सब्सक्राइब करें

Mahakumbh 2025: कौन हैं महाकुंभ मेले में चर्चा का विषय बने तीन फीट के छोटू बाबा, 32 साल से नहीं किया स्नान

फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: धर्मेंद्र सिंह Updated Sat, 04 Jan 2025 06:23 PM IST
सार

Mahakumbh 2025: श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र बने छोटू की लंबाई सिर्फ 3 फीट 8 इंच है। बाबा ने 32 साल से नहीं नहाने का दावा किया है। उनका यह दावा भी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। अबी महाकुंभ मेले के दौरान यहीं रहने वाले हैं।

विज्ञापन
Mahakumbh 2025 gangapuri maharaj  chhotu baba no bath for 32 years Mahakumbh Mela News
कौन हैं महाकुंभ मेले में चर्चा का विषय बने तीन फीट के छोटू बाबा - फोटो : ANI

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ मेला 2025 की शुरुआत होगी, जो 26 फरवरी तक चलेगा। इससे पहले महाकुंभ मेला में साधु-संतों की आने की शुरुआत हो चुकी है। इस मेले में नागा साधु सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र होते हैं। हालांकि, इस दौरान कई ऐसे साधु भी पहुंचते हैं, जो अपने अनोख अंदाज की वजह से आकर्षण का केंद्र बन जाते हैं। महाकुंभ में असम के कामाख्या पीठ से आए 57 वर्षीय गंगापुरी महाराज भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गए हैं। गंगापुरी महाराज को छोटू बाबा भी कहा जाता है। 



सिर्फ तीन फीट आठ इंच के हैं छोटू बाबा 

श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र बने छोटू की लंबाई सिर्फ 3 फीट 8 इंच है। बाबा ने 32 साल से नहीं नहाने का दावा किया है। उनका यह दावा भी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। अबी महाकुंभ मेले के दौरान यहीं रहने वाले हैं। गंगा, यमुना और सरस्वती नदीं के संगम किनारे छोटू बाबा ने भी अपना कैंप लगाया है।

32 साल से नहीं नहाने के पीछे की वजह 

यहां आने वाले श्रद्धालु उनसे मिलते हैं और बातचीत करते हैं। वह लोगों को आशीर्वाद भी देते हैं। छोटू बाबा का अलग अंदाज मेले में लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। उन्होंने अपने बारे में कई दिलचस्प बाते बताई हैं। उन्होंने 32 साल से नहीं नहाने की पीछे का कारण भी बताया है। गंगापुरी महाराज ने मैंने 32 साल से स्नान नहीं किया है, क्योंकि मेरी एक इच्छा अभी तक पूरी नहीं हुई है। मैं गंगा में स्नान नहीं करूंगा। हालांकि, उन्होंने महाकुंभ मेले में शामिल होने पर कहा कि मुझे यहां आकर खुशी है। आप सभी यहां हैं, यह देखकर भी मैं खुश हूं। 

Viral Video: शराब के नशे में बिजली की नंगी तारों पर जाकर लेट गया शख्स, फिर जो हुआ देखकर नहीं होगा भरोसा

गंगापुरी महाराज अपने गुप्त संकल्प को सार्वजनिक नहीं करना चाहते। उन्होंने कहा कि जब उनका संकल्प पूरा हो जाएगा, तो वह सबसे पहले क्षिप्रा नदी में डुबकी लगाएंगे। उनका मानना है कि बाहरी स्वच्छता से आंतरिक शुद्धता अधिक जरूरी है।

Zara Hatke: ये हैं दुनिया के सबसे खतरनाक हवाई अड्डे, यहां हमेशा बना रहता है प्लेन क्रैश होने का खतरा

Trending: श्मशान घाट पर शख्स ने चिते की राख पर सेकी रोटी, वीडियो देख घूम जाएगा दिमाग

प्रयागराज महाकुंभ में पहले बार आए

प्रयागराज महाकुंभ में गंगापुरी महाराज पहली बार आए हैं। गंगापुरी महाराज जूना अखाड़े के नागा संत हैं। वह असम की कामाख्या पीठ से जुड़े  हैं। उनकी लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि सड़क पर निकलते ही लोग उनके साथ फोटो खींचने और सेल्फी लेने की कोशिश करते हैं। इसके कारण वह शिविर में छिपकर या गंगा के तट पर एकांत में साधना करते हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Bizarre News in Hindi related to Weird News - Bizarre, Strange Stories, Odd and funny stories in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Bizarre and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed