{"_id":"684bd04e37182359040377e5","slug":"astro-tips-vastu-tips-for-money-luck-in-hindi-vastu-tips-for-wallet-in-hindi-2025-06-13","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Vastu Tips: आपकी भी जेब में नहीं टिकता पैसा? करें पर्स से जुड़ा ये एक सरल उपाय","category":{"title":"Vaastu","title_hn":"वास्तु","slug":"vastu"}}
Vastu Tips: आपकी भी जेब में नहीं टिकता पैसा? करें पर्स से जुड़ा ये एक सरल उपाय
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: ज्योति मेहरा
Updated Fri, 13 Jun 2025 12:56 PM IST
सार
अगर आप यह महसूस करते हैं कि पैसा आता तो है, लेकिन रुकता नहीं, तो आप इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए एक सरल उपाय कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि इस सरल उपाय की विधि क्या है...
विज्ञापन
1 of 5
पैसों की बचत के लिए वास्तु उपाय
- फोटो : adobe
Link Copied
Vastu Remedy For Money: ज्यादातर लोगों को यह शिकायत रहती है कि चाहे आमदनी कितनी भी हो महीने के अंत तक पर्स खाली हो जाता है और मन में चिंता घर कर जाती है। खर्चीले न होने के बाद भी अगर आपके पास पैसे नहीं टिकते तो इसके पीछे कुछ ऊर्जा से जुड़ी वजह भी हो सकती है। अगर आप भी यह महसूस करते हैं कि पैसा आता तो है, लेकिन रुकता नहीं, तो आप इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए एक सरल उपाय कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि इस सरल उपाय की विधि क्या है...
क्या है यह सरल और प्रभावी उपाय?
यह उपाय बेहद आसान है और इसे आप किसी भी दिन शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको केवल कुछ वस्तुओं की जरूरत होगी, जिन्हें एक विशेष तरीके से अपने पर्स में रखना है।
आवश्यक सामग्री
इसके लिए पीले रंग का छोटा कपड़ा, थोड़ा हल्दी पाउडर, 7 साबुत धनिये के दाने और एक छोटा चांदी का सिक्का चाहिए। यदि चांदी का सिक्का उपलब्ध न हो तो लोहे का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इन सभी वस्तुओं को पीले कपड़े में लपेटकर एक छोटी सी पोटली बना लें और इसे पर्स के उसी हिस्से में रखें जहां आप पैसे रखते हैं।
कैसे करता है यह उपाय काम?
पीला रंग समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है। हल्दी शुद्धता का प्रतीक है, जबकि धनिया और सिक्का धन को स्थिर बनाए रखने में मददगार माने जाते हैं। इस पोटली को पर्स में रखने से वहां की नकारात्मक ऊर्जा कम होती है और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है, जिससे धन टिकने में मदद मिलती है।
इस उपाय को अपनाने से कुछ ही समय में खर्च नियंत्रित होने लगते हैं और बचत में भी बढ़ोतरी आती है। यह उपाय धीरे-धीरे आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाता है।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।