मध्यप्रदेश के सागर में इंजीनियरिंग के एक छात्र ने एक इलेक्ट्रिक कार बनाई है। इसकी खास बात यह है कि विंटेज लुक वाली यह इलेक्ट्रिक कार वाहन निर्माता कंपनियों की इलेक्ट्रिक कार से काफी सस्ती है। इस कार में ड्राइवर सहित 5 लोग बैठ सकते हैं और देखने में काफी आकर्षक है। यह कार एक बार फुल चार्जिंग पर 185 किलोमीटर चलती है। दिलचस्प बात यह है कि इस कार चलने के दौरान इसकी बैटरी खुद चार्ज होने लगती है।
स्पीड और लागत
इंजीनियरिंग छात्र हिमांशु भाई पटेल छात्र का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक कार सिर्फ 30 रुपये के खर्च में 185 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है। कार की टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा है। हिमांशु ने इस कार को 5 महीने की कड़ी मेहनत के बाद तैयार किया है। हिमांशु गुजरात के गांधीनगर में पढ़ाई कर रहे हैं। और वे सागर जिले के मकरोनिया के रहने वाले हैं।
कमाल: मध्यप्रदेश के छात्र ने बनाई सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, 30 रुपये में चलती है 185 किमी
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Sat, 04 Dec 2021 08:20 PM IST
सार
मध्यप्रदेश के सागर में इंजीनियरिंग के एक छात्र ने एक इलेक्ट्रिक कार बनाई है। इसकी खास बात यह है कि विंटेज लुक वाली यह इलेक्ट्रिक कार वाहन निर्माता कंपनियों की इलेक्ट्रिक कार से काफी सस्ती है।
विज्ञापन

