
{"_id":"6841a139189797563f081968","slug":"top-middleweight-street-bike-middle-weight-street-naked-motorcycles-2025-06-05","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Street Naked Motorcycles: टॉप 3 मिडल-वेट स्ट्रीट नेकेड बाइक, देती हैं बजट में दमदार परफॉर्मेंस","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Street Naked Motorcycles: टॉप 3 मिडल-वेट स्ट्रीट नेकेड बाइक, देती हैं बजट में दमदार परफॉर्मेंस
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमर शर्मा
Updated Thu, 05 Jun 2025 07:22 PM IST
सार
गर आप मिडल-वेट स्ट्रीट नेकेड सेगमेंट में कोई बाइक खरीदने का सोच रहे हैं, तो यहां हम आपको तीन बेहतरीन विकल्प बता रहे हैं। जिनका चुनाव आप कीमत और परफॉर्मेंस के आधार पर कर सकते हैं।
विज्ञापन

2025 Kawasaki Z900
- फोटो : Kawasaki
2025 Kawasaki Z900 की एंट्री ने मिडल-वेट स्ट्रीट नेकेड सेगमेंट को और भी रोमांचक बना दिया है। इस बाइक में अब अपडेटेड इलेक्ट्रॉनिक्स मिलते हैं, जो इसे इसके दो बड़े प्रतिद्वंदियों - KTM 890 Duke R और Triumph Street Triple के सामने मजबूती से खड़ा करते हैं। तो अगर आप इस सेगमेंट में कोई बाइक खरीदने का सोच रहे हैं, तो यहां हम आपको तीन बेहतरीन विकल्प बता रहे हैं। जिनका चुनाव आप कीमत और परफॉर्मेंस के आधार पर कर सकते हैं।

Trending Videos

KTM 890 Duke R
- फोटो : KTM India
टॉप-3 मध्यम-वजन वाली स्ट्रीट नेकेड मोटरसाइकिलें
KTM 890 Duke R: पॉवर और हैंडलिंग का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
KTM 890 Duke R (केटीएम 890 ड्यूक आर) इस लिस्ट में सबसे महंगी बाइक है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब साढ़े14 लाख रुपये है। इस बाइक में सिर्फ दो सिलेंडर हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि इसकी परफॉर्मेंस में कोई कमी है। 'ड्यूक' का मतलब शासक होता है। अपने नाम को सही साबित करते हुए, ये बाइक 119 bhp की पावर और 99 Nm का टॉर्क जनरेट करती है, जो 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ी है। बाइक में कॉर्नरिंग ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल और कई अन्य एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। ये बाइक घुमावदार रास्तों पर बहुत कंट्रोल के साथ चलती है।
यह भी पढ़ें - Honda Bikes: होंडा CB650R और CBR650R अब सिर्फ ई-क्लच वर्जन में मिलेंगी, जानें इसकी खासियत और कीमत
KTM 890 Duke R: पॉवर और हैंडलिंग का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
KTM 890 Duke R (केटीएम 890 ड्यूक आर) इस लिस्ट में सबसे महंगी बाइक है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब साढ़े14 लाख रुपये है। इस बाइक में सिर्फ दो सिलेंडर हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि इसकी परफॉर्मेंस में कोई कमी है। 'ड्यूक' का मतलब शासक होता है। अपने नाम को सही साबित करते हुए, ये बाइक 119 bhp की पावर और 99 Nm का टॉर्क जनरेट करती है, जो 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ी है। बाइक में कॉर्नरिंग ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल और कई अन्य एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। ये बाइक घुमावदार रास्तों पर बहुत कंट्रोल के साथ चलती है।
यह भी पढ़ें - Honda Bikes: होंडा CB650R और CBR650R अब सिर्फ ई-क्लच वर्जन में मिलेंगी, जानें इसकी खासियत और कीमत
विज्ञापन
विज्ञापन

