बढ़ेंगी। जीवनसाथी के साथ हंसी-खुशी समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे।
उपाय: प्रतिदिन भगवान गणेश जी की दूर्वा चढ़ाकर पूजा एवं गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें।
कर्क
कर्क राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह सामान्य फलदायी कहा जाएगा। सप्ताह की शुरुआत में आपको कामकाज से जुड़ी व्यस्तता रह सकती है। इस दौरान कार्यक्षेत्र में अचानक से कामकाज का अतिरिक्त कार्यभार आपके सिर पर आ सकता है, जिसे पूरा करने के लिए आपको अधिक परिश्रम और प्रयास करने पड़ सकते हैं। सप्ताह के पूर्वार्ध में घरेलू कार्यों को लेकर भी व्यस्तता रह सकती है। परिवार में किसी बुजुर्ग व्यक्ति की सेहत को लेकर आपके मन में चिंता बनी रहेगी। सप्ताह के मध्य में दोस्तों या फिर कार्यक्षेत्र से जुड़े सहयोगियों का बदला हुआ व्यवहार आपको व्यथित कर सकता है।
इस दौरान आपको किसी दूसरे पर निर्भर रहने की बजाय अपना काम खुद निपटाने का प्रयास करना होगा। कर्क राशि के जातकों को इस दौरान लोगों के साथ संबंध को बेहतर बनाए रखने के लिए खुद की तरफ से ही पहल करते हुए प्रयास करना होगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में अचानक से कुछेक बड़े खर्च आ सकते हैं, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति डगमगा सकती है। कर्क राशि के जातकों को सप्ताह के अंत में धन के लेनदेन में सावधानी बरतनी होगी तथा कागज संबंधी कार्य सावधानी के साथ करने की आवश्यकता रहेगी।
उपाय: प्रतिदिन पारद शिवलिंग की पूजा एवं शिव महिम्न स्तोत्र का पाठ करें।