{"_id":"5d270c9b8ebc3e6ca302a678","slug":"revolt-rv-400-electric-bike-pre-bookings-open-on-amazon-know-expected-price","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Revolt RV 400 की बुकिंग Amazon पर हुई शुरू, सिर्फ 1000 रुपये में करें बुकिंग","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Revolt RV 400 की बुकिंग Amazon पर हुई शुरू, सिर्फ 1000 रुपये में करें बुकिंग
ऑटो डेस्क, अमर उजाला
Published by: Bani Kalra
Updated Thu, 11 Jul 2019 03:47 PM IST
Revolt इंटेल प्राइवेट लिमिटेड ने देश की पहली AI-enabled बाइक Revolt RV 400 को पेश किया किया था। और अब इस बाइक की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है। अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो ऑनलाइन शॉपिंग साइट Amazon पर महज 1,000 रुपये में इस बाइक को बुक कर सकते हैं। बाइक की कीमत का खुलासा फिलहाल नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसे 1.25 लाख रुपये तक लांच कर सकती है।
Trending Videos
चार्जिंग मोड
2 of 4
Revolt RV 400
- फोटो : Amar ujala
नई Revolt RV 400 में अलग-अलग मोड्स दिए गये हैं। खास बात यह है कि आप नॉमर्ल सॉकेट की मदद से ऑन बोर्ड भी इसकी बैटरी को चार्ज कर सकते हैं। इसके अलावा पोर्टेबल चार्जिंग से भी इस बाइक की बैटरी को चार्ज किया जा सकेगा। इतना ही नहीं आप चाहे हो इसकी बैटरी को बाहर निकाल कर भी चार्ज कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कई मजेदार फीचर्स
3 of 4
Revolt RV 400
- फोटो : Amar Ujala
नई RV 400 में कंपनी ने कई ऐसे फीचर्स को शामिल किया है जो भारत में मौजूदा दूसरी किसी भी बाइक्स में देखने को नहीं मिलते। इस बाइक में कनेक्टिविटी फीचर मिलता है जिसे आप अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं, इसके बाद एप की मदद से बाइक के एक्जॉस्ट साउंड को भी बदला जा सकता है। ऐप की मदद से लाइव लोकेशन को ट्रैक किया जा सकता है। इत्नना ही नहीं ऐप की मदद से आप यह भी जान पाएंगे कि बाइक में कितनी बैटरी बची है और यह कितनी दूरी और तय कर सकती है। इसके लिए इसमें बैटरी का परसेंटेज भी दिखाई देगा।
भविष्य इलेक्ट्रिक गाड़ियों का
4 of 4
भारत में आने वाला दौर अब इलेक्ट्रिक वाहनों का होगा, यहां लगातार इलेक्ट्रिक वाहन लांच हो रहे हैं। हर छोटी बड़ी ऑटो कंपनी अपना-अपना योगदान देने की कोशिश कर रही है। शुरूआती दौर में इलेक्ट्रिक वाहन काफी महंगे लांच हो रहे हैं लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि इनकी कीमतें कुछ कम हो ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीद सकें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।