Vastu Tips to Protect Evil Eye: कई बार बिना किसी ठोस वजह के घर में लगातार तनाव का माहौल, बार-बार बीमारियां, आपसी मतभेद या आर्थिक दिक्कतें बढ़ने लगती हैं। ऐसे में व्यक्ति मानसिक रूप से परेशान रहता है। जब मन अशांत रहता है, तो इसका असर कामकाज और निजी जीवन दोनों पर दिखाई देने लगता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऐसी परिस्थितियों के पीछे नकारात्मक ऊर्जा या बुरी नजर का प्रभाव हो सकता है। यदि समय रहते इन संकेतों को नजरअंदाज किया गया, तो इसका प्रभाव पूरे परिवार पर पड़ सकता है। हालांकि कुछ सरल और पारंपरिक वास्तु उपाय अपनाकर घर को नकारात्मकता से सुरक्षित रखा जा सकता है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ आसान लेकिन प्रभावशाली उपाय।
{"_id":"6968c64b0b9552832808efd8","slug":"vastu-remedies-to-remove-negative-energy-ghar-ko-nazar-lagne-se-kaise-bachaye-vastu-tips-2026-01-15","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Vastu Tips: घर में बार-बार कलह की वजह हो सकती है बुरी नजर, इन उपायों से मिलेगा छुटकारा","category":{"title":"Vaastu","title_hn":"वास्तु","slug":"vastu"}}
Vastu Tips: घर में बार-बार कलह की वजह हो सकती है बुरी नजर, इन उपायों से मिलेगा छुटकारा
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति मेहरा
Updated Thu, 15 Jan 2026 04:35 PM IST
सार
Vastu Remedies: कुछ सरल और पारंपरिक वास्तु उपाय अपनाकर घर को नकारात्मकता से सुरक्षित रखा जा सकता है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ आसान लेकिन प्रभावशाली उपाय।
विज्ञापन
घर पर लगी बुरी नजर उतारने के वास्तु उपाय
- फोटो : Amar Ujala
Trending Videos
मुख्य द्वार पर बनाएं शुभ प्रतीक
- फोटो : freepik
मुख्य द्वार पर बनाएं शुभ प्रतीक
- वास्तु के अनुसार, घर का मुख्य द्वार ऊर्जा के प्रवेश का प्रमुख स्थान होता है, इसलिए इसे सकारात्मक रखना बेहद जरूरी है।
- बुरी नजर से बचाव के लिए प्रवेश द्वार पर सिंदूर से स्वस्तिक, ॐ या अन्य शुभ चिन्ह बनाना लाभकारी माना जाता है।
- इससे सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है और नकारात्मक शक्तियां घर के भीतर प्रवेश नहीं कर पातीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
नींबू और हरी मिर्च का सरल उपाय
- फोटो : adobe stock
नींबू और हरी मिर्च का सरल उपाय
- शनिवार या मंगलवार के दिन मुख्य द्वार पर एक नींबू और सात हरी मिर्च लटकाएं।
- मान्यता है कि यह टोटका नकारात्मक ऊर्जा को अपने भीतर समाहित कर लेता है।
- वैज्ञानिक दृष्टि से भी इसकी तीखी गंध कीड़े-मकोड़ों को दूर रखने में सहायक मानी जाती है।
- बेहतर परिणाम के लिए इसे हर सप्ताह बदलना चाहिए।
मोर पंख
- फोटो : Adobe stock
काले धागे का प्रयोग
- मुख्य द्वार के हैंडल या दहलीज पर काला धागा बांधना भी नजर दोष से सुरक्षा प्रदान करता है।
- वास्तु में काले रंग को नकारात्मक ऊर्जा को सोखने वाला माना गया है, जिससे घर का वातावरण संतुलित बना रहता है।
मोर पंख
- लिविंग रूम या मुख्य द्वार के पास तीन मोर पंख लगाने से बुरी नजर का असर कम होता है
- इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है।
विज्ञापन
नमक और फिटकरी का उपाय
- फोटो : Adobe Stock
नमक और फिटकरी का उपाय
- वास्तु शास्त्र में नमक और फिटकरी को नकारात्मक ऊर्जा को अवशोषित करने वाला तत्व माना गया है।
- सप्ताह में दो बार पोंछे के पानी में सेंधा नमक मिलाकर घर की सफाई करें।
- इसके अलावा बाथरूम के किसी कोने में कांच के कटोरे में फिटकरी रखने से नजर दोष का प्रभाव कम होता है।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों आदि पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।

कमेंट
कमेंट X