सब्सक्राइब करें

2025 Hyundai Creta Electric: ह्यूंदै क्रेटा इलेक्ट्रिक के तीन नए वेरिएंट लॉन्च, मिलेगी 510 किमी तक की रेंज

ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Wed, 03 Sep 2025 08:12 PM IST
सार

ह्यूंदै ने क्रेटा इलेक्ट्रिक के नए वेरिएंट लॉन्च किए हैं। जिसमें 42 kWh और 51.4 kWh बैटरी पैक के साथ 510 किमी तक की रेंज और लेवल-2 ADAS जैसे फीचर्स मिलते हैं।

विज्ञापन
Hyundai Creta Electric Launches 3 New Variants with Up to 510 Km Range and Advanced Features
Hyundai Creta Electric - फोटो : Hyundai
Hyundai Motor India (ह्यूंदै मोटर इंडिया) ने अपनी क्रेटा इलेक्ट्रिक एसयूवी को ग्राहकों के बीच और मजबूत बनाने के लिए तीन नए वेरिएंट पेश किए हैं। इन वेरिएंट्स के नाम हैं - Excellence (एक्सीलेंस), Executive Tech (एग्जीक्यूटिव टेक) और Executive (O) [एग्जीक्यूटिव (O)]। नए मॉडल्स में लंबी रेंज, एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और सेफ्टी फीचर्स शामिल किए गए हैं। कंपनी का कहना है कि इन वेरिएंट्स के साथ वह भारतीय ग्राहकों की सबसे बड़ी चिंता, यानी रेंज की टेंशन, दूर करना चाहती है। त्योहारों के मौसम में लॉन्च होने की वजह से इनकी बिक्री बढ़ने की भी पूरी संभावना है।


यह भी पढ़ें - Luxury EV Cars: लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों पर ज्यादा टैक्स! टेस्ला, बीएमडब्यू और बीवाईडी के लिए झटका 

यह भी पढ़ें - Luxury Cars: कहने को लग्जरी कारें और पानी में पावर जीरो! गुरुग्राम की बारिश ने खोल दी इंफ्रास्ट्रक्चर की पोल
Hyundai Creta Electric Launches 3 New Variants with Up to 510 Km Range and Advanced Features
Hyundai Creta Electric - फोटो : Hyundai
बैटरी और ड्राइविंग रेंज
नई क्रेटा इलेक्ट्रिक दो तरह की बैटरी पैक के साथ आती है। Excellence और Executive Tech वेरिएंट में 42 kWh की बैटरी दी गई है। जो एक बार चार्ज होने पर 420 किलोमीटर तक चल सकती है। वहीं Executive (O) वेरिएंट में 51.4 kWh का बड़ा बैटरी पैक दिया गया है, जिसकी रेंज 510 किलोमीटर तक है। यानी कंपनी ने ग्राहकों की अलग-अलग जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ऑप्शन तैयार किए हैं।

यह भी पढ़ें - Vehicle GST: क्या है लग्जरी और आम आदमी का वाहन? कारों और मोटरसाइकिलों पर जीएसटी काउंसिल करेगी फैसला
विज्ञापन
विज्ञापन
Hyundai Creta Electric Launches 3 New Variants with Up to 510 Km Range and Advanced Features
Hyundai Creta Electric - फोटो : Hyundai
दमदार फीचर्स
फीचर्स के मामले में भी ह्यूंदै ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। नए वेरिएंट्स में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले, डैशकैम, रियर वायरलेस चार्जिंग और फ्रंट पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा लेवल-2 ADAS के 20 फीचर्स, सराउंड व्यू मॉनिटर, ब्लाइंड-स्पॉट डिटेक्शन और रेन-सेंसिंग वाइपर शामिल हैं। कार में आठ-तरह से एडजस्ट होने वाली पावर सीटें मेमोरी फंक्शन के साथ दी गई हैं। वॉइस कमांड से खुलने वाली पैनोरामिक सनरूफ, फोल्डेबल सीट बैक टेबल, डिवाइस होल्डर और वेंटिलेटेड ईको-फ्रेंडली लेदर सीट्स जैसी प्रीमियम सुविधाएं भी जोड़ी गई हैं।

यह भी पढ़ें - Green Hydrogen: ग्रीन हाइड्रोजन क्या है? भारत में 35 इंजन इस तकनीक से होंगे तैयार, हर ट्रेन की कीमत करोड़ों में 

यह भी पढ़ें - Highway: भारत के 10 हाईवे पर दौड़ेंगी ग्रीन हाइड्रोजन ट्रक, सरकार का बड़ा कदम
Hyundai Creta Electric Launches 3 New Variants with Up to 510 Km Range and Advanced Features
Hyundai Creta Electric - फोटो : Hyundai
कितनी है कीमत
नई क्रेटा इलेक्ट्रिक की कीमत भी इस तरह तय की गई है कि यह ज्यादा से ज्यादा खरीदारों को आकर्षित कर सके। Executive (42 kWh) वेरिएंट की कीमत लगभग 18 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं Executive (O) (51.4 kWh) और Excellence वेरिएंट की कीमतें करीब 20 लाख रुपये से लेकर साढ़े 23 लाख रुपये तक हैं। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम आधार पर तय की गई हैं।

यह भी पढ़ें - 2025 Maruti Suzuki Ertiga: 2025 मारुति सुजुकी अर्टिगा नए फीचर्स के साथ अपडेट, जानिए पूरी डिटेल 

यह भी पढ़ें - Tesla in India: भारत में टेस्ला की धूम नहीं! इसकी वजह कीमत या मस्क का है असर?
विज्ञापन
Hyundai Creta Electric Launches 3 New Variants with Up to 510 Km Range and Advanced Features
Hyundai Creta Electric - फोटो : Hyundai
कंपनी की उम्मीदें
ह्यूंदै मोटर इंडिया लिमिटेड के सीओओ तरुण गर्ग ने लॉन्चिंग पर कहा कि क्रेटा इलेक्ट्रिक के नए वेरिएंट कंपनी की इनोवेशन और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के प्रति प्रतिबद्धता को और मजबूत करते हैं। उन्होंने कहा कि लंबी रेंज और आधुनिक फीचर्स से लैस ये वेरिएंट आज के महत्वाकांक्षी और नए जमाने के ग्राहकों की बदलती जरूरतों को पूरा करेंगे। उनका कहना था कि दोनों बैटरी पैक की हाई ड्राइविंग रेंज इस बात का सबूत है कि ह्यूंदै भारतीय ग्राहकों को एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक ड्राइविंग अनुभव देना चाहती है, जिसमें टेक्नोलॉजी और सुविधा का शानदार मेल हो।

यह भी पढ़ें - 2026 Kawasaki Ninja ZX-6R: 2026 कावासाकी निंजा ZX-6R भारत में लॉन्च, जानें कीमत और क्या हुए बदलाव 

यह भी पढ़ें - 2025 Honda Elevate: 2025 होंडा एलिवेट एसयूवी हुई अपडेट, फेस्टिव सीजन से पहले नया लुक और फीचर्स
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें ऑटोमोबाइल समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। ऑटोमोबाइल जगत की अन्य खबरें जैसे लेटेस्ट कार न्यूज़, लेटेस्ट बाइक न्यूज़, सभी कार रिव्यू और बाइक रिव्यू आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed