सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त

Vakri Guru: देव गुरु बृहस्पति के मीन राशि में वक्री होने पर देश दुनिया और मानव जीवन पर पड़ने वाला प्रभाव

पं. मनोज कुमार द्विवेदी, ज्योतिषाचार्य Published by: श्वेता सिंह Updated Fri, 29 Jul 2022 02:35 PM IST
विज्ञापन
Vakri Guru The effect on the world due to the retrograde of Jupiter in Pisces
देव गुरु बृहस्पति  हुए मीन राशि में वक्री

Vakri Guru 2022: सौरमंडल के सबसे बड़े और सबसे शुभ ग्रह बृहस्पति अपनी जल तत्वि राशि मीन में ही 29 जुलाई से वक्री हो गए है। और यह 24 नवम्बर तक वक्री रहेंगे। जब कोई भी ग्रह वक्री होता हैं तो वह बहुत बली हो जाता हैं।गुरु एक शुभ ग्रह है अतः इनकी शुभता में भी वृद्धि हो जाएगी। यदि शुभ ग्रह वक्री हो तो मान सम्मान , प्रतिष्ठा, धन में वृद्धि करते है यदि क्रूर ग्रह वक्री हो तो संघर्ष कराते है। क्योंकि यह इनका स्वाभाविक प्रभाव है। गुरु ज्ञान के कारक, संतान के कारक, वैवाहिक सुख आदि के कारक है। इनकी धनु और मीन दो राशियां हैं।गुरु के तीन नक्षत्र पुनर्वसु, विशाखा, पूर्वाभाद्रपद है। जिनकी कुंडली में गुरु वक्री है उनपर इसका प्रभाव ज्यादा देखने को मिलेगा। गुरु गोचर में शनि के उत्तरभादप्रद में संचरण कर रहे है।और जिसके नक्षत्र में है वो शनि देव स्वयं वक्री चल रहे है और शनि की दृष्टि भी गुरु ग्रह पर पड़ रही है। गुरु लगभग 4 माह वक्री रहेंगे।वक्री ग्रह किसी पुराने कार्य को बार बार करता है अतः कुछ कार्य जो रह गए है वह कार्य पूर्ण होने का योग भी बनेगा । गुरु ग्रह जब वक्री होगे तो एक घर पहले कुंभ का भी फल करेंगे।

Trending Videos
Vakri Guru The effect on the world due to the retrograde of Jupiter in Pisces
देव गुरु बृहस्पति  हुए मीन राशि में वक्री

देश दुनिया पर पड़ने वाला प्रभाव
यह समय देश दुनिया के लिए चुनौती पूर्ण रहेगा। विश्व के नेताओं की बुद्धि विपरीत होगी। जनता में आक्रोश बढ़ेगा। महंगाई पहले कि अपेक्षा बढ़ेगी।10 सितंबर से 2 अक्टूबर तक शनि, गुरु के साथ बुध ग्रह भी वक्री रहेगा।और शुक्र भी साथ होकर निचभंग राजयोग का निर्माण करेगा। कुछ देशों में सत्ता परिवर्तन होगा।जिन देशों में युद्ध चल रहा है वहां और परेशानी बढ़ेगी। कुछ दुसरे देशों के बीच भी युद्ध के आसार बनेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन
Vakri Guru The effect on the world due to the retrograde of Jupiter in Pisces
देव गुरु बृहस्पति  हुए मीन राशि में वक्री

भारत की कुंडली में देव गुरु बृहस्पति का वक्री प्रभाव
भारत देश की कुंडली वृष लग्न की है अतः देव गुरु बृहस्पति लाभ भाव में वक्री हो रहे है जो कि अष्टमेश भी है जिसके फलस्वरूप कुछ पुरानी चीजो की तरफ देश का ध्यान आकर्षित होगा। लाभ में पहले की अपेक्षा कमी आएगी। नए कार्य की प्रगति देश के लिए धीमी हो जाएगी और पुराने मामले बाहर आना शुरू हो जाएंगे। गुरु बली अवस्था में शनि के नक्षत्र में है जिसकी वजह से पुराने मामलो मे तेज़ी आएगी और न्याय भी होता दिख रहा है।पूरे विश्व में हलचल रहेगी। धर्म का विरोध बढ़ेगा। धर्म और सांप्रदायिक घटनाएं बढ़ेगी। आतंकवादी घटनाएं होगी लेकिन सरकार और सेना भी इसका पूरी तरह सामना करेगी।यह गोचर फायदा और नुकसान दोनों लेकर आएगा। लेकिन गुरु शुभ  ग्रह है तो इनकी शुभता भी देखने को मिलेगी।

Vakri Guru The effect on the world due to the retrograde of Jupiter in Pisces
वक्री गुरु का 12 राशियों पर पड़ने वाला प्रभाव
वक्री गुरु का 12 राशियों पर पड़ने वाला प्रभाव
  • मेष राशि- आपके बारहवें भाव में देव गुरु वक्री होंगे अतः जीवन में लाभ के अवसर बनेंगे और शुभ कार्य में खर्चा होगा।अचानक प्रमोशन या परिवर्तन हो सकता हैं।
  • वृष राशि- आपके ग्यारहवें भाव के स्वामी वक्री हो रहे है, नौकरी संबंधित परेशानी दूर होगी।माता पिता से धन प्राप्ति के अवसर बनेंगे। 
  • मिथुन राशि- कार्य क्षेत्र में परेशानियां दूर होगी।संतान सम्बन्धी चिंताएं बढ़ सकती है। स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें
  • कर्क राशि- भाग्य भाव में वक्री गुरु कोई पुरानी प्रापर्टी के मामले हल होगे। किसी नए प्रोजेक्ट से जुड़े सकते है। सामाजिक ख्याति मिल सकती हैं।
  • सिंह राशि- आपको साकारात्मक प्रभाव मिलेगें रुका हुआ धन वापस आएगा।आप जीवन के कुछ बड़े निर्णय ले सकते है।
  • कन्या राशि- आय के स्त्रोत बढ़ेंगे। शारारिक परेशानी दूर होगी।कुछ मानसिक उलझने बढ़ेगी। शिक्षा के क्षेत्र में लाभ होगा।
  • तुला राशि- मन,बुद्धि का विकास होगा।काम में मेहनत बढ़ेगी।प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलेगी। मां के स्वास्थ्य का ख्याल रखें। 
  • वृश्चिक राशि- भाग दौड़ बढ़ेगी। शिक्षा के प्रति रुझान बढ़ेगा। माता का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
  • धनु राशि- आपका पराकर्म बढ़ेगा। छोटी छोटी यात्राएं होगी भाग्य और आय में वृद्धि होगी। वाद विवाद से बचे।
  • मकर राशि- खर्च बढ़ेगा। कार्य क्षेत्र में बदलाव होने के संकेत है।पिता के सेहत पर ध्यान दे।धार्मिक यात्रा हो सकती है।
  • कुंभ राशि- विदेश जाने के योग बनेंगे। अचानक किसी बड़े निवेश से बचे।मित्रो और परिवार का सहयोग मिलेगा।
  • मीन राशि- व्यापार के लिए समय अच्छा है।आपका इस समय किसी काम में मन नहीं लगेगा सेहत के प्रति सजग रहें।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Astrology News in Hindi related to daily horoscope, tarot readings, birth chart report in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Astro and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed