Weekly Horoscope (17 To 23 November 2025): नवंबर माह का यह सप्ताह खास रहने वाला है। इस सप्ताह ग्रह-नक्षत्रों की चाल से कुछ राशियों को विशेष लाभ मिलने की संभावना है, वहीं कुछ राशियों के लिए सावधानी और सतर्कता की आवश्यकता रहेगी। यह समय बदलाव और नए अवसर लेकर आएगा, जिससे आपकी जिंदगी के कई पहलुओं में प्रभाव देखने को मिलेगा। इस सप्ताह आपको अपने कार्यों में नई ऊर्जा और उत्साह के साथ आगे बढ़ना होगा, लेकिन कुछ राशियों को अनावश्यक विवादों और उलझनों से बचने की सलाह दी जाती है। आर्थिक मामले, स्वास्थ्य, और संबंधों में संतुलन बनाना इस समय बेहद महत्वपूर्ण होगा।
Saptahik Rashifal (17-23 Nov 2025): मिथुन समेत इन राशि वालों के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहेगा सप्ताह, पढ़ें राशिफल
Weekly Horoscope (17 To 23 November 2025): नौकरी, व्यापार, सेहत, करियर और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा सप्ताह? सभी प्रश्नों के उत्तर को जानने के लिए पढ़ें चंद्र राशि के आधार पर साप्ताहिक राशिफल में।
मेष
मेष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह करियर-कारोबार की दृष्टि से अनुकूल तो वहीं सेहत और संबंध की दृष्टि से थोड़ा प्रतिकूल रहने वाला है। ऐसे में आपको सप्ताह की शुरुआत से अपने खानपान और दिनचर्या का पूरा ख्याल रखना चाहिए। इस सप्ताह आपको कामकाज के सिलसिले में जरा ज्यादा ही भागदौड़ करनी पड़ सकती है। खास बात ये कि आपके द्वारा किया गया परिश्रम और प्रयास न सिर्फ सफल होगा बल्कि आप अपेक्षित लाभ भी प्राप्त करेंगे। भूमि-भवन के क्रय-विक्रय और पैतृक संपत्ति की प्राप्ति आदि को लेकर यह सप्ताह आपके सकारात्मक फल लिए रहने वाला है। छात्र वर्ग के लिए समय शुभता और सफलता लिए है। विद्यार्थी वर्ग पूरे मनोयोग के अपनी पढ़ाई करेंगे।
मेष राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने परिवार के सदस्यों की भावनाओं की कद्र करते हुए उनके साथ विनम्रता पूर्वक व्यवहार करने की आवश्यकता रहेगी। माता-पिता की तरफ से आपको यथासंभव सुख-सहयोग प्राप्त होगा लेकिन संतान पक्ष को लेकर कोई चिंता सताएगी। प्रेम संबंध सामान्य रहेगा। लव पार्टनर के साथ सुखद समय व्यतीत होगा। वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाए रखने परस्पर भावनाओं का आदर करें।
उपाय: प्रतिदिन देवी दुर्गा को लाल पुष्प और लाल चंदन अर्पित करके चालीसा का पाठ करें।
वृष
वृषभ राशि के जातकों के लिए सप्ताह का पूर्वार्ध करियर, कारोबार, अध्ययन, अध्यापन आदि कार्यों के लिए शुभता लिए हुए कहा जाएगा। इस दौरान आपको घर और बाहर दोनों जगह शुभचिंतकों का सहयोग और समर्थन मिलेगा। सप्ताह की शुरुआत में करियर-कारोबार आदि के सिलसिले में लंबी अथवा छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। इस दौरान नौकरीपेशा लोगों को कामकाज के सिलसिले में अधिक भागदौड़ करनी पड़ेगी। यदि बाप व्यवसाय से जुड़े हैं तो आपको इस दौरान कारोबार को आगे बढ़ाने और लाभ प्राप्ति के बड़े अवसर मिल सकते हैं।
