Gemstone Benefits in Hindi: रत्नों का हमारे जीवन में गहरा प्रभाव पड़ता है। यही वजह है कि सुख समृद्धि की प्राप्ति और परेशानियों से छुटकारा पाने लिए बहुत से लोग रत्न धारण करते हैं। रत्न शास्त्र में ऐसे कई रत्नों के बारे में विस्तार से बताया गया है, जिन्हें धारण करने से व्यक्ति की न सिर्फ परेशानियां कम होती हैं बल्कि किस्मत भी चमक सकती है। आज हम सफेद मूंगा के बारे में जानेंगे। शास्त्रों में सफेद मूंगा को एक महत्वपूर्ण रत्न माना गया है। मान्यता है कि सफेद मूंगा ग्रहों के अशुभ प्रभाव को कम करता है। इसके अलावा इसे पहनने से कई तरह के रोगों और पुरानी से पुरानी बीमारियों से भी छुटकारा मिलता है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि सफेद मूंगा धारण करने से क्या लाभ होते हैं, किसे धारण करना चाहिए और इसे धारण करने की विधि क्या है...?
Gemstone Benefits: सफेद मूंगा पहनने से होते हैं कई लाभ, जानिए कब और कैसे करें धारण
सफेद मूंगा पहनने के फायदे
रत्न शास्त्र के अनुसार, सफेद मूंगा मानसिक स्वास्थ्य के लिए काफी अच्छा माना जाता है। ऐसे में जो लोग किसी मानसिक अशांति से गुजर रहे हों, उन्हें सफेद मूंगा जरूर धारण करना चाहिए। इसके अलावा यदि पति-पत्नी के रिश्ते में कड़वाहट आ गई हो, तो पति-पत्नी दोनों को सफेद मूंगा धारण करना चाहिए। ज्योतिष के अनुसार, इससे उनके रिश्तों में प्यार बढ़ेगा और आपसी संबंध में भी मजबूती आएगी।
सफेद मूंगा किसे धारण करना चाहिए?
ज्योतिष के अनुसार, मूंगा रत्न का संबंध मंगल से होता है। ऐसे में जिन लोगों की कुंडली में मंगल ग्रह कमजोर स्थिति में हो उन्हें सफेद मूंगा रत्न पहनना चाहिए। मेष राशि और वृश्चिक राशि के लोगों के लिए सफेद मूंगा धारण करना लाभकारी साबित हो सकता है।
धारण करने की विधि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगलवार की सुबह उठकर स्नान करके मूंगा रत्न हो एक बर्तन में गंगाजल डालकर डुबो दें। इसके बाद 108 बार ‘ऊं अं अंगारकाय नम:’ मंत्र का जाप करते हुए इसे धारण कर लें।
किस धातु में पहनें?
ज्योतिष के अनुसार, सफेद मूंगा को चांदी की धातु में पहनना सबसे शुभ माना जाता है। चांदी के अलावा आप इसे सोने और पंचधातु में भी पहन सकते हैं।

कमेंट
कमेंट X