अगले साल 2020 तक कई कार कंपनियां इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च कर देंगी। हाल ही में 25.30 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च हुई कोरियन कार कंपनी ह्यूंदै की पहली इलेक्ट्रिक कार को लेकर दावा किया गया है कि वह सिंगल चार्जिंग में 452 किमी की दूरी तय करेगी। वहीं कोना का सबसे कड़ा मुकाबला चीन की कंपनी एमजी मोटर्स की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार EZS से होगा। जानते हैं दोनों कारों का कंपेरिजन...
Hyundai kona को टक्कर देगी अपकमिंग MG eZS, पढ़ें दोनों इलेक्ट्रिक SUV का कंपेरिजन
दोनों लंबी दूरी की कारें
एमजी की इलेक्ट्रिक कार eZS इस साल के आखिर तक लॉन्च होगी। ये दोनों ही इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्ग रेंज कारें हैं। अभी तक भारत में लंबी दूरी तय करने वाली इलेक्ट्रिक कारें नहीं आई हैं। महिंद्रा ई2ओ, ईवेरिटो और टाटा टिगोर भी सिंगल चार्ज में अधिकतम 142 किमी तक की दूरी ही तय कर सकती हैं।
डाइमेंशन
ह्यूंदै कोना से एमजी ईएसयूवी के लुक तुलना करें, तो eZS दिखने में किसी परंपरागत एसयूवी की तरह लगती है, जबकि कोना थोड़ा एडवांस लगती है। eZS का फ्रंट में ट्रेडिशनल हेडलैंप्स और फॉक्स ग्रिल मिलती है, जबकि कोना में स्पलिट हेडलैंप्स मिलते हैं, जबकि मेन हेडलैंप्स पर दिये गए हैं। वहीं कोना के बोनट पर एलईडी डीआरएल दिये गए हैं। दोनों गाड़ियों के चार्जिंग पोर्ट फ्रंट में ही दिये गए हैं।
जहां एमजी eZS की लंबाई 4314 एमएम, चौड़ाई 1809 एमएम और ऊंचाई 1620 एमएम है, जबकि eZS का व्हीलबेस 2585 एमएम है।
ह्यूंदै कोना की डाइमेंशन की बात करें, तो कोना की लंबाई 4180 एमएम, चौड़ाई 1800 एमएम और ऊंचाई 1570 एमएम है। कोना का व्हीलबेस 2600 एमएम का है। दोनों ही एसयूवी में 17 इंच के अलॉय व्हील्स दिये गए हैं।
| डाइमेंशन | हंयूदै कोना | एमजी eZS |
| लंबाई | 4180 एमएम | 4314 एमएम |
| चौड़ाई | 1800 एमएम | 1809 एमएम |
| ऊंचाई | 1570 एमएम | 1620 एमएम |
| व्हीलबेस | 2600 एमएम | 2585 एमएम |
इंटीरियर
एमजी eZS में कैबिन में ब्लैक-ब्राउन थीम दी गई है, वहीं कोना में लाइट ग्रे और व्हाइट कलर की थीम है। कोना में स्टैंडिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जबकि एमजी में इंफोटेनमेंट सिस्टम सेंट्रल कंसोल में मिलता है। दोनों ही एसयूवी में 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है।
हेक्टर की तरह एमजी ने eZS में भी iSMART ई-सिम फीचर दिया है, जिसके जरिये मोबाइल एप से ही क्लाइमेट कंट्रोल, इग्निगेशन स्टार्ट-स्टॉप जैसे फीचर कंट्रोल किये जा सकते हैं। जहां eZS में ट्रेडिशनल एनॉलॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, वहीं कोना में 7 इंच की स्क्रीन में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।
इसके अलावा एमजी eZS में पैनोरैमिक सनरूफ का फीचर मिलता है। जबकि ह्यूंदै कोना में स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलती है।
बैटरी
Hyundai Kona में 39.2 kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जो 136 एचपी की पावर और 395 एनएम का टॉर्क देता है। महज 9.7 सेकंड्स में यह 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। एआरएआई सर्टिफाइड के मुकाबिक फुल चार्ज होने पर कोना एसयूवी 452 किलोमीटर तक चलेगी। कोना डीसी फास्ट चार्जर से यह सिर्फ 57 मिनट में 80 फीसदी चार्ज हो जाती है, वहीं AC लेवल 2 चार्जर से यह 6 घंटे 10 मिनट में फुल चार्ज होती है। कोना में अलग अलग ड्राइविंग मोड जैसे ईको+, इको, कंफर्ट और स्पोर्ट दिए गए हैं।
वहीं एमजी eZS अभी लॉन्च नहीं हुई है, और इस साल के आखिर तक लॉन्च होगी। eZS की टेक्निकल स्पेसिफिकेशन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक eZS में 110kW की इलेक्ट्रिक मोटर लगी होगी, जो 150पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देगी। वहीं यह इलेक्ट्रिक एसयूवी मात्र 3.1 सेकेंड में 0 से 50 किमी की रफ्तार पकड़ लेगी। इसमें 45.6kWh का बैटरी पैक होगा, eZS फुल चार्जिंग पर 350 से 450 किमी की दूरी तय कर सकती है। डीसी फास्ट चार्जिंग से बैटरी को आधा घंटे में 80 प्रतिशत कर चार्ज किया जा सकेगा।