किसी बड़ी व्यावसायिक डील पर अंतिम मुहर लग सकती है। मार्केट में आपकी साख बढ़ेगी। कुल मिलाकर आपकी आय वृद्धि के योग बन रहे हैं। सप्ताह के मध्य में आपकी कोई बहुप्रतीक्षित मनोकामना पूर्ण होने से मन प्रसन्न रहेगा। इस दौरान घर-परिवार के किसी प्रिय सदस्य के आगमन से घर में खुशियों का माहौल रहेगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में कामकाज से जुड़े फैसले धैर्यपूर्वक और विवेक से करने की आवश्यकता रहेगी। प्रेम संबंध सामान्य रहेंगे। दांपत्य जीवन में अच्छा तालमेल देखने को मिलेगा।
उपाय: प्रतिदिन स्फटिक के शिवलिंग की सफेद चंदन से पूजा एवं शिव महिम्न स्तोत्र का पाठ करें।
मिथुन
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह थोड़ा उतार-चढ़ाव लिए रह सकता है। इस सप्ताह आपको कोई भी कार्य अंतिम रूप देने या फिर किसी को कोई वादा करने से पहले सोच विचार कर लेना उचित रहेगा। यदि आप नौकरीपेशा जातक हैं तो किसी भी कार्य में लापरवाही या जल्दबाजी करने से बचें।
सप्ताह के आरंभ में आपको कामकाज में कुछेक दिक्कतें आ सकती हैं, लेकिन उत्तरार्ध तक स्थिति सामान्य हो जाएगी। ऐसे में आपको सप्ताह की शुरुआत से अपने समय और ऊर्जा का प्रबंधन करके चलना उचित रहेगा। इसी प्रकार धन के दुरुपयोग से बचें, अन्यथा आपका बजट गड़बड़ा सकता है। इस सप्ताह आपको अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए मुख्य कार्य के अलावा आय प्राप्ति के अन्य क्षेत्रों में जाकर प्रयास करने होंगे।
सप्ताह के उत्तरार्ध में गलतफहमियों के चलते किसी प्रिय व्यक्ति के साथ वाद-विवाद होने पर मन खिन्न रहेगा। इस दौरान आपको आपको अपने प्रेम संबंध और रिश्ते-नाते को बेहतर बनाए रखने के लिए विशेष प्रयास करने होंगे। सप्ताह के उत्तरार्ध में जीवनसाथी की जरूरतों और सेहत को लेकर मन चिंतित रहेगा। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे लोगों को मनचाहे परिणाम को पाने के लिए सामान्य से ज्यादा परिश्रम और प्रयास की आवश्यकता रहेगी।
उपाय: प्रतिदिन गणपति की पूजा में संकटनाशन गणेश स्तोत्र का पाठ करें।
कर्क
कर्क राशि के जातकों को इस सप्ताह किस्मत का पूरा साथ मिलता हुआ दिख रहा है। कार्यक्षेत्र में आपके काम का सिक्का बोलेगा। सीनियर और जूनियर दोनों आपके कामकाज की तारीफ करेंगे। इस सप्ताह आपको कोई बड़ा पद या अहम जिम्मेदारी मिल सकती है। यदि आप लंबे समय से नौकरी में बदलाव या फिर रोजी-रोजगार के लिए प्रयासरत थे तो आपको मनचाहा ऑफर मिल सकता है। पूरा सप्ताह शुभता और सौभाग्य लिए रहेगा। सप्ताह के पूर्वार्ध में चिर-प्रतीक्षित कामना पूरी हो सकती है। यदि आप बीते कुछ समय से सेहत संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे तो इस सप्ताह आपको स्वास्थ्य लाभ मिलता नजर आएगा।
स्वास्थ्य संबंधी मामलों में राहत मिलने के कारण आपका मन प्रसन्न रहेगा। इस सप्ताह आपको परिवार के सदस्यों और मित्रों का पूरा समर्थन और सहयोग प्राप्त होगा। किसी प्रिय व्यक्ति की मदद से आप अपने कारोबार को विस्तार देने की योजना पर काम करेंगे। सप्ताह के उत्तरार्ध में कारोबार में विशेष लाभ होने की संभावना बन रही है। नौकरीपेशा लोगों की इस दौरान आय के अतिरिक्त आय के नये स्रोत बनेंगे। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन शिवलिंग पर दूध और जल चढ़ाकर भगवान शिव के शक्तिशाली मंत्र 'ॐ नमः शिवाय' का जाप करें।

कमेंट
कमेंट X