सब्सक्राइब करें

Samsaptak Rajyog 2025: 100 वर्षों बाद बन रहा समसप्तक राजयोग, गुरु ग्रह की कृपा से इन राशियों को मिलेगा धनलाभ

ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला Published by: श्वेता सिंह Updated Fri, 05 Dec 2025 01:11 PM IST
सार

Venus Transit in Dhanu: 2026 में शुक्र के धनु राशि गोचर से बनने वाले समसप्तक योग का सभी राशियों पर प्रभाव जानें। किन 3 राशियों की किस्मत चमकेगी, करियर और धन लाभ के संकेत।

विज्ञापन
Rare Jupiter Saptak Rajyoga Returns After a Century These Zodiac Signs May Gain Massive Wealth and Prestige
समसप्तक राजयोग - फोटो : अमर उजाला

Shukra Gochar in Dhanu Rashi: शुक्र गोचर 2026 वैदिक ज्योतिष में बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि ऐश्वर्य, भौतिक सुख-सुविधाएं, कला, प्रेम और सौंदर्य के कारक शुक्र का धनु राशि में प्रवेश कई नए बदलाव लेकर आएगा। धनु में गोचर करते ही शुक्र गुरु के साथ एक विशेष समसप्तक योग का निर्माण करेंगे, जो जीवन में अवसरों और उपलब्धियों के द्वार खोलने वाला योग माना जाता है। इस समय में लग्ज़री, रचनात्मकता, सामाजिक प्रतिष्ठा और संबंधों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार देखने को मिलेगा।


Kanya Rashifal 2026: देव गुरु बृहस्पति का 3 राशियों में गोचर, जानें कन्या राशि वालों को क्या मिलेगा?
इस गोचर का प्रभाव सभी 12 राशियों पर किसी न किसी रूप में पड़ेगा, लेकिन ज्योतिषीय गणना के अनुसार तीन राशियां ऐसी हैं, जिनकी किस्मत इस दौरान असाधारण रूप से चमक सकती है। इन राशियों के जातकों को नई नौकरी, करियर में तेजी से प्रगति, आर्थिक लाभ और मानसिक संतोष मिलने के योग बन रहे हैं। यह समय उनके लिए पुराने संघर्षों को पीछे छोड़ नई दिशा में आगे बढ़ने का एक सुनहरा अवसर साबित हो सकता है।
December Supermoon 2025: आज की पूर्णिमा पूरी कर सकती है आपकी मेनिफेस्टेशन, जानें सुपरमून का समय और उपाय

Trending Videos
Rare Jupiter Saptak Rajyoga Returns After a Century These Zodiac Signs May Gain Massive Wealth and Prestige
धन और संपत्ति लाभ के मजबूत अवसर मिलेंगे। - फोटो : अमर उजाला

कर्क राशि
शुक्र के धनु में गोचर से बनने वाला समसप्तक राजयोग कर्क राशि वालों के लिए कई शुभ परिणाम लेकर आ सकता है। इस अवधि में अचानक धनलाभ के अवसर बार-बार मिल सकते हैं, जिससे आर्थिक स्थिरता मजबूत होगी। प्रेम संबंधों में भी यह समय बेहद अनुकूल रहेगा। रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी और जो लोग प्रेम विवाह की सोच रहे हैं, उनके लिए परिस्थितियाँ पूरी तरह साथ देंगी। व्यापार से जुड़े जातकों को नए कॉन्ट्रैक्ट, मुनाफ़ा या काम के विस्तार का मौका मिलेगा, जिससे कारोबार तेजी से आगे बढ़ सकता है। नौकरीपेशा लोगों को भी करियर में अचानक उछाल, सम्मान या प्रमोशन जैसे सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके अलावा, संपत्ति खरीदने या उससे लाभ प्राप्त करने के योग भी प्रबल रहेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन
Rare Jupiter Saptak Rajyoga Returns After a Century These Zodiac Signs May Gain Massive Wealth and Prestige
मान-प्रतिष्ठा और भाग्य का मजबूत साथ मिलेगा। - फोटो : अमर उजाला

धनु राशि
धनु राशि के लोगों के लिए यह गोचर विशेष रूप से प्रभावशाली रहेगा, क्योंकि शुक्र सीधे आपकी ही राशि में प्रवेश कर समसप्तक योग बनाएंगे। इस दौरान आपके जीवन में मान-सम्मान, सामाजिक प्रतिष्ठा और आत्मविश्वास में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। आपकी कार्यशैली सुधरेगी और व्यक्तित्व में एक अलग ही आकर्षण नज़र आएगा। संपत्ति से जुड़े पुराने विवाद या अटके हुए मसले अब सुलझ सकते हैं। भौतिक सुख-सुविधाओं पर आपका खर्च बढ़ेगा, लेकिन यह खर्च आपके जीवन स्तर को बेहतर ही बनाएगा। काम या व्यवसाय से जुड़ी यात्राएँ लाभदायक होंगी। प्रेम संबंधों में रोमांस बढ़ेगा और पार्टनर के साथ गहरी समझ विकसित होगी। इसके साथ ही भाग्य का प्रबल साथ मिलेगा, जिससे रचनात्मकता और निर्णय लेने की क्षमता में भी सुधार होगा।

Rare Jupiter Saptak Rajyoga Returns After a Century These Zodiac Signs May Gain Massive Wealth and Prestige
करियर तरक्की, नए अवसर, व्यापार में लाभ मिलेगा। - फोटो : अमर उजाला

मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए यह समसप्तक राजयोग बेहद सकारात्मक परिणाम दे सकता है। पेशेवर जीवन में तरक्की के नए अवसर मिलेंगे और आपकी मेहनत का फल स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगेगा। भाई-बहनों और सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा, जिससे काम में गति आएगी और आपका आत्मविश्वास मजबूत होगा। इस अवधि में आपके भीतर नई ऊर्जा, उत्साह और काम को प्रभावी तरीके से पूरा करने की क्षमता बढ़ेगी। नौकरीपेशा लोगों के लिए नई नौकरी के प्रस्ताव या मनचाहा बदलाव संभव है, जबकि व्यवसायियों को मुनाफ़े और नए व्यापारिक अवसर प्राप्त होंगे। नया व्यापार शुरू करने या कोई नया प्रोजेक्ट लॉन्च करने के लिए यह समय अत्यंत शुभ रहेगा।



डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष और धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Astrology News in Hindi related to daily horoscope, tarot readings, birth chart report in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Astro and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed