{"_id":"6926f3064b21cec27c0ff35e","slug":"india-s-top-5-best-sedan-cars-sales-in-october-2025-full-list-and-sales-numbers-2025-11-26","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Sedan Cars: अक्तूबर 2025 के टॉप 5 बेस्ट-सेलिंग सेडान, जानें लगातार घटते सेगमेंट में किन मॉडलों ने पकड़ी रफ्तार","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Sedan Cars: अक्तूबर 2025 के टॉप 5 बेस्ट-सेलिंग सेडान, जानें लगातार घटते सेगमेंट में किन मॉडलों ने पकड़ी रफ्तार
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Wed, 26 Nov 2025 06:01 PM IST
सार
सेडान सेगमेंट लगातार सिमट रहा है। अक्तूबर 2025 की बिक्री में केवल एक सेडान ही टॉप-10 बेस्ट-सेलिंग कारों की सूची में जगह बना सकी। इसके बावजूद, सेडान बाजार में अभी भी कई मजबूत विकल्प मौजूद हैं।
विज्ञापन
Sedan Car
- फोटो : Skoda
भारतीय कार बाजार में एसयूवी की मांग तेजी से बढ़ रही है और यह सेगमेंट उद्योग की बिक्री में सबसे आगे है। हैचबैक सेगमेंट दूसरे स्थान पर कायम है, जबकि सेडान सेगमेंट लगातार सिमट रहा है। अक्तूबर 2025 की बिक्री में केवल एक सेडान ही टॉप-10 बेस्ट-सेलिंग कारों की सूची में जगह बना सकी। इसके बावजूद, सेडान बाजार में अभी भी कई मजबूत विकल्प मौजूद हैं। यहां हम आपको अक्तूबर 2025 में भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-5 सेडान कारों के बारे में बता रहे हैं।
Trending Videos
Maruti Suzuki Dzire
- फोटो : Amar Sharma
1. मारुति सुजुकी डिजायर
मारुति सुजुकी डिजायर अक्तूबर 2025 की इकलौती सेडान थी जिसने टॉप-10 बेस्ट-सेलिंग कारों में जगह बनाई। इस महीने डिजायर की 20,791 यूनिट्स बिकीं, जो साल-दर-साल आधार पर 63.73 प्रतिशत की शानदार बढ़ोतरी दर्शाती है। मारुति सुजुकी डिजायर की एक्स-शोरूम कीमते 6.26 लाख रुपये से 9.04 लाख रुपये है।
यह भी पढ़ें - Dharmendra First Car: धर्मेंद्र और उनकी पहली कार की भावुक कहानी, Fiat 1100 से जुड़ी यादें, देखें वीडियो
मारुति सुजुकी डिजायर अक्तूबर 2025 की इकलौती सेडान थी जिसने टॉप-10 बेस्ट-सेलिंग कारों में जगह बनाई। इस महीने डिजायर की 20,791 यूनिट्स बिकीं, जो साल-दर-साल आधार पर 63.73 प्रतिशत की शानदार बढ़ोतरी दर्शाती है। मारुति सुजुकी डिजायर की एक्स-शोरूम कीमते 6.26 लाख रुपये से 9.04 लाख रुपये है।
यह भी पढ़ें - Dharmendra First Car: धर्मेंद्र और उनकी पहली कार की भावुक कहानी, Fiat 1100 से जुड़ी यादें, देखें वीडियो
विज्ञापन
विज्ञापन
Hyundai Aura
- फोटो : Hyundai
2. ह्यूंदै ऑरा
2020 में लॉन्च हुई Hyundai Aura (ह्यूंदै ऑरा) अभी भी भारतीय बाजार की सबसे लोकप्रिय कॉम्पैक्ट सेडानों में से एक है। अक्तूबर 2025 में इसकी 5,815 यूनिट्स बिकीं और इस सेडान ने साल-दर-साल आधार पर 21.02 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। ह्यूंदै ऑरा की एक्स-शोरूम कीमत 5.98 लाख रुपये से लेकर 8.42 लाख रुपये तक है।
यह भी पढ़ें - Traffic Signal-Free: कोटा बना देश का पहला ट्रैफिक-सिग्नल मुक्त शहर, क्या यह मॉडल अन्य शहरों में भी हो सकता है लागू?
2020 में लॉन्च हुई Hyundai Aura (ह्यूंदै ऑरा) अभी भी भारतीय बाजार की सबसे लोकप्रिय कॉम्पैक्ट सेडानों में से एक है। अक्तूबर 2025 में इसकी 5,815 यूनिट्स बिकीं और इस सेडान ने साल-दर-साल आधार पर 21.02 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। ह्यूंदै ऑरा की एक्स-शोरूम कीमत 5.98 लाख रुपये से लेकर 8.42 लाख रुपये तक है।
यह भी पढ़ें - Traffic Signal-Free: कोटा बना देश का पहला ट्रैफिक-सिग्नल मुक्त शहर, क्या यह मॉडल अन्य शहरों में भी हो सकता है लागू?
Honda Amaze
- फोटो : Honda Cars
3. होंडा अमेज
2013 में पेश की गई Honda Amaze (होंडा अमेज) लगातार अपनी पकड़ बनाए हुए है। अक्तूबर 2025 में इसकी 3,630 यूनिट्स बिकीं और मॉडल ने 51.69 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की। होंडा अमेज की एक्स-शोरूम कीमत 7.45 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक है।
यह भी पढ़ें - HUD Cars: भारत में HUD तकनीक वाली सबसे किफायती टॉप-5 कारें, अब बजट सेगमेंट में भी प्रीमियम फीचर
2013 में पेश की गई Honda Amaze (होंडा अमेज) लगातार अपनी पकड़ बनाए हुए है। अक्तूबर 2025 में इसकी 3,630 यूनिट्स बिकीं और मॉडल ने 51.69 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की। होंडा अमेज की एक्स-शोरूम कीमत 7.45 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक है।
यह भी पढ़ें - HUD Cars: भारत में HUD तकनीक वाली सबसे किफायती टॉप-5 कारें, अब बजट सेगमेंट में भी प्रीमियम फीचर
विज्ञापन
Volkswagen Virtus GT Line
- फोटो : Volkswagen
4. फॉक्सवैगन वर्टस
VW Virtus (फॉक्सवैगन वर्टस), Skoda Slavia (स्कोडा स्लाविया) की सिबलिंग कार है और दोनों एक ही प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं। अक्तूबर 2025 में Virtus की 2,453 यूनिट्स बिकीं, साथ ही यह मॉडल 4.34 प्रतिशत की साल-दर-साल बढ़ोतरी तक पहुंचा। फॉक्सवैगन वर्टस की एक्स-शोरूम कीमते 11.16 लाख रुपये से लेकर 18.73 लाख रुपये तक है।
यह भी पढ़ें - Air Pollution: बच्चों को ड्राइव पर ले जा रहे हैं? तो वायु प्रदूषण से बचाव कैसे करें, जानें पांच अहम तरीके
VW Virtus (फॉक्सवैगन वर्टस), Skoda Slavia (स्कोडा स्लाविया) की सिबलिंग कार है और दोनों एक ही प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं। अक्तूबर 2025 में Virtus की 2,453 यूनिट्स बिकीं, साथ ही यह मॉडल 4.34 प्रतिशत की साल-दर-साल बढ़ोतरी तक पहुंचा। फॉक्सवैगन वर्टस की एक्स-शोरूम कीमते 11.16 लाख रुपये से लेकर 18.73 लाख रुपये तक है।
यह भी पढ़ें - Air Pollution: बच्चों को ड्राइव पर ले जा रहे हैं? तो वायु प्रदूषण से बचाव कैसे करें, जानें पांच अहम तरीके