Office Bag Me Kya Nahi Rakhna Chahiye: ऑफिस बैग केवल जरूरी दस्तावेज और सामान रखने की जगह नहीं होता, बल्कि वास्तु शास्त्र के अनुसार इसका सीधा प्रभाव हमारी कार्यक्षमता, सोच और प्रोफेशनल ग्रोथ पर भी पड़ता है। अक्सर लोग अनजाने में अपने बैग में ऐसी चीजें रख लेते हैं, जिनका उपयोग कभी-कभार ही होता है या जिनकी अब कोई जरूरत नहीं रह जाती। समय के साथ यही अव्यवस्था नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करने लगती है, जिससे कामों में रुकावट, मन की बेचैनी और निर्णय लेने में दुविधा पैदा हो सकती है।
{"_id":"696f5e4bc668a030bb0289d6","slug":"vastu-rules-for-office-avoid-to-keep-these-things-in-your-office-bag-me-kya-nahi-rakhna-chahiye-2026-01-20","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Vastu Rules: क्या आप भी ऑफिस बैग में रखते हैं ये चीजें? बिगड़ सकते हैं बनते हुए काम, न करें ये गलती","category":{"title":"Vaastu","title_hn":"वास्तु","slug":"vastu"}}
Vastu Rules: क्या आप भी ऑफिस बैग में रखते हैं ये चीजें? बिगड़ सकते हैं बनते हुए काम, न करें ये गलती
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति मेहरा
Updated Tue, 20 Jan 2026 04:33 PM IST
सार
Vastu Rules: वास्तु शास्त्र में रोजमर्रा की उपयोगी वस्तुओं से जुड़ी कई अहम बातें बताई गई हैं, जिन्हें अपनाकर हम अपने जीवन को अधिक संतुलित बना सकते हैं। आइए जानते हैं कि ऑफिस बैग में किन चीजों को रखने से बचना चाहिए और किन बातों का विशेष ध्यान रखना जरूरी है।
विज्ञापन
भूलकर भी ऑफिस बैग में न रखें ये चीजें
- फोटो : Amar Ujala
Trending Videos
इन चीजों को बैग में रखने से बचें
- फोटो : adobe stock
इन चीजों को बैग में रखने से बचें
- ऑफिस बैग को हमेशा साफ और सुव्यवस्थित रखें।
- पुराने और बेकार बिल, रसीदें या अनुपयोगी कागजात बैग में जमा न करें।
- ऐसे कागजात मानसिक उलझन बढ़ाते हैं और एकाग्रता को प्रभावित करते हैं।
- बैग में नुकीली या धारदार वस्तुएं रखने से बचें, क्योंकि इससे नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन चीजों को बैग में रखने से बचें
- फोटो : adobe stock
- अगर नुकीला सामान रखना जरूरी हो, तो उसे अलग कवर या पाउच में सुरक्षित रखें।
- जरूरत से ज्यादा भरा हुआ बैग प्रोफेशनल ग्रोथ में रुकावट डाल सकता है।
- अव्यवस्थित बैग के कारण छोटे-छोटे कामों में भी बाधाएं आने लगती हैं।
इन बातों का रखें खास ध्यान
- फोटो : adobe stock
इन बातों का रखें खास ध्यान
- समय-समय पर ऑफिस बैग को खाली कर उसकी अच्छी तरह सफाई करें।
- टूटे हुए पेन को बैग में रखने से बचें।
- खराब चार्जर, बेकार हेडफोन या काम न करने वाले गैजेट्स तुरंत हटा दें।
विज्ञापन
इन बातों का रखें खास ध्यान
- फोटो : adobe stock
- ऐसी चीजें ऊर्जा को कमजोर करती हैं और तनाव बढ़ाती हैं।
- निजी स्वच्छता से जुड़ी वस्तुओं को अलग पाउच में रखें।
- चाहें तो इन चीजों को ऑफिस की दराज में सुरक्षित रख सकते हैं।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।

कमेंट
कमेंट X