{"_id":"6853bd2dc32108fc8c0b820f","slug":"vastu-tips-never-put-these-thing-in-office-bag-according-to-vastu-impact-career-growth-2025-06-19","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Astro Tips: भूलकर भी ऑफिस बैग में न रखें ये पांच चीजें, करियर की राह में बन सकती है रुकावट","category":{"title":"Vaastu","title_hn":"वास्तु","slug":"vastu"}}
Astro Tips: भूलकर भी ऑफिस बैग में न रखें ये पांच चीजें, करियर की राह में बन सकती है रुकावट
ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: ज्योति मेहरा
Updated Thu, 19 Jun 2025 01:22 PM IST
सार
आपके ऑफिस बैग में रखी कुछ चीजें आपकी ऊर्जा और ग्रहों पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती हैं। ये वस्तुएं भाग्य में रुकावट लाती हैं और करियर की तरक्की में बाधा बनती हैं। आइए जानते हैं किन चीजों को बैग में नहीं रखना चाहिए...
विज्ञापन

ऑफिस बैग
- फोटो : adobe stock

Office Bag Astro Tips :करियर में तरक्की करने के लिए हर किसी को ऑफिस में अच्छा प्रदर्शन करना होता है। सभी चाहते हैं कि बॉस उनकी सराहना करें और प्रमोशन मिले। इसके लिए लोग खूब मेहनत भी करते हैं, लेकिन कई बार ऐसा लगता है कि सफलता हाथ लगते-लगते फिसल जाती है। अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है, तो वजह आपके ऑफिस बैग में भी छिपी हो सकती है। दरअसल आपके ऑफिस बैग में रखी कुछ चीजें आपकी ऊर्जा और ग्रहों पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती हैं। ये वस्तुएं भाग्य में रुकावट लाती हैं और करियर की तरक्की में बाधा बनती हैं। आइए जानते हैं किन चीजों को बैग में नहीं रखना चाहिए...
Trending Videos

ऑफिस बैग में न रखें ये चीजें
- फोटो : adobe stock
मेकअप और ज्वेलरी
महिलाएं अक्सर बैग में लिपस्टिक, काजल या हल्की ज्वेलरी रखती हैं। लेकिन ज्योतिष के अनुसार ये वस्तुएं शुक्र ग्रह से जुड़ी होती हैं, जबकि ऑफिस का संबंध बुध और मंगल से है। इनका प्रभाव निर्णय लेने की क्षमता और एकाग्रता पर पड़ सकता है।
गंदे कपड़े
अगर आप बैग में पहने हुए या गंदे कपड़े रखती हैं, तो इससे नकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है। यह थकावट, चिड़चिड़ापन और मानसिक अस्थिरता का कारण बन सकती है, जिससे काम में बाधा आती है।
महिलाएं अक्सर बैग में लिपस्टिक, काजल या हल्की ज्वेलरी रखती हैं। लेकिन ज्योतिष के अनुसार ये वस्तुएं शुक्र ग्रह से जुड़ी होती हैं, जबकि ऑफिस का संबंध बुध और मंगल से है। इनका प्रभाव निर्णय लेने की क्षमता और एकाग्रता पर पड़ सकता है।
गंदे कपड़े
अगर आप बैग में पहने हुए या गंदे कपड़े रखती हैं, तो इससे नकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है। यह थकावट, चिड़चिड़ापन और मानसिक अस्थिरता का कारण बन सकती है, जिससे काम में बाधा आती है।
विज्ञापन
विज्ञापन

ऑफिस बैग में न रखें ये चीजें
- फोटो : adobe stock
चाकू या नेल कटर
नेल कटर या छोटा चाकू साथ रखना सामान्य लगता है, लेकिन वास्तु के अनुसार ये वस्तुएं रिश्तों और अवसरों को काटने का संकेत मानी जाती हैं। इससे आपके काम में रुकावट और प्रोफेशनल छवि पर असर पड़ सकता है।
नेल कटर या छोटा चाकू साथ रखना सामान्य लगता है, लेकिन वास्तु के अनुसार ये वस्तुएं रिश्तों और अवसरों को काटने का संकेत मानी जाती हैं। इससे आपके काम में रुकावट और प्रोफेशनल छवि पर असर पड़ सकता है।
Vastu Tips: क्या इस दिशा में मोबाइल रखकर सोते हैं आप? बिगड़ सकती है नींद, ऊर्जा और करियर
Vastu Tips For Shoes: घर में इस जगह भूलकर भी न रखें जूते-चप्पल, बुरे प्रभाव से नहीं बच पाएंगे आप

ऑफिस बैग में न रखें ये चीजें
- फोटो : adobe stock
परफ्यूम और डिओडरेंट
इनमें मौजूद एल्कोहल तत्व ध्यान को भटकाता है। रोजाना इन्हें बैग में रखने से ऑफिस के प्रति आपकी गंभीरता कम हो सकती है और तरक्की में विलंब आ सकता है।
इनमें मौजूद एल्कोहल तत्व ध्यान को भटकाता है। रोजाना इन्हें बैग में रखने से ऑफिस के प्रति आपकी गंभीरता कम हो सकती है और तरक्की में विलंब आ सकता है।
Vastu Tips For Shoes: क्या आप भी पहनते हैं इस रंग के जूते-चप्पल? घर में छा सकती है गरीबी
Vastu Tips: तोहफे में भूलकर भी नहीं देनी चाहिए ये पांच चीजें, रिश्तों में आती है खटास
विज्ञापन

ऑफिस बैग में न रखें ये चीजें
- फोटो : adobe stock
पर्सनल हाइजीन आइटम्स
टूथब्रश, कंघी या अन्य व्यक्तिगत चीजें बैग में रखने से वातावरण की ऊर्जा प्रभावित होती है। माना जाता है कि इनसे ऑफिस का माहौल बाधित होता है और काम में मन नहीं लगता। वास्तु और ज्योतिष के अनुसार, ऑफिस बैग में सिर्फ ज़रूरी और सकारात्मक ऊर्जा देने वाली चीजें ही रखें।
टूथब्रश, कंघी या अन्य व्यक्तिगत चीजें बैग में रखने से वातावरण की ऊर्जा प्रभावित होती है। माना जाता है कि इनसे ऑफिस का माहौल बाधित होता है और काम में मन नहीं लगता। वास्तु और ज्योतिष के अनुसार, ऑफिस बैग में सिर्फ ज़रूरी और सकारात्मक ऊर्जा देने वाली चीजें ही रखें।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): ये लेख लोक मान्यताओं पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है।