
{"_id":"62f4b6d23609014b1a60019e","slug":"audi-q3-features-2022-audi-india-starts-booking-for-audi-q3-know-features-details","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Audi Q3: ऑडी इंडिया ने नई ऑडी Q3 की बुकिंग की शुरू, जानें वैरिएंट्स और फीचर्स की पूरी डिटेल्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Audi Q3: ऑडी इंडिया ने नई ऑडी Q3 की बुकिंग की शुरू, जानें वैरिएंट्स और फीचर्स की पूरी डिटेल्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Thu, 11 Aug 2022 01:29 PM IST
विज्ञापन

Audi Q3
- फोटो : Audi India
जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी Audi India (ऑडी इंडिया) ने गुरुवार से भारत में अपनी नई Audi Q3 (ऑडी क्यू3) की ऑनलाइन बुकिंग शुरू करने का एलान किया है। ऑडी Q3 की बुकिंग ऑडी इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट और 'माई ऑडी कनेक्ट' एप के जरिए की जा सकती है। नई Audi Q3 दो वैरिएंट्स - प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी में उपलब्ध होगी। ये दोनों वैरिएंट कई फीचर्स के साथ आते हैं, जो इस सेगमेंट में पहली बार शामिल किए गए हैं।

Trending Videos

Audi Q3
- फोटो : For Reference Only
इंजन पावर और स्पीड
नई ऑडी Q3 नई पावर के साथ एक सफल मॉडल है। तरह-तरह की शानदार खूबियों वाली कार, नई ऑडी Q3 बतौर मानक क्वाट्रो ऑल-व्हील ड्राइव से लैस है। इसमें 2.0 लीटर टीएफएसआई इंजन है जो 190 hp का पावर और 320 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है जिसकी बदौलत इसकी रफ्तार महज 7.3 सेकंड में 0 से 100 पर पहुंच जाती है।
पहले 500 ग्राहकों के लिए ओनरशिप के ये फायदे मिलेंगे:
नई ऑडी Q3 नई पावर के साथ एक सफल मॉडल है। तरह-तरह की शानदार खूबियों वाली कार, नई ऑडी Q3 बतौर मानक क्वाट्रो ऑल-व्हील ड्राइव से लैस है। इसमें 2.0 लीटर टीएफएसआई इंजन है जो 190 hp का पावर और 320 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है जिसकी बदौलत इसकी रफ्तार महज 7.3 सेकंड में 0 से 100 पर पहुंच जाती है।
पहले 500 ग्राहकों के लिए ओनरशिप के ये फायदे मिलेंगे:
- 2+3 वर्षों की विस्तारित वारंटी
- 3 वर्ष / 50,000 किलोमीटर तक व्यापक सर्विस वैल्यू पैकेज
- मौजूदा ऑडी ग्राहकों के लिए विशेष लॉयल्टी बेनेफिट्स
विज्ञापन
विज्ञापन

Audi Q3
- फोटो : For Reference Only
मिलते हैं ये शानदार फीचर्स
नई ऑडी Q3 - प्रीमियम प्लस
नई ऑडी Q3 - प्रीमियम प्लस
- 45.72 से.मी. (R18) 5-आर्म स्टाइल अलॉय व्हील्स
- क्वाट्रो ऑल-व्हील ड्राइव
- एलईडी हेडलाइट्स और एलईडी रियर कॉम्बिनेशन लैम्प्स
- बड़ा ग्लास सनरूफ
- अत्यधिक चमकीला स्टाइलिंग पैकेज
- 4-वे लुम्बर सपोर्ट के साथ पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स
- लेदर-लेदरेट संयोजन में सीट अपहोल्स्ट्री
- आगे/पीछे एडजस्टमेंट के साथ रियर सीट प्लस
- लेदर चढ़ा 3 स्पोक बहुकार्यात्मक प्लस स्टीयरिंग व्हील, पेडल शिफ्टर्स के साथ
- सिल्वर एल्युमीनियम डायमेंशन में सजावटी इन्सर्ट्स
- एंबियंट लाइटिंग पैकेज (सिंगल कलर)
- फ्रंट में एल्युमीनियम इन्सेर्ट्स के साथ स्कफ प्लेट्स
- स्टोरेज और लगेज कम्पार्टमेंट पैकेज
- कम्फर्ट सस्पेंशन
- हिल स्टार्ट असिस्ट
- फ्रेमलेस ऑटो-डिमिंग इंटीरियर रियर व्यू मिरर
- 2-जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम
- स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग के साथ
- रियर व्यू कैमरा के साथ पार्किंग एड प्लस
- स्पीड कंट्रोलर के साथ क्रूज कंट्रोल सिस्टम
- बाहरी मिरर्स, पावर-एडजस्टेबल, हीटेड और पावर फोल्डिंग, दोनों साइड में ऑटो-डिमिंग
- डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
- ब्लूटूथ इंटरफेस
- 6 स्पीकर्स ऑडियो सिस्टम
- ऑडी स्मार्टफोन इंटरफेस
- इलेक्ट्रोमेकैनिकल पावर स्टीयरिंग
- 6 एयरबैग्स
- टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
- आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर्स और आउटर रियर सीट्स के लिए टॉप टीथर
- ऐंटी-थेफ्ट व्हील बोल्ट्स
- स्पेस-सेविंग स्पेयर व्हील

Audi Q3
- फोटो : For Reference Only
नई ऑडी Q3 – टेक्नोलॉजी
नई ऑडी Q3 - प्रीमियम प्लस के सभी फीचर्स के अलावा, टेक्नोलॉजी वैरिएंट में ये फीचर्स होंगे:
नई ऑडी Q3 - प्रीमियम प्लस के सभी फीचर्स के अलावा, टेक्नोलॉजी वैरिएंट में ये फीचर्स होंगे:
- एल्युमीनियम लुक में अंदरूनी बनावट (मिरर अडजस्टमेंट स्विच, पावर विंडो स्विच, पार्किंग ब्रेक कंट्रोल बटन और एल्युमीनियम लुक में डोर स्ट्रिप्स)
- एमएमआई टच के साथ एमएमई नैविगेशन
- ऑडी ड्राइव सेलेक्ट
- ऑडी वर्चुअल कॉकपिट प्लस
- एंबियंट लाइटिंग पैकेज प्लस (30 कलर्स)
- जेस्चर-कंट्रोल्ड टेलगेट के साथ कम्फर्ट की
- लगेज कम्पार्टमेंट का ढक्कन, बिजली से खुलता और बंद होता है
- वायरलेस चार्जिंग सिस्टम के साथ ऑडी फोन बॉक्स
- ऑडी साउंड सिस्टम (10 स्पीकर, 180 वाट)