Triumph Street Triple R
- फोटो : Triumph Motorcycles
Triumph Street Triple: बैलेंस ऑफ टेक्नोलॉजी और फन राइडिंग
Triumph Street Triple R (ट्रायंफ स्ट्रीट ट्रिपल आर) वर्षों से बाइक राइडर्स की पसंद बनी हुई है। और इसकी मांग आज भी बरकरार हुई है। इस बाइक की सबसे बड़ी खूबी इसका इन-लाइन ट्रिपल इंजन है, जिसकी आवाज और परफॉर्मेंस दोनों लाजवाब हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब 10 लाख रुपये से कुछ ज्यादा है। यह बाइक दो वर्जन में आती है - R और RS. R वर्जन 118 bhp की पावर देता है, जबकि RS 128 bhp की पावर जेनरेट करता है। दोनों ही वर्जन में एडवांस इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स हैं जो राइड को सेफ और एंगेजिंग बनाते हैं।
यह भी पढ़ें - Rare Earth Exports: चीन ने रेयर अर्थ निर्यात पर लगाई रोक, क्या भारत की ईवी योजनाओं पर लगेगा ब्रेक?
यह भी पढ़ें - Hyundai Verna: ह्यूंदै वर्ना को मिला नया वेरिएंट, जानें कीमत, फीचर्स और क्या है खास
Triumph Street Triple R (ट्रायंफ स्ट्रीट ट्रिपल आर) वर्षों से बाइक राइडर्स की पसंद बनी हुई है। और इसकी मांग आज भी बरकरार हुई है। इस बाइक की सबसे बड़ी खूबी इसका इन-लाइन ट्रिपल इंजन है, जिसकी आवाज और परफॉर्मेंस दोनों लाजवाब हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब 10 लाख रुपये से कुछ ज्यादा है। यह बाइक दो वर्जन में आती है - R और RS. R वर्जन 118 bhp की पावर देता है, जबकि RS 128 bhp की पावर जेनरेट करता है। दोनों ही वर्जन में एडवांस इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स हैं जो राइड को सेफ और एंगेजिंग बनाते हैं।
यह भी पढ़ें - Rare Earth Exports: चीन ने रेयर अर्थ निर्यात पर लगाई रोक, क्या भारत की ईवी योजनाओं पर लगेगा ब्रेक?
यह भी पढ़ें - Hyundai Verna: ह्यूंदै वर्ना को मिला नया वेरिएंट, जानें कीमत, फीचर्स और क्या है खास

2025 Kawasaki Z900
- फोटो : Kawasaki
Kawasaki Z900: कीमत में किफायती, परफॉर्मेंस में दमदार
Kawasaki Z900 (कावासाकी जेड900) भारत में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिलों में से एक है। और इसका सबसे बड़ा कारण है इसकी कीमत। 2025 वर्जन की एक्स-शोरूम कीमत करीब साढ़े 9 लाख रुपये है, जो इस लिस्ट की सबसे सस्ती बाइक है। यही नहीं, इसमें चार सिलेंडर वाला इन-लाइन इंजन मिलता है, जो 122 bhp की पावर जेनरेट करता है। नए अपडेट के साथ इसमें कॉर्नरिंग ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और बाय-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड मिलते हैं। जो इसे एक ऑलराउंड पैकेज बनाते हैं।
यह भी पढ़ें - 2025 Yezdi Adventure: नई 2025 येजदी एडवेंचर मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च, जानें कीमत और क्या है नया
Kawasaki Z900 (कावासाकी जेड900) भारत में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिलों में से एक है। और इसका सबसे बड़ा कारण है इसकी कीमत। 2025 वर्जन की एक्स-शोरूम कीमत करीब साढ़े 9 लाख रुपये है, जो इस लिस्ट की सबसे सस्ती बाइक है। यही नहीं, इसमें चार सिलेंडर वाला इन-लाइन इंजन मिलता है, जो 122 bhp की पावर जेनरेट करता है। नए अपडेट के साथ इसमें कॉर्नरिंग ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और बाय-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड मिलते हैं। जो इसे एक ऑलराउंड पैकेज बनाते हैं।
यह भी पढ़ें - 2025 Yezdi Adventure: नई 2025 येजदी एडवेंचर मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च, जानें कीमत और क्या है नया