Tula Rashi Sad Facts: ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों का वर्णन किया गया है। इन सभी राशियों की अपनी विशेषताएं, खूबियां और कमियां होती हैं। आज हम तुला राशि के बारे में जानेंगे। तुला राशि का प्रतीक चिन्ह तराजू और स्वामी शुक्र है। ये ज्योतिष के राशि चक्र की सातवीं राशि है। जिस तरह तुला राशि का प्रतीक चिन्ह तराजू है, उसी तरह ये लोग जीवन में संतुलन बनाए रखने के लिए जाने जाते हैं। लेकिन ज्योतिष के अनुसार इनमें कुछ कमियां भी होती हैं। तो चलिए आज जानते हैं तुला राशि के जातकों में कौन-कौन सी कमियां या नकारात्मक बातें होती हैं...
Tula Rashi Negative Traits: तुला राशि वालों के अंदर होती हैं ये कमियां, जानिए क्या हैं वो बातें
वैसे तो तुला राशि के जातक ज्यादा किसी से मतलब नहीं रखते, लेकिन यदि कोई इन्हे जबरदस्ती परेशान करता है तो ये लोग उसे छोड़ते हैं। कुल मिलाकर इनके अंदर जैसे को तैसा वाली मानसिकता होती है।
तुला राशि के लोग दूसरे लोगों को नियंत्रित करके रखना पसंद करते हैं। इस राशि के जातक अपने जीवनसाथी को कंट्रोल करके रखना चाहते हैं। इन्हें हर किसी को उसके काम रोक-टोक लगाना पसंद होता है।
ज्योतिष के अनुसार, तुला राशि के जातकों को सबका ध्यान अपनी ओर खींचना पसंद होता है। ये चाहते हैं कि हर कोई इन्हें सबसे अधिक महत्व दे। यदि कोई इनकी तरफ ध्यान नहीं देता तो ये लोग कुछ न कुछ करके सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर ही लेते हैं।
आलसी
तुला राशि के जातकों पर अक्सर आलसी होने का आरोप लगाया जाता है। साथ ही ये लोग किसी भी विषय पर जल्द निर्णय नहीं ले पाते हैं, जो कि इनकी सबसे बड़ी खामी होती है। इसकी वजह से ये लोग कोई काम समय पर नहीं कर पाते। तुला राशि के जातक नफा-नुकसान के बारे में भी काफी सोचते हैं।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): ये खबर लोक मान्यताओं पर आधारित है। इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।

कमेंट
कमेंट X